नए साल के शुरू होते ही लोगों में उमंग भरने को पतंगों का त्यौहार आज मनाया जा रहा है। जी हाँ साथियों , भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है पतंगों का त्यौहार यानि मकर संक्रांति का पर्व । विभिन्न परम्पराओं और मान्यता के अनुसार अलग अलग जगहों में यह त्यौहार मनाने का तरीका अनोखा है।मकर संक्रांति का त्यौहार विभिन्न संस्कृति के महत्व को दर्शाता है। साथियों ,हर एक त्यौहार लोगों को करीब लाता है और आपसी प्रेम बढ़ाता है। इस त्यौहार आप सभी एक दूसरे के जीवन में गुड़ की तरह मिठास भरे और एक दूसरे की खुशियों का कारण बने। इस पावन अवसर पर आप सभी श्रोताओं को मोबाइल वाणी परिवार की ओर से मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सिवान जिला के आन्दर प्रखण्ड के ग्राम खेढ़ाय हाता टोला में 7,45,600 सात लाख पैंतीस हजार छ: सौ रुपए की लागत से बना छठ घाट का उदघाटन किया गया. छठ घाट का जिला पार्षद श्रीमती मंजू देवी ने फिता काट कर छठ घाट का उद्घाटन करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है घाट बनने से अब लोगो को सुविधा होगी।वही माले नेता पुर्व जिलापार्षद योगेन्द्र यादव ने कहा कि क्षेत्र संख्या -10 के सर्वांगीण विकास हमलोगों का लक्ष्य है. मौके पर पुर्व मुखिया उधव यादव , कमलेश गोंड , गंगासागर राम,चूमन ठाकुर, बिरेस राम, अक्षयलाल यादव,सुनिल पासवान, राम नगीना यादव, प्रहलाद यादव, धरि लाल यादव, सुनील यादव, नथुनिया यादव, रामाशंकर राम, शिव प्रसाद राम, चंदा देवी, कौलेशिया देवी, तेतरी देवी,देवनाथ पटेल, सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए.

आंदर प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत असांव के पुराना पोखरा पर भव्य तरीके से छठ के पुजा के अवसर पर प्रखण्ड प्रमुख राधा देवी के सौजन्य से सोमवार को नया छठ घाट का निर्माण कार्य का उद्‌घाटन किया गया. इस कार्यक्रम मे सैकडो लोग सामील थे. प्रमुख प्रतीनीधी - पवन कुमार यादव ने बताया कि 8,20000 की लागत से छठ प घाट का निर्माण कराया गया है. छठ घाट के निर्माण से असांव पंचायत के छठ व्रतियो को सूर्य को अर्घ देने में काफी सहूलियत होगी. उन्होंने बताया कि असांव पुराना पोखरा पर पूरब साइड में छठ घाट का निर्माण कराया गया है. यहा हजारों की संख्या में छठ पूजा करने पहुंचते हैं ऐसे में पूरब दिशा में छठ घाट नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. मौके पर उप सरपंच बैजनाथ यादव, वार्ड सदस्य बशिष्ट यादव, बबन यादव, धनंजय यादव, प्रभु यादव, बलीराम यादव, रामअशीष यादव सहीत सैकडो की संख्या में लोग उपस्थीत रहे. वही बता दे कि छठ घाट बनने से छठ व्रती बहुत ही खुश हो इस मौके पर लोगों में खुभ देखने को मिला एवं सभी लोग अपने प्रमुख की प्रसंशा थीम है

मैरवा: जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के विजयीपुर में विधायक अमरजीत कुशवाहा के जनता दरबार मे भूमि विवाद, कब्रिस्तानों का घेराबंदी, मदरसा की बाउंड्री, सुरक्षा गार्ड के बहाली में धांधली समेत दर्जनों मामले सामने आये थे। विधायक ने एक एक करके सभी फरियादी की बात सुनते हुए इस संबंध में लिखित आवेदन लिया। कबीरपुर गांव से पहुंचे मो0 मोहिउद्दीन और असगर अली के साथ पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक प्रजापति ने कहा कि मदरसा इस्लामिया में बाउंड्री नही होने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। गांव यूपी से सटे होने के कारण आये दिन मदरसा के ग्राउंड में असमाजिक तत्व शराब की बोतलो को फेक देते है। जिससे पठन पाठन कराने में शिक्षको को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को सुनते हुए विधायक अमरजीत कुशवाहा ने अपने फंड से मदरसा में बाउंड्री जल्द से जल्द कराने तथा कब्रिस्तान में घेराबंदी को लेकर डीएम से बात करने का आश्वाशन दिया। तितरा गांव के एक युवक ने सुरक्षा गार्ड में बहाली में धांधली करने का शिकायत किया है। सभी मामले को जल्द से जल्द निष्पादन कराने को कहा है। आपको बता दे कि विधायक के जनता दरबार को जीरादेई विधानसभा क्षेत्रों के ग्रामीण खूब सराहना कर रहे है। क्योंकि यहां पहुंचने वाले सभी फरियादी की समस्या का समाधान होने लगा है। जिसको लेकर जनता दरबार मे ग्रामीणों की भीड़ उमड़ने लगीं है।

मैरवा नगर पंचायत में चल रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन दरौली मोड़ के पीटीइसी कॉलेज के खेल के मैदान में आयोजित किया गया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ी हुई थी। मैच के शुरुवाती दौड़ में कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर और स्वच्छता पदाधिकारी नवनीत कुमार ने मैरवा और गुठनी के महिला खिलाड़ियों सहित लोगो को स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा है की स्वच्छ देश ही स्वस्थ समाज की परिकल्पना कर सकता है। फुटबाल मैच मैरवा के एकलब्य फुटबाल टीम और गुठनी के खुदिरामबोस टीम के बीच खेला गया। 90 मिनट के इस खेल में मैरवा की टीम ने 5 -0 से मैच जीत दर्ज कर लिया। मैरवा टीम के कप्तान आरती कुमारी को सर्वधिक 3 गोल मारने पर मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बेस्ट प्लेयर का आवर्ड एंजल यादव तथा बेस्ट गोलकीपर का आवर्ड गुठनी के खिलाड़ी को दिया गया। मौके पर डॉ0 आरएन ओझा, रामचंद्र प्रसाद, महेशचंद्र जायसवाल, प्रदीप अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर, स्वच्छता पदाधिकारी नवनीत कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि अभिमन्यु कुमार उर्फ सोनू गुप्ता, उप चेयरमैन प्रतिनिधि जाहिर अहमद, कैसर ईमाम उर्फ भोला जी, अशोक राम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि धनंजय कुमार, वार्ड पार्षद सूरज कुमार, चंदन राज, सुभम जयसवाल, शहनवाज इमाम, उपेंद्र कुमार सिंह, विशाल सिंह, वार्ड पार्षद हरेराम साह समेत अन्य नगर पंचायत के कर्मी मौजूद थे।

सिवान: मैरवा के बड़गांव पंचायत के बैकुंठाछापर गांव के वार्ड 13 में बिना सड़क निर्माण कराये राशि का गबन मामले में ग्रामीण महताब आलम ने डीएम से शिकायत करते हुए आवेदन दिया है। जिसके बाद डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रशिक्षु आईएस नेहा कुमारी और अपर समाहर्ता रेयाज अहमद को जांच करने का निर्देश दिया। जहां दोनो अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण में आरोप सही पाया गया। वही जांच रिपोर्ट को डीएम को सौंप दिया गया। डीएम ने सड़क निर्माण में हुए गबन के पैसों को लौटाने का निर्देश दिया है।

संतान की दीर्घायु के लिए दरौली सरयू नदी के पंच मंदिरा घाट पर हजारों की संख्या में महिलाओं ने उपवास रह जीवित्पुत्रिका का व्रत पर स्नान किया. वहीं व्रत के माैके पर महिलाओं ने स्नान कर पूजा अर्चना किया. जिसके बाद कथा का श्रवण किया गया. दरौली के पच मन्दिरा घाट, शिवाला घाट, अमरपुर, नरौली में सरयू नदी में महिलाओं ने स्नान कर पूजा पाठ की. प्रखंड क्षेत्र में पुत्र के लंबी उम्र के लिए मनाया जानेवाला जीउतीया पर्व श्रद्घा के साथ सम्पन्न हो गया. संतान की लंबी आयु के लिए किया जाने वाला जीवित्पुत्रिका या जिउतिया पर्व माताएं ने हर्षोंल्लास के साथ मनाया. माताएं निर्जला व्रत रखी। आश्विन माह कृष्ण पक्ष की सप्तमी से नवमी तिथि तक जिउतिया पर्व मनाया जाता है. इस तीन दिवसीय व्रत नहाय-खाय के साथ शुरुआत हुई. बुधवार को माताएं खर जितिया यानी निर्जला व्रत रखेंगी. वहीं तीसरे दिन गुरुवार को सुबह पारण के साथ यह पर्व संपन्न किया जाएगा.

सिवान जिले के मैरवा थाना के मनमानी के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने जन आक्रोश मार्च निकाला है। इस दौरान बभनौली गांव के सैकड़ो महिलाओ ने पुलिस के मनमानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया है। आक्रोशित महिलाओ ने बभनौली के गोपाल कुशवाहा, देवानंद कुशवाहा, नितेश कुशवाहा पर हमला करने वाले अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रही थी। उन्होंने कहा कि हमला करने वाले दोषियों को पुलिसिया संरक्षण देना बंद करो। भाकपा माले नेताओ ने पुलिस पर पीड़ितों का आवेदन फेक देंना, जबरन आवेदन को बदलवाना, दोषियों को संरक्षण देना सहित कई आरोप लगाये है। यह मार्च बभनौली से चकिया पुल, शिवपुर नहर पुल, मझौली चौक, थाना रोड़, स्टेशन रोड होते हुए प्रखंड परिसर में पहुंची। जहां विधायक अमरजीत कुशवाहा ने एसडीपीओ से मामले की जांच कर हमला करने वाले दोसियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग किया है। भाकपा माले के पूर्व जिला पार्षद उपेन्द्र साह ने कहा कि बभनौली में हुए घटना को लेकर पुलिस ने पीड़ित के आवेदन पर आजतक कोई कार्यवाई नही किया। उलटे में पीड़ितों का सिर फोड़ने और हाथ तोड़ने वाले लोगो का पुलिस आवेदन लेकर मुकदमा दर्ज कर लेती है। पुलिस को घटना की जानकारी देने के बाद उस दौरान कोई कार्यवाई नही किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि मैरवा थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा, इमलौली, बरासों, शेवतापुर सहित अन्य गांवों से पीड़ित फरियाद लेकर थाने में जाते है। तो उनको पहले डांट फटकार लगाया जाता है। पुलिस के इस रवैये को लेकर लोगो को थाना से विश्वाश खत्म होते हुए नजर आ रहा है। जिसको लेकर आज इंसाफ के लिए लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे है। वही इस जन आक्रोश मार्च में उपेन्द्र साह, इम्तियाज अंसारी, बीडीसी श्रीप्रकाश राम, सतेंद्र कुशवाहा उर्फ राजू मिस्त्री, पंचदेव कुशवाहा, लालबाबू साह, स्वामीनाथ भगत, ललन जी कुशवाहा, रोशन आरा, सिपाही भगत, हरेंद्र भगत, ललन चौहान, अलाऊद्दीन अंसारी, ताज अंसारी, धर्मेंद्र कुशवाहा सहित सैंकड़ों लोग शमिल थे।