हसनपुरा प्रखंड एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथू पंचायत के बड़का टड़ीला गांव में बारात में आए आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर मारपीट मामले में 6 लोगों के खिलाफ एम एच नगर थाने में आवेदन दिया है। यह आवेदन उक्त गांव निवासी हरदेव साह के 50 वर्षीय पुत्र गौतम साह द्वारा गांव के आधा दर्जन लोगों यथा केश्वर यादव, अनिल यादव, सुधीर यादव, द्वारिका यादव, भुनेश्वर यादव व संदीप यादव के विरुद्ध आवेदन दिया है। पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया है कि मेरी लड़की की शादी बीते 26 अप्रैल को था। जहां हमारे घर पर लड़का पक्ष द्वारा बारात लेकर आए थे। जहां सभी बारातियों को खाने-पीने से लेकर रहने तक का व्यवस्था किया गया था। वही बारात के दौरान लड़के पक्ष द्वारा आर्केस्ट्रा पार्टी भी लाया गया था। सभी बाराती अपना जलमासा में अपना आर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे थे। इसी बीच उपरोक्त सभी ने बारात में आए हुए आर्केस्ट्रा पार्टी से गंदा गाना का फरमाइसी करने लगे। साथ ही लड़कियों के साथ तीन बजे रात में गलत व्यवहार करने लगे। यह देख मैंने कहा कि यह सब गलत है। हम सभी गांव के लोगों का इज्जत जा रहा है। इतने में उपरोक्त सभी ने मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। साथ ही गले से सोने का चेन व पैकेट में रखे करीब 70 हजार रुपए छीन चलते बना। वही जाते वक्त जान मारने की धमकी भी दी। इस घटना से मैं और मेरा पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है। कभी भी मेरे साथ कोई अनहोनी हो सकती है। इस मामले थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त है। पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच कर रही है।