सरस्वती पूजा को लेकर के शांति समिति की बैठक संपन्न

बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड से रंजन मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जमीन का सीधा सम्बन्ध घरेलु हिंसा से है। समाज में जैसे शिक्षा बढ़ रहा है उसका सीधा प्रभाव समाज पर दिख रहा है। महिला शिक्षा प्राप्त कर रही है ,वो अपने अधिकार प्राप्त करने में कामयाब हो रही है। पहले महिलाओं को जमीन में अधिकार नहीं मिलता है और न ही वो इस पर ध्यान देती थी पर अब जैसे जैसे शिक्षित हो रही है महिलाऍं जमीन पर अधिक ध्यान दे रही है।पहले जमीन नहीं रहने पर महिला को ससुराल में प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता था। महिला के नाम जमीन होने से महिला घरेलु हिंसा का शिकार नहीं होती है। महिलाओं को जमीन का अधिकार जब से मिलने लगा है तब से घरेलू हिंसा पर अंकुश लगने लगा है। जमीन में नाम रहने से परिवार महिला को सम्मानपूर्वक नज़र से देखता है। अब पुरुष महिलाओं के नाम जमीन लेते है।महिला के नाम जमीन खरीदे जाने से सरकार द्वारा टैक्स में छूट मिलता है।

मकर संक्रांति आज, बाजार में जमकर हुई की खरीदारी

मकर संक्रांति के आगमन के साथ ही जमुई जिले भर के बाजार में भीड़ देखने को मिल रही है विस्तार पूर्व खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

पीएम किसान सम्मन निधि योजना के तहत किसानों को निबंधन और ई केवाईसी में परेशानी हो रही है विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

गिद्धौर जमुई मुख्य मार्ग रतनपुर में सड़क हादसे में युवक हुआ घायल विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू जैविक खेती के लिए नीमास्त्र के प्रयोग और लाभ की जानकारी दे रहे हैं ।

विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें नमस्कार

गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू जैविक खेती के लिए नीमास्त्र निर्माण और उपयोग की जानकारी दे रहे हैं ।