उत्तरप्रदेश राज्य से सीमा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से खुशमति देवी से हुई। खुशमति देवी यह बताना चाहती है कि वह भैंस पालन करती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला से चन्दन कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि नया व्यापार कैसे शुरू करना चाहिए ? ये प्रॉपर्टी का व्यापार करना चाहते है तो इसके लिए लोन कैसे मिलेगा ? व्यापार शुरू करते वक़्त क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए ?

उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला के भरतपुर से फूलमती चौधरी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहती है कि वो बिज़नेस को बढ़ाना करना चाहती है। ऐसी दवाई का व्यापार है जो कई बीमारी में काम आ रही है पर पैसे के अभाव में इस व्यापार को बढ़ा नहीं पा रहे है। तो कहाँ से लोन लें की वो व्यापार को बढ़ा पाए

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराही प्रखंड से सीमा की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से अनीता से हुई। अनीता कहती है कि ये पापड़ बनाने का व्यापार करती है।एक दिन में दो किलो बना लेती है उद्यमी वाणी पसंद आया।

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराही प्रखंड के कुरोना से सीमा की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से गीता से हुई। गीता कहती है कि वो बकरी पालन करना चाहती है

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराही प्रखंड के कुरोना से सीमा की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से नगीना से हुई। नगीना कहती है कि वो अंडा का दूकान खोलना चाहती है। इसके लिए इन्हे पैसे की ज़रुरत है

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराही प्रखंड से सीमा की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से नीतू से हुई। नीतू कहती है कि वो बेरोजगार है। अगर उन्हें कोई काम मिलेगा ,कोई प्रशिक्षण मिलेगा तो वो करना चाहेंगी

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराही प्रखंड से सीमा की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से रीना से हुई। रीना कहती है कि वो कालीन का काम करती है। उन्हें उद्यमी वाणी पसंद आई

उत्तरप्रदेश राज्य के ओरई ब्लॉक से सीमा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पूनम से हुई। पूनम यह बताना चाहती है कि वह साबुन का ट्रेनिंग लेना चाहती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला मिर्जापुर से नीलू , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि उनको उद्यमी वाणी सुनकर अच्छा लगा। वह उद्यमी वाणी में काम करती है। वह महिलाओं को बिज़नेस के बारे में जानकारी देती है।