बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि दिनांक 24-09-2023 को गिद्धौर मोबाइल वाणी में एक ख़बर प्रसारित किया गया था। जिसमें बताया गया था कि बनाडीह ग्राम के वार्ड संख्या 7 में विधुत विभाग द्वारा लगाए गए ट्रांसफर्मर जल गए थे। जिसके चलते लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा था । ख़बर प्रसारित करने के बाद गिद्धौर मोबाइल वाणी के संवाददाता रंजन कुमार द्वारा समस्या को बिजली विभाग के पधाधिकारियों के साथ साझा किया। जिसका असर यह हुआ कि पदाधिकारियों ने गाँव में पहुँच कर निरीक्षण किया और पाया कि ट्रांसफार्मर जल गए थे । समस्या को संज्ञान में लेकर पदाधिकारियों के द्वारा यह आदेश दिया गया कि ट्रांसफार्मर बदल दिया जाए और बिजली बहाल किया जाए जिससे की ग्रामीणों को परेशानी नहीं हो । बिजली बहाल होने से बनाडीह गाँव के 50 परिवार मोबाइल वाणी के प्रति अपना आभार व्यक्त किये है।

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि भारत सरकार द्वारा लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत गांव को निर्मल बनाने के लिए प्रत्येक वार्डों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति पंचायत स्तर पर किया गया है जो गांव के वार्डों में घूम घूम कर कचड़े का उठाव करते हैं। लेकिन वार्ड ऐसे भी हैं जिसमे कचड़े का उठाव नहीं हो रहा था। भले ही पंचायत के मुखिया द्वारा रजिस्टर मेंशन किया जा रहा था। प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत में लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत सफाई का कार्य बंद पड़ा हुआ था इसका खबर प्रमुखता से मोबाइल वाणी पर 1/09/2023 को प्रसारित किया गया और संबंधित पदाधिकारी के पास भेजा गया। खबर भेजते ही सफाई कर्मी गांव में आकर कूड़ा कचरा का उठाव प्रारंभ कर दिए तथा सार्वजनिक स्थलों का साफ सफाई भी प्रारंभ कर दिया।इस तरह से खबर के असर होने से ग्रामीण खुश हैं और मोबाइल वाणी का धन्यवाद दे रहे हैं

गिद्धौर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के देखरेख में क्षेत्र में जमीनी विवाद से जुड़े मामले के निष्पादन को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। पर आयोजित जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के जमीनी विवाद से जुड़े 3मामले आए 1 मामले को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से दीपक कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से पूर्वी गुगुलडिह पंचायत के केवाल गांव के वार्ड नंबर-3 के किसान टूनटून से साक्षात्कार लिया है। टुनटुन बता रहे है कि वो एक किसान है और खेतीबाड़ी का काम कर रोजी रोजगार करते हैं। टुनटुन कह रहे है कि उनके पास 3 एकड़ जमीन है जिसमे से वो 2 एकड़ में खेती करते है तथा 1 एकड़ में खेती नहीं हो पाती थी। टुनटुन ने मोबाइल वाणी पर जलवायु परिवर्तन से सम्बंधित कार्यक्रम को सुना था इसके साथ ही उनके गाँव में आम जनसभा का आयोजन किया गया था जिसमे उन्हें वार्ड और मोबाइल वाणी के सदस्यों द्वारा पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया गया था जिसके बाद उन्होंने अपने बंजर जमीन में पेड़ लगाया। बता रहे है कि पेड़ लगाने के लिए उन्हें जानकारी मोबाइल वाणी से मिली थी पेड़ लगाने से बंजर जमीन भी उपजाऊ हो जाएगी और समाज के लिए भी उनका यह प्रयास अच्छा रंग लाएगा।टुनटुन कह रहे है कि उन्होंने 6 महीने पहले भी पेड़ लगाने के लिए सोचा था लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारण पेड़ नहीं लगा पा रहे थे पर अब उन्हें इसके जानकारी मिल गई है और वो अपने बंजर जमीन पर पेड़ भी लगा दिए हैं।

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड के पूर्वी गुगुलडीह से मोबाइल वाणी के संवाददाता दीपक कुमार ने विकास से साक्षात्कार लिया जिन्होंने बताया कि आज से 6 महीने पहले उनके गाँव में आमजनसभा का आयोजन किया गया था जिसके तहत मोबाइल वाणी के सदयों और गाँव की वार्ड आभा देवी द्वारा उन्हें पेड़ लगाने के बारे में जानकारी दिया गया इसके साथ ही उन्हें सरकार द्वारा पेड़ लगाने की योजना के बारे में जानकारी भी दिया गया जिसके बाद उन्होंने प्रेरित हो कर अपने बंजर जमीन पर हरा भरा पेड़ पौधा लगाया साथ ही उनका मकसद है कि आगे वह फलदार पौधों का भी वृक्षारोपण करें जिससे तत्काल उनके जीविका में मदद मिले और मौसम के बदलते प्रभाव को भी कम किया जा सके।अंत में वो कह रहे है कि वो आगे और भी किसानों को जिनका जमीन बंजर है उन्हें पेड़ पौधे लगाने के लिए जागरूक करेंगे ताकि आने वाले भविष्य में उन्हें मदद मिल सके

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से संजीवनी कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से पूर्वी गुगुलडिह पंचायत के केवाल गांव के किसान तुलसी पंडित से साक्षात्कार लिया है । जिसमें तुलसी पंडित ने बताया कि वे खेतीबाड़ी का काम करते है। इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम जलवायु परिवर्तन को सुना और और जाना की बारिश नहीं होने के कारण फसलें भी सही से नहीं हो रही क्यूंकि खेत की नमि खत्म हो गयी है। है इसलिए वे अपनी जमीन पर फलदार पेड़ लगाया है। पेड़ पौधे लगाने से हरयाली होती है साथ में वातावरण में शुद्ध वायु हमें प्राप्त मिलती है। मोबाइल वाणी पर कार्यक्रम को सुनकर जब उन्होंने जाना की पेड़ पौधा लगाना बहुत जरुरी है तब उन्होंने गांव में इस बारे में चर्चा की किया और वार्ड पार्षद के साथ बैठक किया गया और निर्णय लिया गया की पेड़ पौधा लगाया जाये तब उन्होंने पेड़ लगाया। इस लाभकारी जानकारी के लिए उन्होंने मोबाइल वाणी का धन्यवाद किया है।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि शनिवार को गिद्धौर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के देखरेख में क्षेत्र में जमीनी विवाद से जुड़े मामले के निष्पादन को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. आयोजित जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के जमीनी विवाद से जुड़े 2 मामले आए दोनों मामले को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया वहीं जनता दरबार में मौजूद RO रोहित कांत दास ने जानकरी देते हुए बताया कि गिद्धौर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद से जुड़े मामले के नियंत्रण को ले हर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर जमीनी विवादों का निबटारा यहां किया जाता है. इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

गिद्धौर थाना परिसर में शनिवार को थाना अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के देखरेख में क्षेत्र में जमीनी विवाद से जुड़े मामले के निष्पादन को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के जमीनी विवाद से जुड़े 3 मामले आए लेकिन एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो सका वहीं जनता दरबार में मौजूद राजस्व अधिकारी रोहित कांत दास ने जानकरी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद से जुड़े मामले के नियंत्रण को ले हर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर जमीनी विवादों का निबटारा यहां किया जाता है. क्षेत्र के लोग अपनी समस्या को जनता दरबार में रखें. ताकि उनके भूमि विवाद से जुड़े समस्या का निदान किया जा सके. इस मौके पर अंचल कार्यालय के कई कर्मी व फरियादी मौजूद थे.

बिहार राज्य के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सलीम अंसारी से बातचीत की। बातचीत में सलीम अंसारी ने बताया कि गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 10 के मुस्लिम टोला में पानी निकासी की समस्या थी। इस खबर को मोबाइल वाणी पर 1/02/2023 को प्रमुखता से चलाया गया था। खबर चलाने के बाद पंचायत के मुखिया, वार्ड नंबर दस के वार्ड सदस्य एवं मनरेगा के पदाधिकारी के साथ इस समस्या को साझा किया गया था। जिसके बाद मनरेगा के तहत उस नाले को बनाकर तैयार कर दिया गया। नाला निर्माण होने से गांव के बीस परिवारों के पानी निकासी की जो समस्या थी वह खत्म हो गयी है। इससे ग्रामीणों को रोजगार भी मिला साथ ही नाला का निर्माण भी हुआ