विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें
विस्तार पूर्व खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें
विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें
गिद्धौर थाना के महुली पेट्रोल पंप के समीप सड़क के किनारे खड़ी एक खाली टोटो में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे टोटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि टोटो खाली था। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक एक टोटो जमुई से गिद्धौर की ओर जा रहे थे महुली पेट्रोल पंप के समीप टोटो चालक संतोष कुमार एवं यात्री चाय पीने के लिए टोटो को सड़क के किनारे खड़ी किया। चालक एवं यात्री दुकान में चाय पी रहे थे ,उसी समय पीछे से एक बेकाबू ट्रक टोटो को जबरदस्त टक्कर मारते हुए फरार हो गया इस हादसे में टोटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर गांव में दुखहरन महादेव मंदिर परिसर में सैकड़ो साल पुराना एक विशाल पीपल पेड़ का बड़ी टहनी गिर गया। हालांकि इस दौरान लोग बाल बाल बच गए और जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। यह घटना मंगलवार को हुई, गनीमत रहे की पेड़ सोमवार को नहीं गिरा क्योंकि इस दिन मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बचा।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर से 30 वर्षीय राजीव कुमार , मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इनके ग्रामीण क्षेत्र में दो युवक मानसिक रूप से बीमार हो जाते है और परिजन मरीज़ों को चिकित्सक के पास न लेकर झाड़फूक करवाते है। इससे मरीज़ की दशा और बिगड़ती है
बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के स्वजना ग्राम पोस्ट ,बनाडीह से 35 वर्षीय सुनील राम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ग्रामीण क्षेत्र में जो युवक मानसिक रूप से बीमार हो जाता है। उसके माता पिता इलाज न करा कर झाड़फूक कराते है
बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड से डब्लू पंडित ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि गिद्धौर प्रखंड के बनझुलिया गांव के मध्य विद्यालय के निकट एनएच 333 पर गड्ढा हो जाने की वजह से गाड़ियों को आने जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उस स्थान पर गड्ढा के साथ साथ तीखा मोड भी है जिसकी वजह से दूसरी ओर से आनेवाली गाड़ियों के चालक को मोड की वजह से गड्ढा का अंदाजा नहीं लग पाता जिससे दुर्घटना का भय ज्यादा बना हुआ है। बताते चले वहां से मात्र 50 मीटर की दूरी पर विद्यालय है। बच्चों को आने जाने के क्रम हमेशा अप्रिय घटना घटने भय बना रहता है। कई बार उस स्थान पर दुर्घटना घटते घटते बचा। अगर जिला प्रशासन के द्वारा समय रहते इसकी मरम्मती नहीं करवाई गई तो किसी दिन भी बहुत बड़ी घटना घट सकती है। विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
गिद्धौर प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष नंदन यादव के अध्यक्षता में बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य पर रोक लगाने की मांग को लेकर महागठबंधन ने बुधवार को बिहार बंद का आह्वान किया। गिद्धौर प्रखंड में इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिला। महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने घंटो से अधिक तक गिद्धौर झाझा मुख्य मार्ग के प्रखंड मुख्यालय के समीप बांस-बल्लों से अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान यातायात पूरी तरह से ठप रहा। कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग, केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।