मौसम विभाग केंद्र द्वारा दिए जाने वाले कलर कोड्स के अनुसार आपदा की चेतावनी के पैमाने को समझने के लिए श्री मान राधेश्याम सर ने इन कलर कोड के मायने बताये और इसको समुदाय के साथ जयपुर वाणी से साँझा किया

नमस्ते साथियों , जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है में भगवती देवी घाट के बालाजी से साँझा कर रही है की उनकी बस्ती में पानी की बहुत समस्या है लेकिन इस समाया में भी हम पानी के लिए बहुत दूर जाते है |

नमस्ते साथियों , जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है | मेंरा नाम गीता देवी है एवं झलाना कुंडा बस्ती वार्ड 113 से साँझा कर रही हू की हमारी बस्ती में नई बीसलपुर की पाइप लाइन तो डाल दी गयी है न्लेकिन पानी की समस्या अभी भी बनी हुई है ऊचाई वाले घरो तक तो पानी की पहुच बहुत कम है

नमस्ते साथियों जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है मेरा नाम संतोष देवी है में बंजारा बस्ती में जलवायु परिवर्तन से संबंधित चुनौतिया साँझा कर रही हू की बारिश के दिनों में हमारे घरो में पानी भर जाता है तो हमें वहुत सारी चुनोतियो का सामना करना पडता है हमारी बस्ती में शौचालय भी नही है तो हमें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है |

Transcript Unavailable.

राज्य में दिनांक 23 से 25 मई को कुछ स्थानों पर अंधड़_मेघ गर्जन_ओलावृष्टि की प्रबल संभावना | 24 मई, आपके क्षेत्र में 0900-1200 बजे के दौरान तीव्र गरज चमक के साथ आँधी 40-50 Kmph ओलावृष्टि बारिश की संभावना है। कृपया सावधानी बरतें।आपदा प्रबन्धन,विभाग.राजस्थान

नमस्ते साथियो जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है ! मै मुस्कान शहीद इंद्रा ज्योति नगर से आपके पास लेकर आई हूँ, मौसम परिवर्तन से सम्बंधित कुछ जानकारियाँ | पिछली जानकारी में आपने सुना था गर्म हवाओ का झोका यानि लू हमें लगती कैसे है ? और इसके लक्षण क्या क्या- क्या हो सकते है और बचाव के लिए क्या तरीके अपनाने है | साथियों आज की जानकारी में हम जानेंगे कि मौसम में हो रहे बदलाव “मौसम परिवर्तन “ क्या है और इनके कारणों के और प्रभाव के बारे में |अचानक मौसम परिवर्तन हो क्यू हो रहा है इसके कारण और प्रभाव क्या है ? मौसम वातावरण की स्थिति है, उदाहरण के लिए गर्मी ,सर्दी ,बारिश | वातावरण की इन्ही स्थिति में आए अचानक वदलाव को मौसम परिवर्तन कहते है | जैसा की आप जानते होंगे आजकल जयपुर शहर में कभी बारिश का मौसम हो जाता है तो कभी गर्म हवाओ का झोका यानि लू चलने लग जाती है ये मौसम परिवर्तन के ही उदाहरण है |

नमस्ते साथियो जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है ! मै पूनम राणा बस्ती से आपके पास लेकर आई हूँ, मौसम परिवर्तन से सम्बंधित कुछ जानकारियाँ | पिछली जानकारी में आपने सुना था गर्म हवाओ का झोका यानि लू हमें लगती कैसे है ? और इसके लक्षण क्या क्या- क्या हो सकते है और बचाव के लिए क्या तरीके अपनाने है | साथियों आज की जानकारी में हम जानेंगे कि मौसम में हो रहे बदलाव “मौसम परिवर्तन “ क्या है और इनके कारणों के और प्रभाव के बारे में |अचानक मौसम परिवर्तन हो क्यू हो रहा है इसके कारण और प्रभाव क्या है ? मौसम वातावरण की स्थिति है, उदाहरण के लिए गर्मी ,सर्दी ,बारिश | वातावरण की इन्ही स्थिति में आए अचानक वदलाव को मौसम परिवर्तन कहते है | जैसा की आप जानते होंगे आजकल जयपुर शहर में कभी बारिश का मौसम हो जाता है तो कभी गर्म हवाओ का झोका यानि लू चलने लग जाती है ये मौसम परिवर्तन के ही उदाहरण है |

नमस्ते साथियो जयपुर वाणी पर आपका स्वागत है ! मै वली मोहम्मद आपके पास लेकर आया हूँ, मौसम से सम्बंधित कुछ जानकारियाँ | • साथियों आप देख रहे होंगे की अप्रैल के समय में गर्मी एकदम जून जैसी लग रही है घर से बच्चे ,बड़े और आमजन का बाहर आना जाना मुश्किल हो रहा है तेज गर्मी ने सभी का हाल बे हाल कर दिया है लेकिन क्या आप गर्म हवाओ का झोका यानि लू हमें लगती कैसे है ? और इसके लक्षण क्या क्या- क्या हो सकते है ? यदि आपको इसकी जानकारी नही है तो ये कार्यक्रम आप ही के लिए हैं |

ट्रांसजेंडर विजिबिलिटी डे पर पुष्पा माई का सन्देश और जलवायु परिवर्तन पर उन्होंने राये दी है जिसके माध्यम से श्रोताओ को जानकारी दी जा रही है मौसम परिवर्तन के बारे में जानने और तैयारी रखने के लिए आज हम कई उपाए हैं जरिये भी मौसम के अनुमान को जान सकते हैं और खुद को तैयार रख सकते हैं जैसे की फ़ोन का इस्तमाल और मौसम संबंधित जानकारी । साथ ही हम पेड़ पौधे को ऊगा कर भी वातावरण को शुद्ध बनाये रख सकते है।