Namaste मेरा नाम पूजा है , में घाट के बालाजी बस्ती से हूँ . पिछले एक साल से में और मेरी दूसरी साथी अंजलि मिल के जयपुर वाणी पर आये कॉल्स को मॉडरेशन पर पब्लिश करते आये है । हाल hi एक ट्रेनिंग जो IVRS aur क्लाइमेट चेंज के ऊपर हुई थी इस में हमने सीखा की जयपुर वाणी से न केवल हम नए जानकारी ले सकते हैं बल्कि हम उस पर मौसम सम्बंधित जनकरी और बचाव के उपाए भी जान सकते हैं। अपनी शिकायतों के साथ साथ हम किसी भी विषय पर इनफार्मेशन ले सकते हैं और अपने सवाल जयपुर वाणी पर साँझा कर सकते हैं इस ट्रेनिंग से हमने काफी नै चीजे सीखी की कंटेंट तैयार करने से पहले किन चीजों का धियान रखना होता है और कॉल पब्लिश करते समय किन पॉइंट्स को धियान में रखना होता है
मेरा नाम रेनू हैं मैं घाट के बालाजी से जयपुर वाणी पर साझा कर रही हु की हमारे यहा पर बोरिंग ख़राब हो गया हैं तो आप हमारी समस्या का हल करे |
नमस्ते , मेरा नाम राधेश्याम हैं मैं घाट के बालाजी से जयपुर वाणी पर साझा कर रहा हु की हमारे यहा पर सफाई कर्मचारी वाले नही आते हैं तो कृपया आप सफाई कर्मचारी भेजने की कृपया करे |
नमस्ते साथियों , जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है में भगवती देवी घाट के बालाजी से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में पानी की बहुत समस्या है लेकिन इस समाया में भी हम पानी के लिए बहुत दूर जाते है |
Transcript Unavailable.