सिसवन सीवान।सिसवन में लोकसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सिसवन बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार को सिसवन के अंबेडकर सभागार में बीएलओ के साथ बैठक की. इस दौरान बीएलओ को दिव्यांग मतदाता की सूची, 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता के साथ-साथ वैसे वोटर, जिनका मतदाता सूची में नाम दर्ज है, लेकिन वे मतदान में शामिल नहीं होंगे.उनकी पहचान करने का निर्देश दिया.वैसे मतदाताओं की सूची जमा करने का आदेश दिया गया जो मर चुके है.साथ ही,अपने बूथ क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने की बात कही गई. बैठक मे सीओ पंकज कुमार बीसिओ रेयाज अहमद सहित दर्जनों बीएलओ मौजूद रहें .

सिसवन (सीवान) सिसवन प्रखंड के मेहंदार में मंगलवार को विधान सभा स्तरीय एनडीए की बैठक आयोजित की गई.बैठक में भाजपा, जदयू, हम, लोजपा के नेताओ के अलावा बिहार सरकार के मंत्री शामिल हुए. इस दौरान नेताओं ने एक स्वर में फिर एक बार मोदी सरकार अबकी बार चार सौ पार का संकल्प लिया.साथ ही बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने समेत कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई.कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अपनी अपनी बाते रखी. कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने एनडीए प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा को भारी मतों से जीता कर सदन में भेजने की बात कही.वही बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा की एनडीए के प्रत्याशी को जब जनता वोट देगी तो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत होगा और इस देश में एक ईमानदार सरकार बनेगी.दूसरा किसी को वोट देगी तो उसका इतिहास ही भ्रष्टाचार का रहा है. उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुऐ कहा की पहले जो हत्या, लूट, डकैती सहित अन्य आपराधिक घटनाएं होती थीं उसे एनडीए सरकार ने खत्म किया.इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी विजयलक्ष्मी ,रमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ,दारौंदा के विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ,महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष पुनम तिवारी, मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी, डॉ अशोक भारती, शंकर गिरि,सतेन्द्र भारती,रमेश तिवारी आदि उपस्थित रहे.

बिहार राज्य के सिवान जिला से सचिदानंद मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि सिसवन प्रखंड के प्रखंड कार्यालय में सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार के अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सेक्टर पदाधिकारी की बैठक हुई।बैठक के दौरान बूथों पर मूलभूत सुविधाओं के विषय में जानकारी ली गई।वहीं चुनाव से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्देश भी बैठक के दौरान दिए गए।

सिसवन प्रखण्ड के मधवापुर में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल पूर्वी के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी व संचालन प्रखंड जदयू अध्यक्ष सत्येन्द्र भारती ने की ।इस मौके पर एनडीए के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने सीवान लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार करने व रिकार्ड मतों से जीत दिलवाने के लिए एकजुटता से कार्य करने पर बल दिया।वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने की बात कही। बैठक में। रवीश सिंह, संतोष तिवारी ,रघुनाथ राम, आभा सिंह ,पप्पू पटेल,बब्लू सिंह, शंकर जी गिरि ,अवधेश यादव ,राजकुमार माली कमलेश सिंह, कमेंद्र सिंह ,धर्मेंद्र साह विधायक कर्ण जीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ,रमेश सिंह कुशवाहा ,अजय सिंह संजय पांडेय,चन्द्रकेतु सिंह आदि ने अपने विचार रखें।

हसनपुरा सिवान। हसनपुरा स्थित एक मैरिज हॉल परिसर में गुरुवार को एनडीए गंठबंधन का प्रखंडस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रभूनाथ साह ने की। जबकि मंच का संचालन उमेश साह व विजय सिंह कुशवाहा ने संयुक्त रुप से की। वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य व कृषि मंत्री मंगल पांडे थे।

सिसवन सिवान।सिसवन प्रखंड मुख्यालय के अंबेडकर सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कोषांग पदाधिकारियों के साथ बीडीओ ने बैठक की। बैठक के दौरान बीडीओ ने कई निर्देश दिए।बीडीओ राजेश कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता को हर हाल में पालन किया जाय।उन्होंने कहा कि विभाग के कार्यों को निष्पादन करने के साथ- साथ चुनाव की तैयारी को लेकर मिले गाइडलाइंस को हर हाल में लागू करना है।

सिवान जिले के पचरुखी थाना परिसर में अध्यक्ष संजीत कुमार तथा सीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में ईद पर्व, चैती छठ पूजा एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजन किया गया.इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी महानुभवों से अनुरोध और सचेत किया गया कि उक्त पर्व मे किसी प्रकार का अशांति फैलाने की सूचना पर कठोर कार्रवाई किए जायेंगे. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि आपलोगो को केवल नजर बनाये रखना है. वहीं सीओ अमित कुमार ने कहा कि विशेष रूप से डीजे और नवयुवक संघ को समझाना है जो पर्व के उमंग मे उग्र नहीं हो शांति से अपनी अपनी पर्व होने में भागीदारी रखे. बैठक मे पूर्व मुखिया कबीर यादव, संतोष कुमार आडवाणी, परमानन्द महतो, महताब आलम सहित पुलिस बल एवं लोग मौजूद थे.

हसनपुरा नगर पंचायत हसनपुरा स्थित बहुजन एकता मंच इकाई हसनपुरा का एक बैठक आयोजित की गई। जहां इस बैठक में दर्जनों बहुजन समाज के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सदस्यों ने हर साल की भांति इस वर्ष भी संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाने पर चर्चा किया गया। वही सभी के सर्वसम्मति से आगामी 28 अप्रैल को जयंती मनाने पर और उसमें शामिल होने के लिए बल दिया गया। साथ ही उपस्थित सदस्यों के सर्वसम्मति से एक कमेटी का गठन किया गया। जहां अध्यक्ष त्रिलोकी राम, उपाध्यक्ष विजय कुमार, सचिव सतेंद्र राम, उप सचिव सौरभ सुमन, कोषाध्यक्ष विजय दास, उप कोषाध्यक्ष भोला राम, मीडिया प्रभारी नंदलाल राम सहित कार्यकरणी सदस्यों में दिलीप राम, रामबाबू, शैलेश राम, परमेश्वर कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार, सुजीत कुमार, शिवशंकर राम के अलावे अन्य उपस्थित थे।

सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना परिसर में शुक्रवार की शाम रामनवमी और ईद त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक सिओ पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी श्रवण पाल ने कहा कि इन दोनों त्यौहारो को आपलोग भाईचारगी और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। इसमें आप सभी लोगों का सहयोग जरूरी है और आपसे अपेक्षा है कि आप सब का सहयोग पूरी तरह से रहेगा।उन्होंने कहा कि शराब पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध रहेगा और डीजे का साउंड डेसीबल नियंत्रित रखना होगा।डीजे संचालकों से कहा कि ऐसा कोई गीत नहीं बजाएंगे जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े अन्यथा डीजे संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर होगी।उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी आपस में मिलजुल कर भाईचारगी के साथ पर्व मनाने कि बात कही।सिओ पंकज कुमार ने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो। सभी वक्ताओं ने इन त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।मौके पर शमीम अहमद, सरपंच नवीन सिंह, बंटी गुप्ता, गोपाल पांडेय, राजन पटेल, राजेश प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार ने पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता को लेकर बैठ किया । उन्हों ने बताया कि वर्तमान में राजपुर, संठी और नरहन गांव में डोर टू डोर 25 मई को मतदान निर्भिक होकर दान करने के समझाया । इधर अपराह्न में अपने कर्मी विकास मित्र , स्वास्थ्य, वाल विकास परियोजना , आदि विभाग के कर्मियों के साथ बैठक में भाग लिया । श्री कुमार ने कहा कि पोटल के माध्यम से मतदाता जागरूकता का फोटो कार्यालय को देंगे । इस कार्यक्रम में टीम गठीत कर क्षेत्रवार जागरूक करना है । इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग बीपीएम संदीप कुमार, मनीष कुमार, विनय कुमार , कमलेश राम, मिथिलेश कुमार, रामू राम आदि कर्मी मौजूद रहे ।