Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
टी.एन. बर्मृषि जिला मधुबनी से कहते है बिहार में गिर रहा है शिक्षा का अस्तर चिंता का विषय है। शिक्षा की गिरती हुई अस्तर से अभिभावक चिंतित है। अच्छे छात्र छात्रा स्कूल नहीं जाते है। विद्यालय में पठन-पाठन समाप्त हो चूका है। छात्रो में भी असंतोष की भावना उतपन हो गई है। यहाँ पर सरकार गलती पे गलती करते जा रही है। परीक्षा हो या फर्जी डिग्री की बहाली यहाँ सरकार घुटने टेक दिए। आज अच्छे शिक्षित-प्रशिक्षित घर बैठे है और फर्जी डिग्रीधारी विद्यालय के अस्तित्व पर ही प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारा निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।
मधुबनी से रामानंद सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की बिजली विभाग की भी अजीबो गरीब दास्तान है,राजनगर और चगदा पावर सब स्टेशन की बिजली नही सुधर रही है,पिछले एक सप्ताह से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान है। पिछले एक सप्ताह से तीन बार तार टूट के गिर चुके है,फीर भी यह जानकारी किसी भी अभियंता के कानो तक नही पहुंची। पुराने और जर्जरता वाले बिजली तार बदलने की मांग को लेकर राजनगर थाना क्षेत्र के कशियोना गांव में ग्रामीणो ने बुधवार को राजनगर पावर सब स्टेशन में बिजली अपूर्ति बधित कर दी थी। इसी तरह की जानकारी या समस्या अाप भी हमारे साथ बांट सकते है,हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल देकर।
मधवा पुर से मनोज जी मधुबनी मोबाइल माध्यम से बताते है कि पुल के लिए ग्रामीणों ने किया था वोट का बहिष्कार। प्रखंड के मनता वरि पंचायत में वर्षों से पुल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन किया है ,इसी क्रम में 2014 के लोक सभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया था। करीब 250 सौ से भी अधिक जनसँख्या वाले इस गांव के लोगों की समस्या पुल और सड़क की है।मनतावरि पंचायत के वार्ड संख्या 11 ,12 ,13 व 14 की आधी आबादी मिलकर कुल 1535 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते है। आजादी से अब तक केंद्र व राज्य में कितनी ही दल की सरकार बनी व बिगड़ी लेकिन इस गांव की पुल की समस्या यथावत बनी रही। थक हर के गांव के लोगों ने वर्ष 2014 के लोक सभा चुनाव में "पुल नहीं तो वोट नहीं" के नारे के साथ वोट का बहिष्कार किया था । गांव वालों की आवाज केंद्र नेतृत्व करने वालों ने सुनी और पुल का कार्य प्रधान मंत्री योजना से हो गया। लगभग 5 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कार्य की शुरुआत वर्ष 2015 में ही शुरू किया गया ,लेकिन अब तक उत्तर से 4 तथा दक्षिण से 5 पाइलिंग की फाउंडेशन ही बन पाया है। पुल निर्माण कम्पनी के संवेदन द्वारा निर्माण कार्य बंद करने तथा चक्री पुल हटाने से खासा नाराज है गांव के लोग। गांव के लोगों ने ग्रामीण DM से पहल करने की मांग की है।
रामा नन्द सिंह जी मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की रास्ट्रीय स्वक्षता मिशन की धजिया उड़ाने में मधुबनी जिले के सदर-अस्पताल अपने को साबित करने में लगा पड़ा है , सदर अस्पताल में करीब एक महीने से पनि जमा पड़े रहने से नाकिए इस्तिथि बानी पड़ी है ,गन्दा पनि जमा रहने के कारन ,जलजमित रोग फैलने की असंका बानी पड़ी है ,कोई भी ऐसा द्वार नहीं जहां गंदे पनि में प्रवेष किये बिना नहीं जाना पड़ता हो, इतनी बड़ी समस्या के बाद भी इसका कोई समाधान नहीं हो सका .इसी तरह की अपनी क्षेत्र की जानकारी हमारे साथ साझा करे,हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे कर।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला मधुबनी से रामानंद सिंह मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की मानसून शुरू हो चुका है बावजूद इसके जिला प्रशासन की ओर से निर्माणाधीन और क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मती अधूरी और कही कही तो हो ही नही पायी है। जिले मे ऐसी सड़को की संख्या तकरीबन दो दर्जन से अधिक होगी जिसमे प्रधानमंत्री सड़क योजना ,मुख्यमंत्री सड़क योजना सहित ग्रामीन कार्य विभाग की भी सड़के शामिल है, इन सड़को पर कुछ तो अधूरी सड़के है और जो बनी हुई थी वो क्षतिग्रस्त होकर दर्जनो गड्ढो मे तबदील हो चुकी है जिसमे मानसून पूर्व ही वर्षा का पानी भर चुका है और लोगो का चलना दूभर हो गया है।बाबूबरही ,खजौली,राजनगर अादी प्रखंडो को जोड़ने वाली मैनापट्टी से पटवारा हटिया चौक सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत स्वीकृत है। करीब एक वर्ष पूर्व इसका काम शुरू हुअा था पर अभी तक अधूरा पड़ा हुअा है।ठीक इसी तरह राजनगर मे इमाम से केवलपट्टी भाया हटिया चौक का सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत स्वीकृत है इसका निर्माण भी एक वर्ष पूर्व शुरू हुअा था पर अभी तक अधूरा पड़ा हुअा है।
रामानंद सिंह,मधुबनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि अाखिर कब मिलेगी निजात शहर की जाम होने वाली वयवस्था से। शहर मे हर जगह,हर चौक-चौराहो पर दिन मे 3-4 बार जाम लग रहा है.शहर की ट्रैफिक व्यवस्था लगभग एक महीने से चरमरा गई है.मधुबनी शहर मे सिर्फ 2-3 जवानो को ही देखा जाता है ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए। शहर के सभी प्रमुख सड़को पर सड़क जाम का नजारा देखने को मिल रहा है,चिलचिलाती धूप मे परेशानियो का सामना कर रहे है पर उनकी सुनने वाला कोई नही है तथा जिला प्रशाशन और पुलिस प्रशाशन की निगाह इस ओर नही जा पा रही है। इस तरह की जानकारी या अपना विचार बांटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें निःशुल्क नंबर -08800984861 पर।