उत्तरप्रदेश राज्य से नीलू , की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे पुष्पा देवी से हुई। पुष्पा देवी यह बताना चाहती है वह गाय पालती है और अपना रोजगार को बढ़ाना चाहती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला मिर्ज़ापुर से शिला देवी की बातचीत रानी देवी से हुई। रानी देवी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को घर से बाहर काम करने के लिए नहीं दिया जाता है यह गलत है।

उत्तरप्रदेश राज्य के बैरावा टोला से बड़ेलाल , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उनको उद्यमी वाणी सुनकर अच्छा लगा

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण प्रखंड से शीला देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से संगीता से हुई। यह कहती है कि ये समूह से लोन लेंगी और कहती करेंगी। इनके क्षेत्र में धान की खेती होती है

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण प्रखंड से शीला देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से परी से हुई। यह कहती है कि इनका सब्ज़ी का दूकान है। इन्हे अभी 20 हज़ार रूपए की ज़रुरत है। ताकि ये अपनी व्यापार को बढ़ा पाए

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर जिला से शीला देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से इंद्रावती से बातचीत किया बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे बैंक सखी का काम करती हैं। उन्होंने बताया कि मिलाएं अपने रोजगार के लिए बैंक से ऋण लेती हैं।

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर जिला से उषा देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बतया कि सभी महिलाओं को उद्यम से जुड़ना चाहिए। वे खुद भी खेती करती हैं

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला से गोविन्द की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से सोनी से हुई। ये समूह सखी है। समूह में कुल दो सौ महिला है। समूह में एक दीदी दूकान चला रही है और बाकि कोई भी दीदी रोजगार या व्यापार से नहीं जुड़ी है।

मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता की बातचीत ममता से हुई। ममता यह बताना चाहती है कि उनको बेटियों को पढ़ा कर अच्छा लगता है