बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के स्वजना ग्राम पोस्ट ,बनाडीह से 27 वर्षीय सकलदेव यादव ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि समाज के लोगों को मानसिक रोगी की मदद करनी चाहिए। समाज आगे आएगा तब ही यह सम्भव हो सकता है

बिहार राज्य के जमुई ज़िला के गिद्धौर प्रखंड के स्वजना ग्राम पोस्ट ,बनाडीह से 30 वर्षीय विकास कुमार यादव ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ग्रामीण क्षेत्र में मानसिक बीमारी फ़ैल रहे है ,जिसका इलाज गाँव में नहीं होता है। इससे रोगी अपना इलाज नहीं कर पा रहे है। ऐसे में सरकार को गाँव में इस बीमारी का इलाज की व्यवस्था करनी चाहिए

गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जिव दास साहू जानकारी दे रहें हैं धान के बिचड़ा को कैसे तैयार किया जाए। उन्होंने बताया कि सारा बिचड़ा एक ही दिन में तैयार नहीं करना चाहिए, बिचड़ा को तैयार करने के लिए क्रमबद्ध तरीक़ा के साथ साथ मौसम का भी ख़ास ध्यान रखना चाहिए .

हमारे समझ में आज भी यौन शोषण के बारे में एक अनचाही चुप्पी साध ली जाती है और पीड़ित व्यक्ति को ही कहीं न कहीं हर बात के लिए जिम्मेदर बना देने की प्रथा चली आ रही है। पर ऐसा क्यों है? साथ ही इस तरह के सामाजिक दबावों के अतिरिक्त और क्या वजह होती है जिसके लिए आज भी कई सारे यौन शोषण के केस पुलिस रिपोर्ट में दर्ज नहीं होते हैं ? समाज में फैले यौन शोषण के मानसिकता के लिए कौन और कैसे जिम्मेदार है ? और समाज से इस मानसिकता को हटाने के लिए तुरंत किन - किन बातों पर अमल करना जरुरी है ?

गिद्धौर- जमुई मुख्य मार्ग के रतनपुर गांव के केदार मोदी के दुकान के समीप सोमवार की देर रात में एक ट्रक का अचानक गुला टूट गया। इससे ट्रक अनियंत्रित हुआ और वही मोड़ के समीप मिट्टी में फंस गया। सौभाग्य से सड़क खाली होने कारण बड़ा हादसा टल गया।

Transcript Unavailable.

मुस्लिम धर्माबलम्बियों का पर्व मुहर्रम को शांति व सौहादपूर्ण वातावरण में समाजिक समरसता के साथ सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति सदस्यों की बैठक थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह की देखरेख में आयोजित की गयी।

बिहार सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए नई योजना शुरू की है। इसके तहत इच्छुक पशुपालकों को ब्रायलर पोल्ट्री फार्म खोलने पर 30 से 50 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। योजना का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। इच्छुक आवेदक पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

गांव आजीविका और हम कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ श्री जिव दास साहू जानकारी दे रहें हैं धान के बिचड़ा को कैसे तैयार किया जाए। उन्होंने बताया कि सारा बिचड़ा एक ही दिन में तैयार नहीं करना चाहिए, बिचड़ा को तैयार करने के लिए क्रमबद्ध तरीक़ा के साथ साथ मौसम का भी ख़ास ध्यान रखना चाहिए .

गिद्धौर थाना क्षेत्र के छतरपुर मोड़ के पास बुधवार सुबह 6.30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक और हाईवा वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक सड़क से फिसलकर गहरे गड्ढे में जा गिरा।