रामानन्द सिंह मधुबनी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि किसानों से धान अधिक प्राप्ति कर राज्य खाद्य निगम में जमा नहीं किये जाने के लिए जिला अधिकारी ने मधुबनी जिले के तक़रीबन एक दर्जन से अधिक पैक्स के अध्यक्षो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया है,ऐसे पैक्स अध्यक्षो के खिलाफ निलंबन और सर्टिफिकेट केस भी किया गया है,बेनी पट्टी अनुमंडल के भी बी सी ओ के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई और इस निर्णय लिया गया एवम इस पर करवाई भी की जा रही है,वर्ष 2015,2016 के दौरान हेरा फेरी की गई थी और खरीदा हुआ धान को राज्य खाद्य निगम को नहीं उपलब्ध कराया गया। दोस्तों अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी साझा करना चाहते है तो मिस्ड कॉल दे हमारे निशुल्क नंबर 08800984861 पर।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

तेजनारायण ब्रह्मर्षि मधुबनी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मधुबनी मोबाईल वाणी पर चल रहे समाचार का होता है असर,मधुबनी जिला कार्यालय के परिसर में पानी पसरे जाने पर बात रिकार्ड कराई गई थी एवं सदर अस्पताल में भी पानी भरे रहने की बात रिकार्ड कराई गई थी,साथ ही रोड हो या बिजली की समस्या हो या मेन केनल या डी आर डी ए के परिसर में पसरा पानी की समस्या है यह बात मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया था जिसका असर साफ़ देखने को मिल रहा है,प्रसाशन द्वारा सदर एस डी ओ एवं नगर पालिका के सहयोग से प्रसाशन के द्वारा नाला की खुदाई कर दी जा रही है,साथ ही सदर अस्पताल के पानी को हटाने के लिए जगह -जगह नाले की सफाई की जा रही है इसी तरह मधुबनी मोबाईल वाणी के समाचारो का असर त्वरित होता है,इससे पूर्व भी कई विभागों का कान खड़ा कर दिया था मोबाईल वाणी ने।

मधुबनी से तेजनारायण ब्रह्माशिष जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मधुबनी मोबाइल वाणी पर राजनगर प्रखंड के परिहारपुर गांव से राजीव कुमार झा के द्वारा कई दिनो से बिजली नहीं रहने की समस्या को प्रसारित किया गया था। इस समस्या को तेजनारायण ब्रह्माशिष जी ने पदाधिकारी के समक्ष रखा। पदाधिकारी के द्वारा जल्द ही बिजली की समस्या को दूर कर दिया गया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मधुबनी,बिहार से टी.एन.ब्रम्हार्षि जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मधुबनी जिले के बी.एस.एन.एल टॉवरो की हालत जर्जर है, जबकि केंद्रीय संचार मंत्री दावा कर रहे है कि प्रत्येक जिलो में धार्मिक संस्थानो में वाई-फाई की व्यवस्था की जा रही है।लेकिन यहाँ पर बी.एस.एन.एल.सिम रखने वालो की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। पुराने टावरों के कारण यह समस्या हो रही है। मोबाईल पर टावर दिखता ही नहीं है की कोई कहीं बात कर सके जिस कारण यहाँ के लोग ज्यादा परेशान है।

Transcript Unavailable.

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

July 11, 2016, 9:23 p.m. | Location: 137: BR, East Champaran | Tags: school   int-CP   discussion   mid-day meal   student   education   teacher  

Transcript Unavailable.