रघुनाथपुर लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रखंड के पांच हाई स्कूल और इंटर कॉलेज में अर्द्धसैनिक बलों को हटाया जाएगा इस संबंध में बताया गया कि जहां से सभी मतदान तारीख की पूर्व संध्या में मतदान केंद्र पर भेज दिया जाएगा इस संबंध में बताया गया कि गोवा कुआं इंटर कॉलेज आदमपुर जम हाई स्कूल का इंटर कॉलेज आदमपुर स्थान माध्यमिक विद्यालय कौशल और हाई स्कूल इंटर कॉलेज आदमपुर में बलों को ठहराया जाएगा .

सीवान जिले के मैरवा में इस बार मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं का दबदबा कायम रहा है। जो ग्रामीण क्षेत्रो में रहकर मैट्रिक परीक्षा में बेहतर परिणाम लाकर मैरवा सहित ज़िला का मान बढ़ाया है। मैरवा के सेवतापुर गांव के अजीत यादव की पुत्री अंशु कुमारी को 461 अंक तो मोतिछापर मुहल्ले के रवि कुमार राम के पुत्र सागर कुमार राम को 446 अंक और नागेंद्र सिंह की पुत्री ज्योति कुमारी को 443 अंक मिला है। दोनो आरके गर्ल्स हाई स्कुल की छात्रा है। तो टाउन उच्च विद्यालय के छात्र परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले छात्र और छात्राये मेधावी थे। और इन छात्राओं में कुछ कर दिखाने का जज्बा शुरू से ही दिखाई दे रहा था। छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक अनुज उपाध्याय के साथ अपने माता पिता को दिया है। वही सागर कुमार राम के भाई ऋतुराज आनंद भी इसबार इंटर की परीक्षा में स्कूल टॉपर था। दोनो भाइयों को सफलता मिलने पर मुहल्ले में खुशी की लहर है। सागर ने कहा कि आगे की परीक्षा में बेहतर करने के साथ देश की सेवा करेंगे।

बनो नई सोच ,बुनो हिंसा मुक्त रिश्ते की आज की कड़ी में हम सुनेंगे महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और हिंसा के बारे में।

सिसवन सीवान। सिसवन प्रखंड के माधोपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षक पर ग्रामीणों द्वारा अनियमितता का आरोप लगाते हुए स्कूल में हंगामा शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप था कि स्कूल के शिक्षक न समय पर आते हैं न सही ढंग से बच्चों पढ़ते हैं।स्कूल में बच्चों को खाने वाला मध्यान भोजन भी नियमित नहीं बनता है। इस संबंध में ग्रामीण पूर्व मुखिया गुप्तेश्वर प्रसाद, मुखिया पति धर्मनाथ शाह, शिवनारायण शाह तथा स्कूल की सचिव नीलम देवी सहित दर्जनों लोगों स्कूल में पहुंचकर शिक्षकों के इस रवैया पर नाराजगी जताई।सचिव नीलम देवी ने आरोप लगाया कि स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह द्वारा सादे चेक पर साइन कर लिया जाता है और उन्हें बताया भी नहीं जाता चेक से निकासी की गई राशि किस मद में खर्च किया जा रहा है। वही सिसवन प्रखंड के सोशल मीडिया ग्रुप में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें मध्यान भोजन न बनने की बातें भी कहीं जा रही है। इस संबंध में जब प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह व सहायक शिक्षक संदीप कुमार तिवारी से सवाल किया गया तो उन्होंने सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए निराधार बताया। सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में है तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन देने को लेकर कहा गया है।

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में आज बिहार दिवस को लेकर दुल्हन की तरह स्कूलों को सजाया गया जहां बिहार दिवस को लेकर आज सुबह में प्रभात फेरी निकाली गई तो वहीं आज शाम को दुल्हन के तरह स्कूलों को सजाकर दीप प्रज्वलित की गई

सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में आज बिहार दिवस मनाया जा रहा है बिहार दिवस को लेकर जहां सुबह में प्रभात फिर भी निकल गई तो वहीं आज शाम को स्कूलों को सजाकर उसमें दीप प्रज्वलित की गई स्कूलों को जहां दुल्हन के तरह सजाया गया है

लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार दिवस पर मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन समेत कई सरकारी स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। वहीं जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में बिहार दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को सुबह- सुबह मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसकी जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई थी। साथ ही यह निर्देश दिया गया कि रैली के दौरान ऐसा कोई नारा, बैनर इत्यादि का प्रयोग नहीं करेंगे जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो।

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में आज बिहार दिवस मनाया गया छोड़ दो इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में आज बिहार दिवस के अवसर पर प्रभात पर भी निकल गई है वही इस कार्यक्रम में शिक्षक एवं शिक्षाएं उपस्थित रहे

मैरवा: मैरवा के दरौली मोड़ के समीप स्तिथ पीटीइसी खेल के मैदान में तरंग कला और खेल उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे मैरवा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 8 वी के 20 स्कुलो से लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्घटान पीटीईसी के प्रचार्य सतेंद्र बहादुर सिंह और शिक्षक फुलेना यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया है। प्रचार्य सतेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि खेल और कला से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। इस प्रतियोगिता में कला के प्रोग्राम में रंगोली, चित्रकला, पेंटिंग, मूर्तिकला, गाना, इंडिविजुवल डांस और खेल में कबड्डी, बॉलीबॉल समेत अन्य खेलों में छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया। सभी प्रतियोगिता में प्रथम, दूसरा और तीसरा स्थान लाने वाले छात्रो को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: बिहार शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के . के . पाठक सिवन पहुंचे । उनके आने की खबर जिले के सभी स्कूल शिक्षकों को मिली है ।