उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से रीता देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से सुनीता से हुई।सुनीता कहती है कि वो कोई कार्य करना चाहती है। इसके लिए इन्हें आर्थिक सहयोग की ज़रुरत है।
उत्तरप्रदेश राज्य से हमारी श्रोता , उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि वोगीता देवी द्वारा उद्यमी वाणी से जुड़ी।इसमें इन्हे व्यापार की जानकारी मिली।इसके बाद इन्होने लोन लेकर किराना का दूकान खोला।अब इनका किराना का दूकान बहुत अच्छे से चल रहा है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला मिर्ज़ापुर के मझवां ब्लॉक से सरिता,उद्यमी वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती हैं कि रूपा ने उनको ग्राम वाणी में जोड़ी।ग्राम वाणी के द्वारा उनको बिज़नेस के बारे में जानकारी मिली।जिसके बाद वह सब्जी की खेती करने लगी और पैसा कमा कर पैसा इकठ्ठा कर के छोटा सा बिज़नेस करने लगी।उनके बच्चे भी पढ़ने लगे।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही के ओराई ब्लॉक के ग्राम सायर से चन्दा देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से राजकुमारी से हुई।राजकुमारी यह बताना चाहती है कि वह काती खोलने का काम करती है।उनको पैसों की जरूरत है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही के ओराई ब्लॉक के ग्राम सायर से चन्दा देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से श्रीदेवी से हुई।श्रीदेवी यह बताना चाहती है कि वह बकरी पालन करती है
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही के ओराई ब्लॉक के ग्राम सायर से चन्दा देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से हुई।उर्मिला देवी यह बताना चाहती है कि वह काती खोलने का काम करती है।वह इस कार्य को आगे बढ़ाना चाहती है
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला मिर्ज़ापुर के मझवा ब्लॉक के गुरेहिं गांव से 40 वर्षीय साधना,उद्यमी वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि वह खेती करती है।उनको संवाददाता रूपा के द्वारा मशरुम की खेती के बारे में जानकारी मिली।उनको मशरुम की खेती के बारे में सुनकर अच्छा लगा
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला मिर्ज़ापुर के कोण ब्लॉक से राज कुमार यादव,उद्यमी वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि वह फर्नीचर का काम करते हैं
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही के दीग ब्लॉक के दौनपुर गांव से रीता देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से खुशबू से हुई।खुशबू यह बताना चाहती है कि वह सिलाई का काम करना चाहती है।वह प्रशिक्षण लेना चाहती है
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला मिर्ज़ापुर के मझवां ब्लॉक के ऊरई गांव से मीणा ,उद्यमी वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि वह कोई रोजगार करना चाहती है।उनको मदद की जरूरत है