उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के नारायणपुर से रूपा की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से अमरजीत कुमार से हुई।अमरजीत कहते है कि वो मैजिक गाड़ी लिए है।इसमें उतनी अच्छी कमाई नहीं होती है। गाँव में ही दो सौ तीन सौ पर कमाई करते है

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला मिर्ज़ापुर के मझवां ब्लॉक के पोस्ट जमुआ के नारायणपुर से रूपा,जिनकी उम्र चालीस वर्ष है।उद्यमी वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि लोगों को कोई छोटा बिज़नेस करना चाहिए।लोगों को उद्यमी वाणी से जुड़कर बिज़नेस की जानकारी लेनी चाहिए।वह भी पहले बकरी पालन करती थी उसके बाद वह अपना किराना का दूकान चलाती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई प्रखंड के उगापुर से दुर्गावती ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि वो गाय पालन करती है।इससे डेयरी का व्यापार कर रही है। इन्हे आर्थिक सहयोग नहीं चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के उगापुर से मीरा देवी,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि इन्हे सिलाई का प्रशिक्षण चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के उगापुर से पूजा ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि ये बकरी पालन कर रहे है

उत्तरप्रदेश राज्य के उगापुर से गीता ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि ये भैंस पालन कर रही है। इन्हे व्यापार बढ़ाने के लिए आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही के डिघ ब्लॉक के गांव जंगलपुर से मोती,उद्यमी वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि वह अचार बनाने का काम करना चाहती है।उनको ट्रेनिंग की जरूरत है

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के नारायणपुर से 40 वर्षीय संजू ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि इन्हे व्यापार के बारे में रूपा दीदी ने बताया। अब इनका खेत को ये हटाकर मछली पालन करना चाहती है

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के नारायणपुर से 37 वर्षीय रीता ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि ये पढ़ी लिखी नहीं है। गरीबी के कारण कोई व्यापार नहीं कर पाई।लेकिन इन्होने उद्यमी वाणी के बारे सुना और इनको जानकारी मिली। अगर इन्हे आर्थिक सहयोग मिलेगा तो ये व्यापार करेंगी

उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के नारायणपुर से रेखा ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि उद्यमी वाणी से जुड़कर इन्हे अच्छा लगा और व्यापार की जानकारी ली। इन्होने सिलाई केंद्र खोला इसमें पहले दो चार बच्चियां सीखती थी फिर अब दस बच्ची जुड़ी है। अब इनका सिलाई केंद्र अच्छा से चल रहा है