हसनपुरा प्रखंड के एम एच नगर थाना परिसर में रामनवमी तथा ईद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ,थाना अध्यक्ष सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं बैठक के दौरान कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया।

सिवान जिले के पचरूखी प्रखंड परिसर मे गुरुवार को सेक्टर पदाधिकारीयों और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। जिसमे सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रतिदिन अपने क्षेत्र में भ्रमण करने टोला में जाकर लोगों को एकत्रित कर उनसे मतदान को लेकर सहजता से बात करे। आपने कभी वोट किया या वोट नहीं किया। लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड है कि नहीं। इससे लाभ या नुकसान वोट करने से कोई रोकता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी वैभव शुक्लने कहा की जहां ज्यादा मतदाता हो वहां शिविर लगाकर योजनाओं का क्रियान्वयन सबसे पहले कराया जाएगा। अंत में शपथ दिलवाइये कि हम सब लोग वोट जरूर करेंगे। साथ ही शत-प्रतिशत लोगों द्वारा मतदान किया जाएगा वहां के सेक्टर पदाधिकारी एवं संबंधित शिक्षक, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पीडीएस डीलर, आशा कार्यकर्ता, एएनएम को बड़े मंच पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी इसके लिए अपने बी.एल.ओ, सेविका, किसान सलाहकार, विकास मित्र, पी.आर.एस. टोला सेवक, आशा कार्यकर्ता एवं स्थानीय सभी सरकारी कर्मी का व्हाट्सएप ग्रुप बना दें। और प्रतिदिन मतदाता जागरूकता से संबंधित कोई ना कोई कार्यक्रम करावें। उन्होंने कहा कि पचरूखी ब्लॉक के लिए इस बार मतदान प्रतिशत का टारगेट 85 प्रतिशत रखा गया है। यहां 57% लोग मतदान करते हैं, 15% लोग अन्यत्र रहते हैं यानी जो 25 प्रतिशत लोग मतदान नहीं कर रहे हैं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है। मौके पर अभियंता उमाशंकर सिंह, जीबी नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरिक्षक अखिलेश कुमार, सराय थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, पचरूखी पुअनी चसंन्द्रालोक कुमार, मनरेगा पिओ, कृषि पदाधिकारी सहित सभी कर्मी मौजूद रहे।

सिवान भाजपा कार्यालय में एनडीए की बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे मुख्य रूप से बिहार सरकार के मंत्री मंगल पाण्डेय एवं लेशी सिंह उपस्थित थे। जिसमे एनडीए की लोकसभा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा के जीत पर रणनीति बनाई गई। जिसमे मुख्य रूप से सांसद कविता सिंह, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, देवेशकांत सिंह, संगीता यादव, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार, अजय कुमार सिंह, विक्रम कुंवर, बैधनाथ विकल, हेमनारायण साह, मुर्तजा अली कैसर, महादेव पासवान, राहुल तिवारी, बबलू चौहान आदि मौजदू रहे।

हसनपुरा (सीवान) हसनपुरा प्रखंड के उसरी शिव मंदिर परिसर में रामनवमी सेवा समिति, आयुष्मान सेवा संघ तथा हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा आगामी 9 अप्रैल से आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम जन्मोत्सव की तैयारी जोरों पर है। इसको ले रामनवमी सेवा समिति तथा श्रद्धालु भक्तो द्वारा पूरे नगर पंचायत समेत आसपास के गांव की गलियों, मुख्य सड़क, संपर्क मार्ग, बाजार, मंदिरों पर केसरिया ध्वज तथा पताखे लगाए जा रहे है एवम तोरण द्वार बनाए जा रहे है। वही शिव मंदिर परिसर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम प्रभु की आदमकद प्रतिमा, यज्ञ मंडप,पूजा पंडाल, संगीतमय श्रीराम कथा के प्रवचन पंडाल, दूर-दराज के गांव से कथा सुनने वाले आने वाले श्रद्धालु भक्तो के विश्रामालय समेत सभी प्रकार की तैयारी तथा कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने में कारीगर समेत रामनवमी सेवा समिति के सदस्य तथा प्रबुद्ध जन तन-मन-धन से लगे हुए है। श्रीराम जन्मोत्सव समारोह के कार्यक्रम के संबंध में समिति के संरक्षक पुरुषोत्तम दास जी महाराज ने बताया कि 9 अप्रैल को सुबह 07 बजे से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली जायेगी। जिसमे हसनपुरा नगर पंचायत समेत आसपास के दर्जनों गांवों की माता, बहने समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होंगे। मंगल कलश यात्रा के पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचने तथा कलश पूजन के उपरांत नव ग्रह आदि देवताओं के आह्वाहन के साथ नौ दिवसीय श्रीरामचरित मानस नवाह परायण महायज्ञ प्रारंभ होगा। इस दौरान प्रतिदिन संध्या धर्म नगरी अयोध्या की प्रसिद्ध श्रीराम कथा वाचिका मानस कोकिला अर्चना मणि पराशर द्वारा श्रद्धालु भक्तो को संगीतमय श्रीराम कथा का रसपान कराया जायेगा। वही 17 अप्रैल को भव्य शोभा यात्रा एवम विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

सिवान लोकसभा सीट पर जीत के लिए महागठबंधन के नेताओं द्वारा जी- तोड़ मेहनत किया जा रहा है। इस सीट पर महागठबंधन ने पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को प्रत्यासी बनाया है। इस दौरान सिवान महागठबंधन कार्यालय पर अवध बिहारी चौधरी की जीत सुनिश्चित करने के लिए महागठबंधन में शामिल सभी दल के नेताओं की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें गठबंधन धर्म निभाते हुए लोकसभा के राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी को जीत सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। बैठक में राजद, भाकपा माले, कांग्रेस समेत महागठबंधन में शामिल सभी दल के नेता शामिल हुए हैं।

सिसवन सीवान। सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारी के साथ की बैठक। बताते चले कि सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा मंगलवार को प्रखंड कार्यालय पर सेक्टर पदाधिकारी के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर बैठक में चर्चा की गई। वहीं कई महत्वपूर्ण चुनाव से संबंधी विषयों पर भी चर्चा की गई।

बिहार राज्य के सिवान जिला से अम्बे मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि भारतीय जनता पार्टी के सिवान लोकसभा विस्तारक नीरेंद्र श्रीवास्तव कि अध्यक्षता में सोमवार को भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनन्द शाही के आवास पर लोक सभा चुनाव के संदर्भ में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी श्रीमती विजय लक्ष्मी कुशवाहा को जीतने के लिए रणनीति पर चर्चा किया गया. इस दौरान मोहन प्रसाद राजभर प्रदेश उपाध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड अति पिछड़ा प्रकोष्ठ पूर्व प्रमुख मैरवा ने कहा सिवान की जनता ने मन बना लिया है, विजय लक्ष्मी को इस बार विजय का माला पहनाएगी. बिहार के लोक प्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने का मन बना चुकी है. एनडीए चार सौ पार मे सिवान की अहम भूमिका होगी.बैठक में मैरवा जेडीयू अध्यक्ष ओमप्रकाश राम, जिरादेई अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, भाजपा मण्डल महा मंत्री डाक्टर प्रकाश कुशवाहा, बूथ अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, डाक्टर बसंत राजभर, आदि उपस्थित रहे.

सिवान जिला मुख्यालय के अंबेदकर भवन संवाद कक्ष में होली को लेकर विधि व्यवस्था सधारण करने को लेकर डीएम के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्ति प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की बैठक आयोजित की गई जिसमें होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने और लोकसभा चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखना का निर्देश अपर सम्हर्ता के द्वारा दिया गया। इस दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को होली में हुड़दंग करने वाले पर नजर रखने तथा लोकसभा चुनाव में व्यवधान डालने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

सिवान जिला के बड़हरिया प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि की अध्यक्षता में लोक सभा आम चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर प्रखंड कोषांग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि लोकसभा चुनाव कराने को लेकर प्रखंड निर्वाचन कार्यालय की ओर से विभिन्न कोषांग का गठन कर लिया गया है, जिसमे कार्मिक कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, जनसंपर्क सह प्रचार प्रसार कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, चिकित्सा कोषांग शामिल रहे। बैठक में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने उन सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारियों एव कर्मियों को लोक सभा चुनाव को लेकर हमेशा मुस्तैद रहने और संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जुबेर अहमद, प्रखंड समन्वयक मधूप कुमार, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश व अकिबुल हक समेत सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के लिए प्रसाशनिक करवाई शुरू कर दिया गया है। बीडीओ धनंजय कुमार ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर अहम दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अपने अपने मतदान केंद्रों का भ्रमण करते हुए मतदान केंद्रों का सत्यापन करते हुए वहां उपलब्ध संसाधनों की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान केंद्रों पर उपद्रव मचाने, व जबरन वोट का दबाव बनाने वाले लोगो को चिन्हित करने का निर्देश दिया है। कहा है कि बूथ के आस पास के लोगो से मिलकर भयमुक्त माहौल में मतदान करने के साथ शत प्रतिशत वोटिंग करने की अपील करने का निर्देश दिया है। मैरवा में आठ पंचायतों में 100 मतदान केंद्रों पर आठ सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती किया गया है। शांतिपूर्ण चुनाव कराने की जिम्मेवारी मिलने के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केंद्रों का सत्यापन का काम शुरू कर दिए है।