रांची : रांची पुलिस ने आज ITI बस स्टैंड के पास एक चाय गुमटी से 40 पुड़िया गांजा, 141 पीस चिलम एवं 13 हजार 750 रुपये बरामद किये। गुमटी मालिक अजीत कुमार साहू को अरेस्ट कर लिया गया। गिरफ्तार अजीत की निशानदेही पर उसके घर से 4 किलो गांजा, करीब 3 किलो गांजा का चूरन, करीब 2 किलो सीलबंद गांजा एवं नशे के टेबलेट के कुछ डिब्बे मिले। एक वजन नापने वाली मशीन भी मिली। यह कार्रवाई कोतवाली DSP प्रकाश सोय के नेतृत्व में की गई। टीम में पंडरा ओपी के थानेदार रामेश्वर उपाध्याय एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इस बात का खुलासा आज रांची के सिटी SP राजकुमार मेहता ने एक प्रेस कांफ्रेस में किया।

मैक्लुस्कीगंज में लगातार चलाया जाएगा चेकिंग अभियान. मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों सघन मोटर साइकिल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में ट्रिपल लोड बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस व तेज़ गति से बाइक चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. मैक्लुस्कीगंज थाना के सअनि दिनेश कुमार मंडल ने अभिभावकों व क्षेत्र वासियों से एक अपील की है कि बाइक अथवा अन्य किसी तरह का वाहन अपने बच्चों को न दे, अत्यंत जरूरी पड़ने पर भी लापरवाही न बरतें. उन्होंने कहा कि इन दिनों दुर्घटना में मृत्य डर बढ़ रही है, इसी के मद्देनजर वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. बताया कि बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस व ट्रिपल सवारी सहित उपरोक्त किसी तरह की लापरवाही में पकड़े जाने पर (एमवी) मोटर वेहिकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी, जिसके बाद फाइन कटेगा और चालान सीधे घर पहुंचेगा.

मैक्लुस्कीगंज 25 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - मार्ग का निरीक्षण करते सहायक अभियंता प्रदीप कुमार. विश्व विख्यात पर्यटन स्थल मैक्लुस्कीगंज में नकटा पहाड़ तक 19करोड़ छब्बीस लाख 94 हजार 8सौ मात्र की राशि खर्च कर बनेगा सड़क. गंज वासियों में हर्ष का माहौल. झारखंड सरकार के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने एक पत्र जारी कर जानकारी दी है कि ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल रांची के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत मैक्लुस्कीगंज चामा मुख्य बीजूपाड़ा (आरसीडी)पथ बसरिया मोड़ से हरहु, अम्बाटांड़, नकटा पहाड़, चारा बलसोकरा तक कुल लंबाई 13.900 किमी की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. उक्त आशय की जानकारी विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार ने जानकारी दी है. ज्ञात हो कि उक्त गांव के लोग आजादी के बाद से ही सड़क निर्माण की बाट जोह रहे है. सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर कई बार मायापुर पंचायत के हरहु, बसरिया अम्बाटांड़ के ग्रामीणों ने मुख्य पथ पर प्रदर्शन कर वोट बहिष्कार भी किया था. कई दशकों से उक्त सभी गांव के ग्रामीण व किसान दुर्गम रास्ते को झेलते आ रहे है. अब सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद पूरे मैक्लुस्कीगंज में हर्ष का माहौल है. उधर सड़क के जाने से विद्यर्थियों, किसान, ग्रामीण, पर्यटकों सहित राहगीरों को सुविधा होगी.

बुढ़मू : बुढ़मू बीडीओ धीरज कुमार व सीओ सच्चिदानंद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को प्रखंड के रामटहल चौधरी उच्च विद्यालय तुरमुली में चल रहे मैट्रीक परीक्षा का निरीक्षण किया। मौके पर अधिकारियों ने केंद्र में सभी कमरों की विस्तृत जांच किया। साथ ही केंद्राधीक्षक व वीक्षकों से सख्ती से कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने का निर्देश भी दिया। मौके पर सीओ ने कहा कि जो भी छात्र कदाचार करते पकड़े जाएंगे तो उनके विरुद्ध कारवाई भी किया जाएगा। विदित हो कि उक्त परीक्षा केंद्र में अनियमितता की सूचना भी अधिकारियों को मिली थी।

Transcript Unavailable.

मैक्लुस्कीगंज 9 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - आश्रित परिवार से मिलने पहुंची मनरेगा लोकपाल. मैक्लुस्कीगंज पहुंची मनरेगा लोकपाल पुष्पलता जायसवाल. हादसे वाली कुआं का स्थल निरीक्षण कर आश्रित परिवार से मिली. ज्ञात हो कि खलारी प्रखण्ड क्षेत्र के लपरा पंचायत, झखराटांड़ में कुआं खुदाई के दौरान मिट्टी धसने व दबकर मजदूर बैजनाथ महतो की मौत हो गयी थी. वहीं एक अन्य महिला मजदूर ने भागकर जान बचाई थी. इस बाबत मनरेगा लोकपाल पुष्पलता जायसवाल ने घटना स्थल पर हादसे वाली कुवां का निरीक्षण किया. आश्रित की पत्नी सीता देवी व पुत्र राजेश कुमार व राजकुमार से मिली सवेंदना प्रकट कर कही मनरेगा के तहत व प्रावधान के अनुसार सहायता राशि का भुगतान किया जाएगा. तत्पश्चात लोकपाल ने घटना में घायल महिला मजदूर काजल कुमारी से भी मिली और जानकारी एकत्रित किया. मौके पर मनरेगा जेई रमेश गुप्ता, रोजगार सेवक विश्वरंजन कुमार, ग्राम प्रधान हरि पाहान सहित अन्य मौजूद थे.

केज कल्चर की तारीफ करते हुए काफी उत्साहित दिखे

मैक्लुस्कीगंज 18 दिसम्बर 2023 फ़ोटो 3 - चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गये ट्रिपल सवारी. मैक्लुस्कीगंज में लगातार चलाया जाएगा चेकिंग अभियान. मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों सघन मोटर साईकल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में ट्रिपल लोड बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस व तेज़ गति से बाइक चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर से ने अभिभावकों व क्षेत्र वासियों से एक अपील की है कि बाइक अथवा अन्य किसी तरह का वाहन अपने बच्चों को न दे, अत्यंत जरूरी पड़ने पर भी लापरवाही न बरतें. उन्होंने कहा कि इन दिनों दुर्घटना में मृत्य डर बढ़ रही है, इसी के मद्देनजर वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. बताया कि बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस व ट्रिपल सवारी सहित उपरोक्त किसी तरह की लापरवाही में पकड़े जाने पर (एमवी) मोटर वेहिकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी, जिसके बाद फाइन कटेगा और चालान सीधे घर पहुंचेगा. उन्होंने यह भी बताया कि अभियान 12 से शुरु हुआ है और 18 दिसम्बर तक लगभग 65 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है.

मैक्लुस्कीगंज 18 दिसम्बर 2023 फ़ोटो 3 - चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गये ट्रिपल सवारी. मैक्लुस्कीगंज में लगातार चलाया जाएगा चेकिंग अभियान. मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों सघन मोटर साईकल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में ट्रिपल लोड बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस व तेज़ गति से बाइक चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर से ने अभिभावकों व क्षेत्र वासियों से एक अपील की है कि बाइक अथवा अन्य किसी तरह का वाहन अपने बच्चों को न दे, अत्यंत जरूरी पड़ने पर भी लापरवाही न बरतें. उन्होंने कहा कि इन दिनों दुर्घटना में मृत्य डर बढ़ रही है, इसी के मद्देनजर वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. बताया कि बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस व ट्रिपल सवारी सहित उपरोक्त किसी तरह की लापरवाही में पकड़े जाने पर (एमवी) मोटर वेहिकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी, जिसके बाद फाइन कटेगा और चालान सीधे घर पहुंचेगा. उन्होंने यह भी बताया कि अभियान 12 से शुरु हुआ है और 18 दिसम्बर तक लगभग 65 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है.

गांधी जयंति के ठीक एक दिन बाद घटे एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में सरकारी जांच एजेंसी ईड़ी ने देश के एक प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान ‘न्यूजक्लिक’ पर कार्रवाई करते हुए संस्थान से जुड़े कई लोगों के घरों में छापेमारी की, इस छापेमारी के बाद न्यूजक्लिक के प्रमोटर और उनके सीए को गिरफ्तार कर लिया गया, इसके अलावा संस्थान के कई लोगों को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया। दो गिरफ्तारियों और तमाम लोगों से पूछताछ के अलावा करीब पचास लोगों के लैपटॉप और फोन जब्त कर लिये। ऐसा मान भी लिया जाए कि न्यूजक्लिक ने ऐसा किया है तो फिर सरकार को भी तो चीन के साथ अपने संबंधों को खत्म कर देना चाहिए, क्योंकि चीन सीमा से लेकर भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता ही रहता है, रही बात केवल फंड प्राप्त करने की तो सरकार ने कोविड के दौरान बनाए गये पीएम केयर फंड में चीन की तमाम कंपनियों से फंड प्राप्त किया। पीएम केयर में फंड देने के बाद वे सभी कंपनिया भारत में व्यापार कर रही हैं। और उनमें से ज्यादातर कंपनिया लगातार अपने व्यापार में बढ़ोत्तरी कर रही है? ऐसे में क्या सरकार को भी चीन समर्थक माना जाएगा? अगर हां तो फिर सरकार को भी इस्तीफा दे देना चाहिए, और जांच एजेंसियों को पीएम केयरफंड के नाम पर पैसा पाने वाले लोगों की भी जांच करनी चाहिए? इस मुद्दे के पक्ष या विपक्ष में अपनी राय जरूर रिकॉर्ड करें .