छतरपुर गांव में गुरुवार को एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। यमुना यादव के 45 वर्षीय पुत्र मनोज यादव घर में बिजली की गड़बड़ी ठीक कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। घटना गिद्धौर थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव का है।
गिद्धौर के चौरा रेलवे ब्लॉक हांल्ट पर गुरुवार को स्थानीय रेल यात्रियों एवं ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। चौरा रेलवे ब्लॉक हॉल्ट पर क्षेत्र भर के रेल यात्रियों ने एक दिवसीय धरना देकर ट्रेन ठहराव की मांग की। इस अवसर पर धरना में पहुंचे कुमार चंद्रदेव ने कहा कि पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस एवं सियालदह सीतामढ़ी एक्सप्रेस का ठहराव चौरा ब्लॉक स्टेशन हॉल्ट पर पूर्ववत किया जाय, ताकि इस इलाके के हजारों रेल यात्रियों को बड़ी संख्या में रेल आवागमन को ले सुलभ यातायात की सुविधा मिल सके। उन्होंने जब तक तीनों ट्रेन का ठहराव नहीं होगा तब तक धरना अनशन जारी रखने की बात कही है। अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे ग्रामीणों राहगीरों एवं रेल यात्रियों ने कहा कि इस स्टेशन हॉल्ट से रेल विभाग को लाखों रुपये के राजस्व का फायदा इस क्षेत्र के लोगों के द्वारा रेल परिचालन करने से होता रहा है। लेकिन रेल विभाग द्वारा उक्त ट्रेन के परिचालन को चौरा रेलवे स्टेशन हॉल्ट पर नही होने से इस ईलाके की एक बड़ी आबादी को घोर कठिनाइयों का सामना यहां करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों ने धरना कार्यक्रम के मौके पर जमुई सांसद, स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी चौरा हॉल्ट पर उक्त ट्रेन के ठहराव कराने की मांग की। इस मौके पर कुमार चंद्रदेव, राजेश कुमार सिंन्हा, अशोक मंडल, दिलीप कुमार, महेंद्र मंडल, जयदेव मंडल, श्यामदेव रावत, अजीत कुमार, सुजीत कुमार, राहुल कुमार पासवान, राम भजन यादव, मनोज ठाकुर सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने स्टेशन पर संबंधित ट्रेन के ठहराव की मांग दोहराई है।
गिद्धौर रेलवे स्टेशन के पास चाय की दुकान में गैस रिसाव के कारण फटा गैस सिलेंडर सिलेंडर में विस्फोट से दुकान का सारा सामान जला, ग्रामीणों ने बुझाई आग गिद्धौर। थाना क्षेत्र के गिद्धौर रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर से रिसाव के कारण आग लग गई। दुकानदार राजू प्रसाद गुप्ता की दुकान में गैस सिलेंडर से अचानक रिसाव शुरू हुआ। कुछ ही देर में सिलेंडर में विस्फोट हो गया। आग की चपेट में आने से दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। जिसमें दुकान में रखा रिफाइन, डालडा, बर्तन और अनाज समेत अन्य जरूरी सामान जल कर राख हो गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है। हालांकि अभी तक कोई सरकारी सहायता नहीं मिली है। पीड़ित परिवार सरकारी मदद की प्रतीक्षा कर रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत प्रदान करने की मांग की है।
गिद्धौर प्रखंड के अंतर्गत रतनपुर पंचायत के सरकारी विद्यालयों में नहीं परोसा जा रहा है विभागीय मापदंड के अनुरूप बच्चों को खाना, मेन्यू से अंडा एवं फल हो रहा है गायब विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें
रतनपुर पंचायत में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई है विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के स्वजना ग्राम से के.डी तिवारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गिद्धौर प्रखंड से जो मैन रोड जमुई की ओर जाता है ,वह 25 -30 वर्ष पहले बना हुआ रोड का स्थिति जर्ज़र हो गया है। अगल बगल रोड बन रहा है पर इस रोड की मरम्मति नहीं की जा रही है
विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें
विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें
गिद्धौर- जमुई मुख्य मार्ग के यादव लाइन होटल के समीप एक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया बिस्तर पूर्व खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें