नमस्ते साथियों । जयपुर वाणी पर आप सुन रहे हैं कार्यक्रम “सुरक्षा हमारा हक़” इस कार्येक्रम में आप सुनेंगे सफाई कर्मचारी की स्वयं की सुरक्षा से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ | जयपुर की ही बस्ती में रहने वाले सफाई कर्मचारि रमेश, मोहन और सुषमा अपने साथी कर्मचारी के साथ हुई एक घटना को लेकेर बहुत परेशान है और इस बात को लेकर उनके बीच में गंभीर चर्चा होती है।
मौसम विभाग केंद्र द्वारा दिए जाने वाले कलर कोड्स के अनुसार आपदा की चेतावनी के पैमाने को समझने के लिए श्री मान राधेश्याम सर ने इन कलर कोड के मायने बताये और इसको समुदाय के साथ जयपुर वाणी से साँझा किया
नवम्बर में सफाई कर्मचारी साथियो के साथ सुरक्षा और गरिमा के विषय में हुई ट्रेनिंग में ये कुछ अनुभव हमारे साथियो के हैं जो उन्होंने जयपुर वाणी के लिए साँझा किये। ये अनुभव उनके रोज मर्रा के काम से है जो आप से साँझा किये जा रहे हैं, उम्मीद हैं ये कार्यक्रम आपको उनके अधिकार, सुरक्षा और उनकी गरिमा के मुद्दे पर ये जागरूक करेगा। यदि आप भी ऐसी किसी परिस्तिथि को देखते हैं तोह जयपुर वाणी पर नंबर ३ दबा के साँझा करे या नंबर २ दबा कर सीधे नगर निगम हेरिटेज से जुड़े। अगले कार्यक्रम को सुनने के लिए कृपया एक दबाये और ये कार्यक्रम दूसरे लोगो से भी साँझा करे।
नमस्ते साथियों , जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है में भगवती देवी घाट के बालाजी से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में पानी की बहुत समस्या है लेकिन इस समाया में भी हम पानी के लिए बहुत दूर जाते है |
नमस्ते साथियों , जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है में छोटी देवी जग्गा की बावड़ी से साँझा कर रही हु की मेरा घर पहाड़ के नीचे है और मेरे घर में शौचालय नही है तो हम बहार जंगल में शौच के लिए जाते है जहा हमें जंगली जानवरों का खतरा रहता है |
नमस्ते साथियों , जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है | मेंरा नाम गीता देवी है एवं झलाना कुंडा बस्ती वार्ड 113 से साँझा कर रही हू की हमारी बस्ती में नई बीसलपुर की पाइप लाइन तो डाल दी गयी है न्लेकिन पानी की समस्या अभी भी बनी हुई है ऊचाई वाले घरो तक तो पानी की पहुच बहुत कम है
नमस्ते साथियों जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है मेरा नाम संतोष देवी है में बंजारा बस्ती में जलवायु परिवर्तन से संबंधित चुनौतिया साँझा कर रही हू की बारिश के दिनों में हमारे घरो में पानी भर जाता है तो हमें वहुत सारी चुनोतियो का सामना करना पडता है हमारी बस्ती में शौचालय भी नही है तो हमें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है |
Ministry of Women and Child Development - की तरफ से डेप्युटी डायरेक्टर श्री मान मनोज शर्मा का World World Menstrual Hygiene Day 23 पर सन्देश
नमस्ते साथियो जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है ! मै वली मोहम्मद आपके पास लेकर आया हूँ, मौसम से सम्बंधित कुछ जानकारियाँ | • साथियों आप देख रहे होंगे की अप्रैल के समय में गर्मी एकदम जून जैसी लग रही है घर से बच्चे ,बड़े और आमजन का बाहर आना जाना मुश्किल हो रहा है तेज गर्मी ने सभी का हाल बे हाल कर दिया है लेकिन क्या आप गर्म हवाओ का झोका यानि लू हमें लगती कैसे है ? और इसके लक्षण क्या क्या- क्या हो सकते है ? यदि आपको इसकी जानकारी नही है तो ये कार्यक्रम आप ही के लिए हैं |
नमस्ते साथियो, जल ही जीवन है, जी हाँ - पानी हमारे जीवन का आधार है और एक बड़ी ज़रूरत भी। इसी कीमती पानी के महत्त्व को समझते हुए पूरा विश्व हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाता है. जयपुर वाणी की ओर से विश्व जल दिवस पर आप सभी को शुभकामनाये, आप सभी ने देखा होगा बस्ती में पानी तीन स्रोतों से आता है जैसा की बोरवेल, पानी का टेंकर, और बीसलपुर पाइपलाइन | क्या अपने गौर किया है की ये पानी साफ़ है और इसे इस्तेमाल कर सकते है? इसी बात को समझने के लिए, साथियो हमे सुने और जाने की पानी को साफ़ और सुरक्षित रखने के तरीके क्या है, और इसकी गुणवत्ता को कैसे जाचे? हम आपसे मिलेंगे 25 मार्च को इसी मंच पे दिन के 2बजे। तब तक आप हमें बताएं कि आप अपने घर में पानी साफ़ और स्वच्छ रखने के लिए क्या क्या तरीके अपनाते हैं और इस विषय से जुडी और क्या क्या जानकारी आप जयपुर वाणी पर हमसे पाना चाहते हैं. फ़ोन नंबर -3 दबा कर अपने विचार, अनुभव और सवाल हमसे साझा करें। जल्द ही मिलते है - जल पर इस कार्यकम के साथ। नमस्ते |