उत्तरप्रदेश राज्य से सुशीला देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रन्नो देवी से हुई। रन्नो देवी यह बताना चाहती है वह बकरी पालन करना चाहती है। उनके पास 20 बकरियाँ है। वह बकरी को बढ़ाना चाहती है।

उत्तरप्रदेश राज्य से प्रियंका , उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि वो सिलाई का कार्य करना चाहती है ।

उत्तरप्रदेश राज्य के औराहि से सीमा की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से इंदु से हुई। ये कहती है कि अभी खेती बाड़ी का काम कर के रंग रोगन का काम करेंगी। उन्हें कोई व्यापार की जानकारी चाहिए ताकि वो काम कर सके

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला मिर्जापुर से रूपा , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि वह गाँव की महिलाओं से मिली तो महिलाओं ने बताया के वह सब्जी की दूकान करती है , खेती करती है, बादाम बेचती है।

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला मिर्जापुर से हमारे श्रोता की बातचीत गाँव के महिलाओं से हुई। महिलायें यह बताई कि उन लोगों को उद्यम करने में कोई पाबंदी नहीं है। वह मजदूरी भी करती है , दूकान भी चलाती है और जो उनको काम मिलता है उसको करती है। महिलायें अपना काम करके अपना परिवार चलाती है।

उत्तरप्रदेश राज्य से शीला देवी की बातचीत परमिला देवी से हुई। परमिला देवी यह बताना चाहती है कि वह किराना का दूकान चलाती है और वह अपना दूकान को बढ़ाना चाहती है और बढ़ाने में 2 लाख का जरूरत है।

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर जिला के नारायणपुर प्रखंड से रूपा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रीता से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे खेती कर के परिवार का भरण पोषण करती हैं

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण प्रखंड के देवपरवा ग्राम से शीला देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मंजू से हुई।ये बताती है कि ये सब्ज़ी का दूकान खोल कर व्यापार करती है। ये व्यापार को बढ़ाना चाहती है