बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से संजीवनी कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से पूर्वी गुगुलडिह पंचायत के केवाल गांव के किसान तुलसी पंडित से साक्षात्कार लिया है । जिसमें तुलसी पंडित ने बताया कि वे खेतीबाड़ी का काम करते है। इसके साथ ही साथ उन्होंने बताया कि मोबाइल वाणी पर चल रहे कार्यक्रम जलवायु परिवर्तन को सुना और और जाना की बारिश नहीं होने के कारण फसलें भी सही से नहीं हो रही क्यूंकि खेत की नमि खत्म हो गयी है। है इसलिए वे अपनी जमीन पर फलदार पेड़ लगाया है। पेड़ पौधे लगाने से हरयाली होती है साथ में वातावरण में शुद्ध वायु हमें प्राप्त मिलती है। मोबाइल वाणी पर कार्यक्रम को सुनकर जब उन्होंने जाना की पेड़ पौधा लगाना बहुत जरुरी है तब उन्होंने गांव में इस बारे में चर्चा की किया और वार्ड पार्षद के साथ बैठक किया गया और निर्णय लिया गया की पेड़ पौधा लगाया जाये तब उन्होंने पेड़ लगाया। इस लाभकारी जानकारी के लिए उन्होंने मोबाइल वाणी का धन्यवाद किया है।