जिला मधुबनी से रामानंद सिंह मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की मधुबनी मे तकरीबन डेढ़ लाख हेक्टेयर भूमि पर इस वर्ष खरीफ धान की खेती की जाएगी और किसानो ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। धान अच्छादन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कृषि विभाग भी अलर्ट हो गया है उक्त सूचना जिला कृषि पधाधिकारी रेवती रमान झा ने दी है पर उन्होंने ने ये नही बताया की रोहिणी नक्षत्र बीत चुका,मृगशरा बीत रहा है पर अभी तक सरकारी स्तर पर खरीफ धान की किट का वितरण नही किया गया। इससे खेती पर भी असर पड़ने की संभावना किसानो द्वारा व्यक्त की जा रही है। जिले के सभी बीईओ को पत्र लिख कर भेज दिया गया है क्यूंकि बीज ग्राम श्रीविधि के किट व अनुदानित दर पर बीज वितरण के काम तेजी लाई जा सके पर अभी तक कार्य शुरू नही हुअा है। राजनगर के सिंयोन पंचायत के किसी भी किसान को अभी तक कुछ नही मिला है उन्होने कहा की दस लाख हेक्टेयर भूमि पर धान के प्रत्यक्षण बीज की बुवाई करनी है पर कब तक करनी है ये नही पता अद्रा नक्षत्र और मानसून भी अा चुका है ऐसे मे भविष्य क्या होगा पता नही .
Transcript Unavailable.
जिला मधुबनी से रामानंद सिंह मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की बीएसनल ने टेलीफोन बकाया भुगतान के लिए तीन हजार पांच सौ उपभोक्ताओ को नोटिस जारी किया है. इन उपभोक्तावो पर विभाग का तकरीबन तीन करोड़ से अधिक रुपया बकाया है. और बीएसनल बार बार इन उपभोक्तावो को राशि के भुगतान के लिए अाग्रह करती रही है।लेकिन इन उपभोक्तावो के कान मे जूं तक नही रेंगी। थक-हार कर विभाग ने मधुबनी और झंझारपुर व्यवहार न्यायालय मे लोकअदालत का अयोजन किया है। इसको लेकर बीएसनल ने सभी बकायोदारो को शीघ्र राशि का भुगतान या विशेष लाभ का छूट लेने का अाग्रह किया है
मधुबनी से रामानन्द सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की एक तरफ तो डिजिटल इंडिया से ग्राम पंचायतों और गाओ को जोड़ने के लिया दूरसंचार विभाग अपनी कटिबद्धता वेक्त कर रहा है ,प्रधान मंत्री के डिजिटल इंडिया योजना के तहत 399 ग्राम पंचायतों में नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाने और हाई स्पीड ब्रॉडबैंड चालू करने के लिए ततपर दिख रहा है ,जबकि दो साल पहले तक जिन गाओ में बेस फ़ोन चालू था पर सड़क बनाने में जब उनका केबल कट गया तो आज तक वो फिर से चालू नहीं हो सका है और न तो उपभोगताओ की जमानत की राशि वापस की जा रही है। वे बताते है की यह मामला मधुबनी टेलीफोन से जुड़े कोयलख एक्सचेंज से तकरीबन एक दर्जन गावो का जिनमे टेलीफोन लाइन बाधित है और बेस फ़ोन भी काम नहीं कर रहा है। वे यह भी कहते है की ऐसी स्तिथि में प्रधान मंत्री के डिजिटल इंडिया की सफलता पर क्यों नहीं संदेह वेक्त किया जाएगा।
कोइलख, मधुबनी से प्रमोद जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि रामपपट्टी-राजनगर सड़क, दुर्घटना को अामंत्रित कर रही है, ये सड़क इन दिनो गड्ढो में तबदील हो गयी है ,साथ ही हल्की बारिश में ही सड़क नरक बन गयी है। इस सड़क को पार करने से लगता है कि किसी छोटी नदी को पार कर रहे है , जिला प्रशासन की गाड़ी भी इसी सड़क से गुजरती है। यात्रा करने वाले किस तरह बच कर इस रास्ते से यात्रा करते है। अाये दीन इस सड़क पर कई दुर्घटना हो चुकी है, किंतु पथ निर्माण विभाग की अांखे अभितक नही खुली है,जब बड़ी दुर्घटना होगी तभी विभाग का ध्यान इस ओर अायेगा।सड़क निर्माण के लिए कई बार स्थानीय लोग संबंधित विभाग के अधिकारियो से मिल चुके है,फीर भी ये सड़क जश के तश पड़ी हुई है। देखते है कि संबंधित विभाग क्या कदम उठाते है।इसी तरह अाप भी अपने समुदाय से जुड़ी खबर हमारे साथ जरूर बांटे, हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे कर।
मधुबनी,कुयिलक से प्रमोद कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार मे मॉनसून दस्तक दे दी है,कई जिलो मे शुक्रवार को मॉनसून की पहली बारिश हुई,वातावरण में नमी छा गयी है और अधिकतम तापमान कम हो गया है। इसी तरह अाप भी अपने क्षेत्र की समाचार हमारे साथ बांटे, हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे कर।
जिला मधुबनी से रामानंद सिंह मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की मधुबनी जिला परिषद संगीत और कम्प्यूटर शिक्षक अभ्यर्थियो ने जिला परिषद नियोजन इकाई द्वारा नियोजन पत्र नही दिए जाने के कारण और दौड़ाए जाने के कारण थक हार कर जिला अधिकारी बिरबल सिंह दयाल को अवेदन दिया है जिसमे कहा गया है की शीघ्र नियुक्ति पत्र दिलाने का प्रयास करे क्यूंकि जिला परिषद नियोजन इकाई ने अंतिम रूप से उनका चयन तो कर लिया गया है परंतु नियोजन पत्र नही दिया जा रहा है ऐसा क्यू।
जिला मधुबनी से रामानंद सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की की मधुबनी मे इन दिनो अगर अाप ए.टी.एम का नजारा देखना चाहते है तो मधुबनी पंहुचे ,ए.टी.एम से पैसे नही निकाल सकते है तकरीबन 40 ए.टी.एम मधुबनी मे है उनमे से स्टे्ट बैंक के ज्यादा ए.टी.एम है और फिर अन्य बैंको का. अालम ये है की कई ए.टी.एम मे ताले लगे रहते है कई के अाधे शटर खुले रहते है कई मे अापको अापके खाते की जानकारियां मिल् जाएंगी पर् पैसे नही मिल् पाएंगे।निकासी के लिए एक ए.टी.एम से दूसरे ए.टी.एम का दौड़ लगाना ही पड़ेगा ये स्थिति दिन भर लोगो को झेलनी पड़ती है अधिकतर एस.बी.अाई बैंक का लिंक फेल रहता है लोग लाइन मे खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते है ये कैसा ए.टी.एम है।अगर आप भी इस तरह की जानकारी साझा करना चाहते है तो निशुल्क नंबर 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे।
जिला मधुबनी,से रामानन्द जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की नगर विकास एवं आवास विभाग ने शहर के चौक-चौराहे,मुख्य सड़के,घनी आबादी वाले शहरों में एल.इ.डी लाइट लगने की योजना को अब हरी झंडी दे दी है। विभागीय निर्णय के अनुसार योजना पर तक़रीबन 20 लाख रूपये खर्च किये जायेंगे। काम पूरा होने पर तक़रीबन 1 लाख की आबादी को रोशनी की सुविधा मिलेगी रात के अँधेरे में भी शहर के किसी भी एरिया में आने-जाने में कोई कठिनाई किसी को नहीं होगी। नगर विकास एवं आवास विभाग के इस पहल से शहर के लोगो की मांगे पूरी होने के आसार अब दिखने लगे है। अगर आप भी हमसे इस तरह की जानकारी साझा करना चाहते है तो हमारे निशुल्क नंबर 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे।
मधुबनी से चंदू जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मॉनसून भले ही एक हफ्ते की देरी से आया हो लेकिन उससे किसानो की उम्मीद काफी है। खास कर सूखे और पेयजल संकट से जूझ रही हमारी एक चौथाई आबादी के लिए यह राहत भरा होगा। हरे फसलो को बोने की तैयारी में लगे किसानो की उम्मीदें बढ़ गयी है। यदि सब कुछ सकारात्मक रहा तो मॉनसून की यह बौछार देश के अधिकांश जन्संख्याओ की झोली को खुशियो से भरने वाली है। दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी बाँटना चाहते हैं , तो हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे ।