गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत के कैराकादो, नवकाडीह गांव में बुधवार से चार दिवसीय श्री श्री 108 बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा शुरू हुआ। इस दौरान जय श्री राम ,बजरंगबली की जय के जय कार गुजते रहे अनुष्ठान की शुरुआत जलभरी कलश यात्रा से हुई।
नमस्कार /आदाब श्रोताओं। मोबाइल वाणी पर हमारे सहयोगी शनि जी ने वीमेन लैंड राइट्स यानि महिला भूमि अधिकार पर जन साहस संस्था के साथ काम करने वाली भावना दीदी से साक्षात्कार लिया।बातचीत के दौरान भावना दीदी ने बताया की कैसे उन्होंने कई महिलाओं को उनका अधिकार दिलवाया और साथ ही खुद की भी एक अलग पहचान कायम की।तो आइये सुनते हैं भावना दीदी के संघर्ष और सफलता की कहानी उन्हीं की जुबानी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मौरा पंचायत के वार्ड संख्या दो बंधौरा गांव निवासी आंगनबाड़ी सेविका रीता देवी और किसान शैलेन्द्र रावत के पुत्र सचिन कुमार ने कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। सचिन पूर्व में रक्षा मंत्रालय में एमटीएस कर्मचारी के रूप में कार्यरत रहे हैं। इसके पश्चात उन्होंने मुंबई स्थित डीआरएम कार्यालय में अकाउंटेंट के पद पर अपनी सेवाएं दीं। यह उनकी लगातार तीसरी बड़ी उपलब्धि है, जो उनकी मेहनत और लगन को दर्शाती है। सचिन के परिवार में भी सेवा भावना झलकती है। उनके भाई रचिन रेलवे विभाग में कार्यरत हैं, जबकि बहन चांदनी बिहार पुलिस में सेवा दे रही हैं। सचिन की इस उपलब्धि पर पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। पैक्स अध्यक्ष किस्टो रावत, शिक्षक राजेश कुमार मंडल, दीनानाथ मंडल, रामावतार मंडल, पंचानंद मंडल, मंटू मंडल, ब्रजकिशोर मंडल, मुनिलाल मंडल, अशोक कुमार मंडल, शिक्षक विक्रम कुमार, शिक्षिका कुमकुम भारती, नीलू कुमारी, हेमलता सिन्हाऊ सहित अनेक लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी है।
गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक मकतब परिसर में डॉ. सिन्हाज़ हेल्थकेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में फाउंडेशन के सीईओ सुशांत साईं सुंदरम की देखरेख में चिकित्सक डॉ. उत्कर्ष कुमार द्वारा कुल 72 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया। शिविर में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर विशेषज्ञ से मार्गदर्शन प्राप्त किया। जांच में मुख्यतः रक्तचाप, मधुमेह, मौसमी बीमारियां एवं पोषण संबंधी समस्याओं पर फोकस किया गया। डॉ. सिन्हाज़ हेल्थकेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन के सीईओ सुशांत साईं सुंदरम ने कहा कि हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की पहुँच को सशक्त बनाना है। ऐसे शिविरों के माध्यम से हम लोगों को समय रहते बीमारी की पहचान और इलाज की दिशा में कदम उठाने के लिए जागरूक करते हैं। भविष्य में भी ऐसे कई स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय शिक्षक मो. सज्जाद अंसारी, वार्ड संख्या 6 के वार्ड सदस्य मो. मुश्ताक अंसारी, वालंटियर विकास कुमार पासवान, अजय कुमार पासवान एवं रोहित कुमार झा का सराहनीय योगदान रहा।
जमुई जिले में दिव्यांगों एवं वृद्ध जनों को निशुल्क उपकरण प्रदान करने के लिए सभी प्रखंडों में शिविर लगाए जाएंगे जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांगों का परीक्षण कर एलिमको कंपनी सहायक उपकरण नि:शुल्क देगी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.