सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना परिसर में शुक्रवार की शाम रामनवमी और ईद त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक सिओ पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी श्रवण पाल ने कहा कि इन दोनों त्यौहारो को आपलोग भाईचारगी और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। इसमें आप सभी लोगों का सहयोग जरूरी है और आपसे अपेक्षा है कि आप सब का सहयोग पूरी तरह से रहेगा।उन्होंने कहा कि शराब पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध रहेगा और डीजे का साउंड डेसीबल नियंत्रित रखना होगा।डीजे संचालकों से कहा कि ऐसा कोई गीत नहीं बजाएंगे जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े अन्यथा डीजे संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर होगी।उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी आपस में मिलजुल कर भाईचारगी के साथ पर्व मनाने कि बात कही।सिओ पंकज कुमार ने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो। सभी वक्ताओं ने इन त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।मौके पर शमीम अहमद, सरपंच नवीन सिंह, बंटी गुप्ता, गोपाल पांडेय, राजन पटेल, राजेश प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।