सिवान पुलिस को वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। आंदर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान लूटकांड के सरगना समेत दो लोगों को हथियार और गांजा के साथ की रफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी आलोक कुमार सिंह और सुबोध कुमार सिंह है। इसकी जानकारी देते हुए सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों पर आंदर, हुसैनगंज, सिसवन, हसनपुर समेत कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके पास से देसी हथियार कारतूस और गांजा भी बरामद किया गया है। इनमें सुबोध कुमार सिंह गिरोह का सरगना है।
पचरुखी थाने के चांदपुर गांव के झाड़ियां में एक नवजात शिशु की रोने की आवाज पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते हैं मौके पर एंबुलेंस और पुलिस दोनों की गाड़ी पहुंची, हालांकि इससे पहले ही गांव का ही एक परिवार नवजात शिशु को गोद लेने का मन बना चुका था और वह मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस में सवार होकर अस्पताल पहुंच गया जहां नवजात के मेडिकल के बाद अपने घर को लेकर चला गया।
सिवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरदीपुर गांव में दो अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसाय कोगोली मारकर घायल कर दिया तथा हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घायल अपराधी गोपालगंज जिले के राजघाट निवासी नंदू यादव हैं जो मवेशियों को लेकर मेले में जा रहे थे।
सिवान के जसौली गढ़ के समीप टेंपो और बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पचरुखी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। घायलों में एक की पहचान नारायणपुर निवासी अर्जुन शाह के रूप में की गई है।
सीवान में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। मृतका के मायके वालों ने हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को जला देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल गांव निवासी चंद यादव के पुत्र विवेक यादव की शादी के साथ मेरी पुत्री प्रियंका कुमारी से वर्ष 2022 में 14 मई को हुई थी। 6 माह के बाद ससुराल वालों ने प्रियंका के ऊपर अपने मायके से दहेज के रूप में बुलेट की मांग करने का दबाव बनाने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे।जब दहेज में बुलेट नही मिला तो ससुराल वालों ने 25 सितंबर की रात उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने के नीयत से रातों-रात गांव में ही शव को जला दिया। कन्हैया यादव और उनके परिजनों को 26 सितंबर को मृत्यु की सूचना मिली।वही दहेज की मांग नहीं पूरी होने पर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए कन्हैया यादव ने प्रियंका के ससुराल वालों के ऊपर आज प्राथमिकी दर्ज कराया। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के नरहिया स्थित प्राथमिक विद्यालय जहां आज एक शिक्षक कन्हैया गुप्ता शराब के नशे में पहुंचे थे। तभी दर्शनों ग्रामीणों ने विद्यालय में ही उनको बंधक बना लिया तथा बड़े अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पहुंची। तथा जांच कर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सिवान जिले का एक युवक मध्य प्रदेश के हरदा में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। मृतक की पहचान रामलाल यादव का 19 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार है। घटना के संबंध में बताया गया की आकाश कुमार अपने दोस्तों के साथ हरदा के विवेकानंद कॉम्प्लेक्स में किराए के फ्लैट में किराए पर रहता था। युवक अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम का काम करता था। बुधवार सुबह उसके तीन साथी काम करने चले गए थे। इस दौरान वह रूम में अकेला था, तभी उसने फांसी लगा ली। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्मट के लिए भेज दिया है। शव को फिलहाल मर्चुरी में रखा गया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन शव लेने के लिए निकल पड़े हैं।
सिवान के एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक के ऊपर शराब पीने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शिक्षक को विद्यालय में ही बंधक बना लिया। मामला जिला मैरवा थाना क्षेत्र के नरहिया स्थित सरकारी विद्यालय का है। जहां बुधवार को विद्यालय में करीब दर्जनों ग्रामीण पहुंचे और विद्यालय पर जमकर हंगामा किया। आज ग्रामीणों ने देखा की विद्यालय में एक शिक्षक कन्हैया गुप्ता शराब के नशे में पहुंचे है। तभी दर्जनों की संख्या में ग्रामीण विद्यालय में पहुंचे। कन्हैया गुप्ता लोगों की भीड़ को आता देखकर विद्यालय से भागने के फिराक में थे। तभी लोगो ने उन्हें पकड़ लिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की प्रतिदिन कन्हैया गुप्ता शराब के नशे में विद्यालय पहुंचते थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कन्हैया गुप्ता को अपने साथ मेडिकल चेकअप के लिए लेकर गई जहां शराब पीने की पुष्टि हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।
सिवान: जीरादेई थाना क्षेत्र के नंदा पाली में उत्पाद विभाग की छापेमारी कर 117 कार्टन शराब और स्कॉर्पियो के साथ तस्कर को पकड़ा है. बताया जा रहा कि बरामद शराब की कीमत लाखों में आंकी गयी है. गिरफ्तार आरोपी आंदर थाना क्षेत्र के रहने वाले बालेंद्र यादव के पुत्र धर्मेंद्र कुमार यादव के रूप में की गई है. वहीं तीन आरोपी जो मौके से फरार हैं, उनमें हुसैनगंज निवासी राजन यादव और ब्रजेश यादव तथा जीरादेई निवासी मंटू कुमार शामिल हैं. बताया गया कि छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने नंदा पाली हाईस्कूल के पास से 117 कार्टन शराब के अलावा एक स्कॉर्पियो और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. जब्त स्कार्पियो झारखंड नंबर की बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
सिवान जिला के मैरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटका माझा में बबन गिरी नाम का एक दुकानदार अपने दुकान में चोरी छुपे पेट्रोल बेचने के क्रम में पेट्रोल ड्रम को बंद करना भूल गया। जिससे शाम को दीप जलाते समय दुकान में आग लग गई और दुकानदार बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय दुकानदारों ने आग पर काबू पाया,तथा दुकानदार को मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद डॉक्टर ने स्थिति को देखते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।