सिसवन (सीवान) सिसवन प्रखंड के मेहंदार में मंगलवार को विधान सभा स्तरीय एनडीए की बैठक आयोजित की गई.बैठक में भाजपा, जदयू, हम, लोजपा के नेताओ के अलावा बिहार सरकार के मंत्री शामिल हुए. इस दौरान नेताओं ने एक स्वर में फिर एक बार मोदी सरकार अबकी बार चार सौ पार का संकल्प लिया.साथ ही बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने समेत कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई.कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अपनी अपनी बाते रखी. कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने एनडीए प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा को भारी मतों से जीता कर सदन में भेजने की बात कही.वही बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा की एनडीए के प्रत्याशी को जब जनता वोट देगी तो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत होगा और इस देश में एक ईमानदार सरकार बनेगी.दूसरा किसी को वोट देगी तो उसका इतिहास ही भ्रष्टाचार का रहा है. उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुऐ कहा की पहले जो हत्या, लूट, डकैती सहित अन्य आपराधिक घटनाएं होती थीं उसे एनडीए सरकार ने खत्म किया.इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी विजयलक्ष्मी ,रमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ,दारौंदा के विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ ब्यास सिंह ,महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष पुनम तिवारी, मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी, डॉ अशोक भारती, शंकर गिरि,सतेन्द्र भारती,रमेश तिवारी आदि उपस्थित रहे.