उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के नारायणपुर से रेखा ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि उद्यमी वाणी से जुड़कर इन्हे अच्छा लगा और व्यापार की जानकारी ली। इन्होने सिलाई केंद्र खोला इसमें पहले दो चार बच्चियां सीखती थी फिर अब दस बच्ची जुड़ी है। अब इनका सिलाई केंद्र अच्छा से चल रहा है

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड से संजना ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि ये सिलाई का प्रशिक्षण लेना चाहती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड से सीमा मौर्या ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि ये एक साल से ब्यूटी पार्लर का व्यापार कर रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड से आरती ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि ये गाय पालन कर रही है। एक गाय है। और अब इस व्यापार को बढ़ाना चाहते है

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड से भारती ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि ये बकरी पालन कर रही है।इसमें फ़ायदा है

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड से निशा ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि ये काती खोलती है और काती के अलावा कृषि का काम करती है

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के नारायणपुर से रूपा ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि उद्यमी वाणी से जानकारी लेकर बकरी पालन की। इसके बाद किराना का दूकान भी खोली है। अब बकरी पालन के साथ किराना का दूकान खोल कर व्यापार कर रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के नारायणपुर से रेखा ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि उद्यमी वाणी की दीदी रूपा द्वारा उद्यमी वाणी और व्यापार की जानकारी मिली।अब ये खेती कर रोजगार कर रही है।एक बीघा में खेती करती है जिससे पचास हज़ार रूपए तक कमाई हो जाती है

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला से सोना ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि उद्यमी वाणी दीदी द्वारा व्यापार करने की सलाह मिली। अब ये गाय पालन कर दूध का व्यापार कर रही है।इससे आमदनी अच्छी हो रही है।अगर आर्थिक सहयोग मिलेगा तो इस व्यापार को आगे बढ़ाएँगे।

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला का औराई प्रखंड से गोविन्द प्रसाद ,उद्यमी वाणी के माध्यम से सीता देवी से बात कर रहे है। सीता कहती है कि इन्हें उद्यमी वाणी सुन कर बकरी पालन का आईडिया आया। इसके बाद समूह से पैसे लेकर इन्होने बकरी पालन कर व्यापार शुरू किया। दस बारह बकरियाँ अभी है ,अगर पैसा और आएगा तो व्यापार बढ़ाएंगे