गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मोहाली से खुशी कुमारी बता रही है कि महिला के नाम से जब जमीन होता है तो वह समाज में प्रताड़ित होने से बचाती है
जब से महिलाओं के नाम जमीन होने लगा है तब से महिलाओं में रोजगार की संभावनाएं बढ़ गई है
गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जीब दास साहू आलू के फसल में लगने वाला झुलसा रोग का उपचार की जानकारी दे रहे हैं ।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के स्वजना ग्राम से रंजन की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कुमारी दीपा से हुई। दीपा कहती है कि महिलाओं के नाम जमीन जब ख़रीदाता है तो महिलाओं को आर्थिक परिवर्तन और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। महिलाएँ आत्मिक रूप से आत्मनिर्भर बनती है। पैतृक संपत्ति में महिलाओं को अधिकार मिलने से समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा मिला है। लेकिन अभी भी परिवार में जागरूकता और सामाजिक मान्यताओं में बदलाव की आवश्यकता है। महिलाओं को जब से जमीन मिलना शुरू हुआ है तब से महिलाओं के जीवन में परिवर्तन हुआ है। उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है। वो खुद में गर्व महसूस करने लगी है। घर में अधिकार मिलने से बच्चों की परवरिश अच्छे से कर सकती है
Transcript Unavailable.
गिद्धौर थाना के अंतर्गत रतनपुर साह टोला के समीप एक बिजली पोल पर लगे कनेक्शन बॉक्स में अचानक आग लग जाने से मोहल्ला वासियों के बीच अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को दोपहर मे अचानक बिजली पोल के कनेक्शन बॉक्स में धुआं होते – होते आग लग गई।
ज़िन्दगी के कुछ पलों में लड़को को भी रोने का मन करता है और ऐसे समय में रो लेना कितना ज़रूरी है। पर क्या हमारा समाज इतनी आसानी से लड़कों को रोने की आज़ादी दे दे सकता है ? क्या केबल रोने या न रोने से ही साबित होता है की वो इंसान कितने मज़बूत किरदार का मालिक है ? और क्या इसी एक वाक्य से हम बचपन में ही लिंग भेद का बीज बच्चो के अंदर ने दाल दे रहे है जो पड़े होते होते न जाने कितने और लोगो को अपनी चपेट में ले चूका होता है ! आप के हिसाब से अगर लड़के भी दिलका बोझ हल्का करने के लिए रोयें और दूसरों से नरम बर्ताव करे तो समाज में क्या क्या बदल सकता है ? इस सभी पहलुओं पर अपनी राय प्रतिक्रिया और सुझाव जरूर रिकॉर्ड करें अपने फ़ोन में नंबर 3 दबाकर। और हां साथियों अगर आपके मन में आज के विषय से जुड़ा कोई सवाल हो तो वो भी जरूर रिकॉर्ड करें। हम आपके सवाल का जवाब तलाश कर आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे।
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत के सहजानंद से नीलम बता रही है की जमीन के कागजात मिलने से मान सम्मान बढ़ता है
जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड के सहजन से रिया बता रही है की महिलाओं के नाम जब जमीन होता है तो वह समाज में सम्मान की दृष्टि से जीती है
