हसनपुरा सिवान।हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी में निजी जमीन में बन रहे मकान के नींव में मिट्टी डालने के दौरान एक महिला ने उक्त पंचायत लहेजी के मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव भतीजा छोटू यादव व गोरख यादव पर कई गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़िता व लहेजी निवासी राजेंद्र यादव की 25 वर्षीय पत्नी गुलावती देवी ने स्थानीय थाने में जान मारने की धमकी, मारपीट, गाली गलौज, कपड़े फाड़ने, कानबाली व मंगलसूत्र छिनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने दर्ज प्राथमिकी में बताई है कि मैं बीते 24 अप्रैल को सुबह 8 बजे अपने निजी कास्तकारी जमीन में मकान बनाने के लिए नींव में मिट्टी डालवा रही थी। तभी जयप्रकाश यादव, छोटू यादव ने आकर गलत नियत से साड़ी फाड़ते हुए बदसलूकी की। विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए मूंह दाब कर ढ़केलते हुए कमरे में ले गए और जबर्दस्ती करने करने लगे। विरोध करने पर लोहे के रड से मारपीट कर घायल कर दिए। वही इस मामले में मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश यादव ने कहा कि महिला द्वारा लगाया गया आरोप गलत व बेबुनियाद है। मेरी छवि खराब करने की साजिश है। प्रशासन इसे गंभीरता से जांच करें। वहीं इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।