गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत के अंतर्गत सरसा गांव के ग्रामीणों ने गांव में नाली नहीं होने के विरोध में रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। नाली नहीं बनने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है स्थानीय जनप्रतिनिधि से ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई।सरसा गांव के ग्रामीणों ने नाली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है।ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव में सरकारी नली नहीं बनी है। इससे घरों का गंदा पानी लोगों के दरवाजे पर बहता है।आए दिन लोग बीमार हो रहे हैं। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।
गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जिव दास साहू जानकारी दे रहें हैं धान के बिचड़ा को कैसे तैयार किया जाए। उन्होंने बताया कि सारा बिचड़ा एक ही दिन में तैयार नहीं करना चाहिए, बिचड़ा को तैयार करने के लिए क्रमबद्ध तरीक़ा के साथ साथ मौसम का भी ख़ास ध्यान रखना चाहिए .
गिद्धौर थाना क्षेत्र के छतरपुर मोड़ के पास बुधवार सुबह 6.30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक और हाईवा वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक सड़क से फिसलकर गहरे गड्ढे में जा गिरा।
गिद्धौर- जमुई मुख्य मार्ग के सरसा मोड़ के समीप बालू से लदे एक ट्रक हाइवा सड़क किनारे पलट गई। चालक तथा सह चालक ट्रक से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार बुधवार को एक बालू से लदा ट्रक हाईवा गिद्धौर के कुमरडीह से बालू लोड कर तेज रफ्तार में नवगछिया जा रहा था ।
गिद्धौर नयागांव में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की 15वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, लेसी सिंह, जयंत राज, सुमित कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की 15वीं पुण्यतिथि आज मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड के नयागांव में कटहरा नदी तट पर अवस्थित समाधि स्थल पर कई नेताओं ने दादा की प्रतिमा पर नम आंखों से पुष्प अर्पित कर करके उन्हें याद किया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की आज 15वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें
सोनो- झाझा मुख्य मार्ग में एक बस पलट गई विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें
विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें
जमुई जिले में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें