सिवान: जीरादेई प्रखंड के गड़ार पंचायत के ग्राम गड़ार में बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने शुक्रवार को बिजली विभाग पर लगाए मनमानी का आरोप. बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. लोगों ने सड़क पर उतरकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंचे भाकपा-माले नेता मनोज बैठा और ग्रामीण इलियास अंसारी राकेश शर्मा दुर्गा प्रसाद , ग्रामीणों ने कहा कि जीरादेई जेई फोन नहीं उठाते हैं और यहां दो-दो दिन पर तार टूटता है और गांव के लोग पैसा चंदा वसूली कर बिजली का तार जुड़वाते हैं. और बिजली का तार नीचे लटका हुआ है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है और इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है.

मैरवा में जीविका कैडर और लेखपाल दीदियों ने 6 सूत्री मांगों को लेकर कार्य को बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन तक जाने का फैसला लिया है। सैकड़ो की संख्या में जीविका दीदियों ने प्रखंड परिसर में एकजुट होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हाय हाय का नारा लगाया। जीविका दीदियों ने सीवान सांसद विजयलक्ष्मी देवी के पति रमेश सिंह कुशवाहा को फोन कर सूचना देने के बाद नही आने पर नाराजगी जाहिर किया है। सूचना पर पहुंचे जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा और ऐपवा नेत्री सोहिला गुप्ता ने दीदियों की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि जीविका दीदियों ने सांसद और विधायक को जीरो से हीरो बनाने का कार्य करती है। लेकिन इनकी हक की मांगों को सुनने वाला कोई नही है। विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि दीदियों के द्वारा दिये गये मांग पत्र को विधानसभा में रखेंगे। इसके साथ ही कहा की जीविका के बीपीएम के द्वारा मोबाइक चेक किया जाता है। इस हरकत को हम बर्दाश्त नही करेंगे। सभी नागरिक को यह अधिकार है कि अपनी मांगों को लेकर सड़क पर आंदोलन कर सकता है। वही जीविका परियोजना पर जीविका दीदियों ने नारेबाजी करते हुए पहुंची। इस दौरान ऐपवा नेत्री सोहिला गुप्ता को देख कर जीविका के बीपीएम भड़क गये। जिसपर सोहिला गुप्ता ने कहा कि दीदियों की मांग जायज है। इनकी मांगो को हर हाल में पूरा करना होगा। 6 सूत्री मांगों में सभी कैडर का मानदेय 25 हजार किया जाये, जीविका दीदियों को पहचान पत्र और मेडिकल बीमा किया जाये। सभी को लैपटॉप और टैबलेट दिया जाये, मीटिंग में बुलाने के दैरान टिये और डीये दिया जाये सहित अन्य मांग शमील है।

सिवान : मैरवा में सैरात के जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाने वालो की अब खैर नही है। इसके लिए अंचलाधिकारी कार्यालय से सूची बनना शुरू हो गया है। सूत्रों की माने तो नगर के नई बाजार में सैरात के जमीन पर सबसे ज्यादा मकान बनाकर अवैध कब्जा करने की बात सामने आ रही है। वैसे मकान मालिकों को निर्देश दिया जाता है की जल्द से जल्द भूमि को खाली कर दें। वरना बिहार सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 के तहत कानूनी कार्यवाई करते हुए अवैध कब्जा से मुक्त कराया जायेगा।

दरौली प्रखंड अंतर्गत दोन पंचायत के वार्ड संख्या 03 में रजाती देवी पती- मंजेश भगत के घर गैस सिलेंडर के लिक होने से घर में आग लग गई. घर के साथ साथ आस पास के घरों में भी अफरातफरी मच गई. घर में चावल, कंबल गद्दा जलकर राख हो गया. बालू मिट्टी की कि मदद से सिलेंडर चुल्हा में गली आग पर समय से काबू पा लिया गया. वहीं मौके पर पहुंचे - वार्ड सदस्य अली अहमद (बहारन) मृत्युंजय कुमार कुशवाहा एवं अपने टिम के सहयोगी के साथ पड़ोसी के मदद से घर में फंसे - 5 बच्चों एवं 2 औरत‌ - एक अंधी औरत को सुरक्षित घर से बाहर निकाला गया. कुछ बच्चों को स्थानीय हॉस्पिटल में ले जाकर इलाज कराया गया.

सिवान शहर के कचहरी ढाला के पास एक विशाल पेड़ गिरने से सीवान-मैरवा रोड पर गाड़ियों का आवागमन बंद हो गया है. वहीं लोगों से अपील किया जा रहा है कि इस तरफ यात्रा करने वाले लोग अन्य सड़क का उपयोग करे. ज्ञात हो कि सिवान जिले में सोमवार की रात से ही लगातार बारिश हो रही है. जगह-जगह सड़क पर जल जमाव की स्थिति बन गई है. इसी बीच मुख्य सड़क पर पेड़ गिर जाने से आवागमन में लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के दरमियान एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान भागर गांव निवास टुनटुन राम के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उन्हें निजी डॉक्टर के अस्पताल में दिखाया गया जहां पर उनकी मरहम पट्टी की गई।

सिसवन ( सीवान) सिसवन थाना क्षेत्र के किशुन वारी गांव मे आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक अधेड़ घायल हो गया. परिजनों ने अधेड़ को उपचार के लिए सिसवन के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार किया गया. घायल की पहचान किशुनबारी निवासी सुरेंद्र राय के रूप मे हुइ है. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है .

हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा में न्योता करने आए व्यक्ति की बाइक चोरी के घटना अज्ञात चोरों द्वारा दी गई है। इस मामले में उसरी बुजुर्ग निवासी व बाइक मलिक मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने एम एच नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बीते 26 अप्रैल की रात करीब साढ़े 9 बजे हसनपुरा चट्टी स्थित बम प्रसाद के लड़की की शादी के मौके पर न्योता करने के लिए अपनी बाइक से गया था। जहां अपनी स्प्लेंडर आई स्मार्ट बीआर 29 यू 6848 नम्बर की बाइक बम प्रसाद के घर के पास लगाकर न्योता करने चला गया। जब मैं न्योता करके वापस अपनी बाइक के पास आया तो देखा कि हमारी बाइक नहीं है। आसपास सहित अपने सगे संबंधियों में काफी खोजबीन किया। लेकिन बाइक की पता नहीं चल पाया। बाइक चोरी के बाद किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका जताते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। वही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

हसनपुरा प्रखंड एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथू पंचायत के बड़का टड़ीला गांव में बारात में आए आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर मारपीट मामले में 6 लोगों के खिलाफ एम एच नगर थाने में आवेदन दिया है। यह आवेदन उक्त गांव निवासी हरदेव साह के 50 वर्षीय पुत्र गौतम साह द्वारा गांव के आधा दर्जन लोगों यथा केश्वर यादव, अनिल यादव, सुधीर यादव, द्वारिका यादव, भुनेश्वर यादव व संदीप यादव के विरुद्ध आवेदन दिया है। पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया है कि मेरी लड़की की शादी बीते 26 अप्रैल को था। जहां हमारे घर पर लड़का पक्ष द्वारा बारात लेकर आए थे। जहां सभी बारातियों को खाने-पीने से लेकर रहने तक का व्यवस्था किया गया था। वही बारात के दौरान लड़के पक्ष द्वारा आर्केस्ट्रा पार्टी भी लाया गया था। सभी बाराती अपना जलमासा में अपना आर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे थे। इसी बीच उपरोक्त सभी ने बारात में आए हुए आर्केस्ट्रा पार्टी से गंदा गाना का फरमाइसी करने लगे। साथ ही लड़कियों के साथ तीन बजे रात में गलत व्यवहार करने लगे। यह देख मैंने कहा कि यह सब गलत है। हम सभी गांव के लोगों का इज्जत जा रहा है। इतने में उपरोक्त सभी ने मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। साथ ही गले से सोने का चेन व पैकेट में रखे करीब 70 हजार रुपए छीन चलते बना। वही जाते वक्त जान मारने की धमकी भी दी। इस घटना से मैं और मेरा पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ है। कभी भी मेरे साथ कोई अनहोनी हो सकती है। इस मामले थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त है। पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच कर रही है।

बिहार राज्य के सिवान जिला के चैनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में मुबारकपुर गांव निवासी पंकज महतो, चैनपुर निवासी विनोद प्रसाद, शागीर कुरैशी तथा बखरी के टोला निवासी धूप नाथ ठाकुर शामिल है।सभी को पुलिस ने मेडिकल जांच कराई जहां पर शराब पीने की पुष्टि हुई उसके बाद से सभी पर आगे की कार्रवाई करने के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।