उत्तरप्रदेश राज्य से हमारे संवाददाता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनीता से हुई। ये कहते है कि ये मौसमी खेती करती है ।कोहड़ा की खेती करने पर 6-7 हज़ार का अच्छा मुनाफा हुआ था। दूकान भी चलता है ,जो अच्छे से चल रहा है। दूकान को सजा के रखती है ताकि ग्राहक आये। साथ में गाय पालन भी कर रही है ,दूध बेच कर भी व्यापार हो रहा है।
हरियाणा राज्य के सिरसा ज़िला से हरिद्वांस सिंह ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उन्हें अपना उद्योग शुरू करना है।
मध्यप्रदेश राज्य के जिला उमरिआ मोहन सिंह , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि उनको बिज़नेस करना है और उनको मदद की जरूरत है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला मिर्ज़ापुर से मुन्ना लाल भर्ती , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह पूछना चाहते है कि क्या दिव्यांग लोगों को भी बिज़नेस बढ़ाने में मदद मिल सकता है , क्या उनको किसी बैंक से लोन मिल सकता है? वह आगे बढ़ना चाहते है वह बेरोजगार।
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण ब्लॉक से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विमला देवी से हुई। ये बताती है कि मोबाइल वाणी से इन्हे आगे बढ़ने की जानकारी मिली। इसके बाद बैंक से लोन लेकर सब्ज़ी की खेती की। अब इससे व्यापार कर पैसा आता है। जो पैसा बनता है ,उसे आगे खेती में ही लगाते है। खेत में गेहूं और चावल होता है ,उससे व्यापार करते है। मोबाइल वाणी से अच्छी जानकारी मिलती है
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण ब्लॉक से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रूपा से हुई। ये बताती है कि रोजगार के बारे में उद्यमी वाणी से सुने और इससे बहुत जानकारी मिली। इसके बाद इन्होने समूह से लोन लेकर और कही से लोन लेकर टोटो रिक्शा ली। इसके बाद धीरे धीरे लोन भरते गए ,अब इसका आदत होने के बाद व्यापार बढ़ाने की सोच आई। अब उत्कर्ष बैंक से लोन लेकर बकरी पाली। और इस प्रकार व्यापार में विस्तार की है
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण ब्लॉक से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मंजू से हुई। ये बताती है कि मोबाइल वाणी सुन कर इन्हे व्यापार करने की जानकारी मिली। इसके बाद पैसे लेकर कालीन का व्यापार कर रही है ।मोबाइल वाणी का कार्यक्रम सुन कर अच्छा लगता है। इन्हे एक लाख रूपए का लोन मिला है
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण ब्लॉक से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शीला से हुई। ये बताती है कि मोबाइल वाणी सुन कर इन्हे व्यापार करने की जानकारी मिली। इसके बाद समूह से लोन लेकर चक्की का व्यापार शुरू की । चार माह से व्यापार चल रहा है । अब पैसे आने से लाभ हो रहा है। मोबाइल वाणी का कार्यक्रम अच्छा है। अब पैसा से दूकान को और आगे बढ़ाएगी
उत्तरप्रदेश राज्य से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गोविन्द प्रसाद से हुई। गोविन्द प्रसाद यह बताना चाहते है कि वह लगभग अठारह से उन्नीस महीनों से उद्यमी वाणी से जुड़े हुए है , उन्होंने व्यापार करने के बारे में जानकारी ली । फिर उन्होंने दो आईडिया लेकर व्यवसाय किया। उन्होंने कालीन का व्यापार किया और बकरी पालन का व्यापार किया उन्होंने लगभग पच्चीस से तीस बकरियों का पालन-पोषण किया है और कालीन के काम में लगभग पांच से छह लड़कियों को काम में लगाए है। इससे उन्हें आर्थिक रूप से बढ़ने में मदद मिली है। वह अपने परिवार के दो-तीन और लोगों को रोजगार दे पाए है , इसके लिए वह मोबाइल वाणी को बहुत-बहुत धन्यवाद देते है ।