मधुबनी जिले से रामानंद सिंह जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि इस बार मानसून के पूर्वानुमान को देखते हुए किसान खरीफ फसल लगाने में सतर्कता बरत रहे हैं. मौसम विभाग ने भी जिले के लिए मानसूनी बारिश का आंकड़ा दिया है जिसमे जून महीने में भरपूर वर्षा होने के आसार बताएं गएँ हैं. इसी वजह से ज्यादातर किसानों ने खरीफ फसल के बीज खेत में बो दिए हैं और कई किसान बीज बोने के लिए खेतों को तैयार करने में लगे हुए हैं,लेकिन रोज बारिश हो जाने से किसानों को थोड़ी दिक्कते आ रही है.साथ ही कृषि विभाग द्वारा किसानों को कम अवधि वाला खरीफ फसल लगाने का सुझाव भी दिया जा रहा है .

मधुबनी से रामानन्द सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि तम्बाकू बेचना गुनाह नहीं है पर बच्चो के हाथ नहीं बेचा जाये, तम्बाकू बिक्री करने वाले स्थान पर बोर्ड लगाना जरूरी है,जिसमे लिखा होना चाहिए 18 वर्ष से काम आयु वर्ग का तम्बाकू पदार्थ बेचना दंडनीय अपराध है और उसमे कैंसर युक्त फोटो भी होना चाहिए। शिक्षण संस्था क्षेत्र के 100 गज के दायरे में तम्बाकू बेचना दंडनीय अपराध माना जायेगा और अगर कोई 100 गज के दायरे में तम्बाकू बेच रहा होगा तो उसकी सुचना थाने में दी जाये।

जिला मधुबनी,से रामानन्द सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक एसोशियन के आह्वाहन पर आगामी 17 जून को सभी बैंक मित्र हड़ताल पर रहेंगे। अपनी 5 सूत्री मांग के समर्थन में 18 जिलों के बैंक मित्र एक साथ आंदोलन करेंगे ये सूचना उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मित्र एसोशियन अध्यक्ष रामाशंकर प्रशाद ने देते हुए कहा की बैंक मित्रो का शोषण किया जा रहा है और बैंक मित्रो के साथ जो अग्रीमेंट किया जा रहा है वो भी गलत है और बिना कारण बताये बैंक मित्रो को बर्खास्त किया जा रहा है वह भी गलत है। इन्हे वेतन के रूप में मात्र 34 सौ रूपये मिलते है जो की एक मनरेगा कर्मी के न्यूनतम वेतन से भी कम है। इनका कोई सर्विस कंडीशन नहीं है और ना ही ड्यूटी चार्ट है इन्ही मांगो को लेकर पिछले 7 जून को भी इन्होने धारणा प्रदर्शन किया था।

जिला मधुबनी,से रामानन्द सिंह जी बता रहे है की मधुबनी जिले में मॉनसून पूर्व प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की मरम्मत नहीं की जा सकी और मॉनसून पूर्व छिट-पुट बारिश से सड़क तालाब में परिवर्तन हो रहा है, तो फिर मॉनसून आने से सड़क का क्या हाल होगा ये सहज ही समझा जा सकता है। मधुबनी जिले के रामपट्टीगंज से लेकर चठाई तक दो किलोमीटर तक की सड़क तथा राजनगर तक आठ किलोमीटर तक की सड़क बदतर हो चुकी है। भारी बाहनो का चलना भी मुश्किल हो गया है। इसी तरह की समस्या और भी कई जगहों में है, लोगो का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है।इसी तरह आप भी अपने समुदाय की ख़बरें हमारे साथ जरूर बांटे, हमारे निशुल्क 08800984861 पर मिस्ड कॉल देकर।

जिला मधुबनी, से रामानन्द सिंह जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की मधुबनी क्षेत्र में अबतक तो बांस बल्ले के सहारे बिजली आपूर्ति का कार्य चलता आ रहा है। किन्तु अब लगता है नार्थ बिहार डिस्ट्री ब्यूसन कंपनी ने इसको उखड फेंकने का काम शुरू कर दिया है। शहरी क्षेत्रो में इसको लेकर सर्वे का काम हो चूका है और इसका लाभ शहर एवं उसके आस-पास रह रहे 5 हजार उपभोक्ताओं को सीधे लाभ मिलेगा कई शहरों और गाँवो में लोग आज भी बांस के सहारे बिजली जला रहे है। संतु नगर में तो उपभोक्ता तार एवं खजूर के पेड़ के सहारे बिजली का उपयोग करते है किन्तु अब आशा की जा रही है की अब लोहे एवं पत्थरों के पोल गाड़कर ही लोगो को बिजली की पूर्ति की जाएगी।अगर आप भी इसी तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते है, तो नि:शुल्क नंबर 08800984861 पर जरूर मिस्ड कॉल दें।

जिला मधुबनी,से रामानन्द सिंह जी मधुबनी मोबाईल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है की मधुबनी जिले में तक़रीबन 50 जोड़ियों ने अंतरजातीय विवाह कर सरकार द्वारा दी जाने वाली 1 लाख की अनुदान राशि प्राप्त की है ।हलाकि ये अनुदान राशि 2014 में महज पच्चीस हजार थी उसके बाद फिर पचास हजार hui।3 सितम्बर 2015 के बाद सही करने वाली युवतियों को 1 लाख की राशि दिए जा रहे है और कइयों को दिए जा चुके है ।अंतरजातीय विवाह करने वाली इन युवतियों को ये राशि उनके भरण-पोषण के लिए दी जाती है।जातिप्रथा और छुआ छुत खत्म करने में इससे मदद मिलने की आशा सरकार कर रही है ।हलाकि विकलांगो को अंतरजातीय विवाह करने पर अलग से 50 पचास हजार दिए जाने का प्रावधान रखा है सरकार ने लेकिन अभी तक कितने विकलांगो को ये राशि दिया गया है ये पता नहीं है ।अगर आप भी इसी तरह की कोई जानकारी हमारे साथ बाँटना चाहते है, तो नि:शुल्क नंबर 08800984861 पर जरूर मिस्ड कॉल दें।

जिला मधुबनी से रामानन्द सिंह जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि मधुबनी जिले के जितवारपुर स्थित मध्य विद्यालय में कंप्यूटर प्रशिक्षण परियोजना के प्रशिक्षकों को आगामी 14 जून से प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षकों को, प्रशिक्षण के दौरान अपना प्रमाण पत्र एवं नियोजन पत्र के छाया प्रति भी लानी होगी। उक्त सूचना पत्रकारों को देते हुए सिस्टम टेक के जिला समन्वयक श्रीमान जे अंसारी ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल नहीं होने वाले प्रशिक्षकों को अमान्य घोषित कर हटा दिया जायेगा।

जिला मधुबनी से समरेंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि महात्मा गांधी सेतु पुल के पीलर नंबर-46 के स्पेन में गड़बड़ी होने के कारन अबतक सैकड़ो गाड़ियां फसी हुई है इसकी सुचना पुल की देख रेख करते अभियंताओं को दिया गया तो उन्होंने इसकी जाँच की और परिणाम पुल के स्पेन में गड़बड़ी के साथ ही इसकी टूटने की बात सामने आई है। पुल पर यातायात व्यवस्था को अबतक रोक दिया गया है महात्मा गांधी सेतु पुल को बिहार का लाइफ लाइन माना जाता है।

मधुबनी से रामानन्द जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की मौसम की मेहरबानी से किशानो के खेतों में बिज डालने का मौका दे दिया , किशानो में खरी फसल अछि होने की उम्मीद जगी है ,भीसन गर्मी की मार से सूखे जैसे उत्पन्न इस्तिथि से निराश हो चुके किशानो के चेहरों में 12बजे थे,किन्तु बारिश क आने से किशानो के चेहरो में में खुसी आगयी है ,

जिला मधुबनी,प्रखंड कलवाही से शम्भू कुमार शर्मा जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की कलवाही से जयनगर तक जो सड़क है नैशनल हाइवे 105 की स्थिति बारिश होने के कारण इतनी ख़राब हो गई है की लोगो का चलना मुश्किल हो गया है । देश की,बिहार जिला की बहुत सारी सड़के बनी है लेकिन ये नैशनल हाइवे 105 नहीं बना सड़क स्थिति ऐसी हो गई है की आये दिन रोज दुर्घटना होते रहती है फिर भी मज़बूरी में लोग इस सड़क पर यात्रा करते है । आने वाले समय में बारिश हो गई ही अगर ये सड़क नहीं बनी तो लोगो को ऐसी कठिनायों का समाना करना पड़ता रहेगा ।दोस्तो अगर आप भी इस तरह की कोई जानकारी साझा करना चाहते है तो निशुल्क नंबर 08800984861 पर मिस्ड कॉल दे।