बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के स्वजना ग्राम पोस्ट ,बनाडीह से 35 वर्षीय सुनील राम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ग्रामीण क्षेत्र में जो युवक मानसिक रूप से बीमार हो जाता है। उसके माता पिता इलाज न करा कर झाड़फूक कराते है

बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड से डब्लू पंडित ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि गिद्धौर प्रखंड के बनझुलिया गांव के मध्य विद्यालय के निकट एनएच 333 पर गड्ढा हो जाने की वजह से गाड़ियों को आने जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उस स्थान पर गड्ढा के साथ साथ तीखा मोड भी है जिसकी वजह से दूसरी ओर से आनेवाली गाड़ियों के चालक को मोड की वजह से गड्ढा का अंदाजा नहीं लग पाता जिससे दुर्घटना का भय ज्यादा बना हुआ है। बताते चले वहां से मात्र 50 मीटर की दूरी पर विद्यालय है। बच्चों को आने जाने के क्रम हमेशा अप्रिय घटना घटने भय बना रहता है। कई बार उस स्थान पर दुर्घटना घटते घटते बचा। अगर जिला प्रशासन के द्वारा समय रहते इसकी मरम्मती नहीं करवाई गई तो किसी दिन भी बहुत बड़ी घटना घट सकती है। विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

गिद्धौर प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष नंदन यादव के अध्यक्षता में बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य पर रोक लगाने की मांग को लेकर महागठबंधन ने बुधवार को बिहार बंद का आह्वान किया। गिद्धौर प्रखंड में इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिला। महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने घंटो से अधिक तक गिद्धौर झाझा मुख्य मार्ग के प्रखंड मुख्यालय के समीप बांस-बल्लों से अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान यातायात पूरी तरह से ठप रहा। कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग, केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

गंगरा पंचायत के धनियाठीका गांव निवासी मोहम्मद सोहराब अंसारी ने मोटरसाइकिल चोरी होने पर गिद्धौर थाना में लिखित आवेदन दिया है।

गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत के सोहजाना गांव से एक 78 वर्षीय लापता हो गये। लापता व्यक्ति की पहचान प्रखंड के सोहजाना गांव निवासी प्रताप नारायण तिवारी के रूप में हुई। इस बाबत उनके भाई नारायण तिवारी ने बताया कि मेरे बड़े भाई प्रताप नारायण तिवारी 78 वर्ष के है। वे पूजा पाठ करने तीर्थ यात्रा पर जाते रहते थे।

मानसून की शुरुआती बारिश ने जहां धान की नर्सरी की तैयारी में जुटे किसानों को राहत दी है, वहीं गरमा मूंग की पकी फसल पर संकट खड़ा कर दिया है। पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण मूंग की तोड़ाई रुक गई है। खेतों में जलजमाव हो गया है। इससे फसल के सड़ने का खतरा बढ़ गया है।

गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत के अंतर्गत सरसा गांव के ग्रामीणों ने गांव में नाली नहीं होने के विरोध में रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। नाली नहीं बनने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है स्थानीय जनप्रतिनिधि से ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई।सरसा गांव के ग्रामीणों ने नाली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है।ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव में सरकारी नली नहीं बनी है। इससे घरों का गंदा पानी लोगों के दरवाजे पर बहता है।आए दिन लोग बीमार हो रहे हैं। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।

सोनो- झाझा मुख्य मार्ग में एक बस पलट गई विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें

Transcript Unavailable.

जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत केशोफरका गांव की रहने वाली दया देवी बीते तीन दिनों से लापता हैं। वह 6 जून को दोपहर करीब 3 बजे अपने मायके नीमारंग, जमुई से ससुराल लौटने के लिए निकली थीं, लेकिन 9 जून तक वे घर नहीं पहुंचीं। उनके परिजनों ने पहले रिश्तेदारों और आसपास के परिचितों से पूछताछ की, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला।लापता महिला के बेटे मृत्युंजय साव ने रविवार को सोनो थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी मां के अचानक इस तरह गायब हो जाने से परिवार बेहद चिंतित है। उन्होंने आशंका जताई कि उनकी मां के साथ कोई अनहोनी भी हो सकती है। परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि महिला की शीघ्र खोजबीन कर उचित कार्रवाई की जाए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और विभिन्न पहलुओं पर छानबीन कर रही है। फिलहाल महिला का कोई सुराग नहीं मिला है।