सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के दरमियान एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान भागर गांव निवास टुनटुन राम के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उन्हें निजी डॉक्टर के अस्पताल में दिखाया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई।

सिसवन ( सीवान) सिसवन थाना क्षेत्र के किशुन वारी गांव मे आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक अधेड़ घायल हो गया. परिजनों ने अधेड़ को उपचार के लिए सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार किया गया. घायल की पहचान किशुनबारी निवासी सुरेंद्र राय के रूप मे हुइ है. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है .

बिहार राज्य के सिवान जिला से सचिदानंद मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथू निवासी राज कुमार यादव के पत्नी मीना देवी ने स्थानीय थाने में पांच महिला सहित एक दर्जन लोगों पर गाली-गलौज व दुर्व्यवहार करने का प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि हमारे पड़ोसी सूरज यादव, सुरेन्द्र यादव, रिंकी देवी, पूजा कुमारी, खुशबू कुमारी, सरोज देवी व बुलेट यादव सभी साकिन तेलकथू तथा गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के लाइन बाजार संग्रामपुर के रहने वाले मदन यादव, सुनील यादव, सुनैना देवी, धीरज यादव व पवन यादव ने बीते 15 अप्रैल की शाम करीब 6 बजे सभी ने मिलकर मेरे साथ जोर जबरदस्ती करते हुए कपड़ा भी फाड़ दिया। साथ ही मेरे गले से सोने की चेन, कान के बाली, पायल छीन लिया। वही जाते वक्त सभी ने बोला कि तुम्हारा पति मेरा बाईक तोड़ा है। इसलिए हमलोग इस गहना से बाईक बनवाएंगे और तुमको बेइज्जत करेंगे। वही मेरे साथ हो रहे दुर्व्यवहार को देख मुझे बचाने के लिए मेरी सास आई तो उपरोक्त सभी ने मारपीट कर घायल कर दिया। वही जान मारने की धमकी भी दी। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। वही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

बिहार राज्य के सीवान जिले से सच्चिदानंद पाण्डेय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि रघुनाथपुर पुलिस स्टेशन ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लड़की के अपहरण के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा में न्योता करने आए व्यक्ति की बाइक चोरी के घटना अज्ञात चोरों द्वारा दी गई है। इस मामले में उसरी बुजुर्ग निवासी व बाइक मलिक मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने एम एच नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बीते 26 अप्रैल की रात करीब साढ़े 9 बजे हसनपुरा चट्टी स्थित बम प्रसाद के लड़की की शादी के मौके पर न्योता करने के लिए अपनी बाइक से गया था। जहां अपनी स्प्लेंडर आई स्मार्ट बीआर 29 यू 6848 नम्बर की बाइक बम प्रसाद के घर के पास लगाकर न्योता करने चला गया। जब मैं न्योता करके वापस अपनी बाइक के पास आया तो देखा कि हमारी बाइक नहीं है। आसपास सहित अपने सगे संबंधियों में काफी खोजबीन किया। लेकिन बाइक की पता नहीं चल पाया। बाइक चोरी के बाद किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका जताते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। वही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

हसनपुरा प्रखंड एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथू पंचायत के बड़का टड़ीला गांव में बारात में आए आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर मारपीट मामले में 6 लोगों के खिलाफ एम एच नगर थाने में आवेदन दिया है। यह आवेदन उक्त गांव निवासी हरदेव साह के 50 वर्षीय पुत्र गौतम साह द्वारा गांव के आधा दर्जन लोगों यथा केश्वर यादव, अनिल यादव, सुधीर यादव, द्वारिका यादव, भुनेश्वर यादव व संदीप यादव के विरुद्ध आवेदन दिया है। पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया है कि मेरी लड़की की शादी बीते 26 अप्रैल को था। जहां हमारे घर पर लड़का पक्ष द्वारा बारात लेकर आए थे। जहां सभी बारातियों को खाने-पीने से लेकर रहने तक का व्यवस्था किया गया था। वही बारात के दौरान लड़के पक्ष द्वारा आर्केस्ट्रा पार्टी भी लाया गया था। सभी बाराती अपना जलमासा में अपना आर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे थे। इसी बीच उपरोक्त सभी ने बारात में आए हुए आर्केस्ट्रा पार्टी से गंदा गाना का फरमाइसी करने लगे। साथ ही लड़कियों के साथ तीन बजे रात में गलत व्यवहार करने लगे। यह देख मैंने कहा कि यह सब गलत है। हम सभी गांव के लोगों का इज्जत जा रहा है। इतने में उपरोक्त सभी ने मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। साथ ही गले से सोने का चेन व पैकेट में रखे करीब 70 हजार रुपए छीन चलते बना। वही जाते वक्त जान मारने की धमकी भी दी। इस घटना से मैं और मेरा पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है। कभी भी मेरे साथ कोई अनहोनी हो सकती है। इस मामले थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त है। पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच कर रही है।

हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी में निजी जमीन में बन रहे मकान के नींव में मिट्टी डालने के दौरान एक महिला ने उक्त पंचायत लहेजी के मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव भतीजा छोटू यादव व गोरख यादव पर कई गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़िता व लहेजी निवासी राजेंद्र यादव की 25 वर्षीय पत्नी गुलावती देवी ने स्थानीय थाने में जान मारने की धमकी, मारपीट, गाली गलौज, कपड़े फाड़ने, कानबाली व मंगलसूत्र छिनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि मैं बीते 24 अप्रैल को सुबह 8 बजे अपने निजी कास्तकारी जमीन में मकान बनाने के लिए नींव में मिट्टी डालवा रही थी। तभी जयप्रकाश यादव, छोटू यादव ने आकर गलत नियत से साड़ी फाड़ते हुए बदसलूकी की। विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए मूंह दाब कर ढ़केलते हुए कमरे में ले गए और जबर्दस्ती करने करने लगे। विरोध करने पर लोहे के रड से मारपीट कर घायल कर दिए। वही इस मामले में मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश यादव ने कहा कि महिला द्वारा लगाया गया आरोप गलत व बेबुनियाद है। मेरी छवि खराब करने की साजिश है। प्रशासन इसे गंभीरता से जांच करें। वहीं इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

सिसवन प्रखंड क्षेत्र के बघौना चंवर में बुधवार की खेतों में लगे गेहूं की फसल मे आग लग गई. देखते ही देखते आग से करीब 3 बीघा से अधिक क्षेत्र में लगे गेहूं के फसल जलकर राख हो गए.आग लगने की सूचना जैसे ही किसानों को मिली. किसान दौड़ते हुए खेत पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का कोशिश करने लगे लोग जक तक आग पर काबू पाते तबतक करीब तीन बिघा गेहूं की फसल राख हो चुका था.

हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना के रजनपुरा में भूमि विवाद को लेकर मारपीट के दौरान दो लोग घायल हो गए। घायलों रजनपुरा निवासी मंशी यादव तथा उनका पुत्र सामिल हैं। घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उन लोगों के मरहम पट्टी की गई ।

हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी में हत्या करने की नियत से चार बादमाशों को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि कुछ अज्ञात भागने में सफल रहे। वही इस मामले में लहेजी निवासी श्रीभगवान यादव के पुत्र सतीश कुमार यादव ने एम एम नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि 23 अप्रैल की सुबह 10 बजे अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था। तभी राहुल कुमार सिंह, अनूप कुमार सिंह, अमन कुमार सिंह तथा आदर्श कुमार सिंह सभी इसी थाने के डीबी निवासी मेरी हत्या करने की नीयत से लोहे के लोडेड पिस्तौल मेरे ऊपर तान दिया, और गाली गलौज करने लगे। जब विरोध किया तो उक्त सभी ने मुझे पकड़ लिया और मारने-पीटने लगे। तभी हो-हल्ला सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। वही मौके से लोगों ने एक पिस्तौल को छीन लिया। उसके बाद सभी को पड़कर स्थानीय पुलिस और सूचना दिया। तभी इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने दल बल के साथ चारों को अपने कब्जे में लेकर और दो जिंदा कारतूस के साथ लोडेड पिस्तौल को जब्त कर थाने लाई। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी लोग मेरी हत्या करने की नीयत से मेरे दरवाजे पर आए हुए थे। इस मामले में थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि दो जिंदा कारतूस सहित नाइन एमएम का एक पिस्टल बरामद किया गया है। साथ ही पीड़ित के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।