बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि भारत सरकार द्वारा लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत गांव को निर्मल बनाने के लिए प्रत्येक वार्डों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति पंचायत स्तर पर किया गया है जो गांव के वार्डों में घूम घूम कर कचड़े का उठाव करते हैं। लेकिन वार्ड ऐसे भी हैं जिसमे कचड़े का उठाव नहीं हो रहा था। भले ही पंचायत के मुखिया द्वारा रजिस्टर मेंशन किया जा रहा था। प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत में लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत सफाई का कार्य बंद पड़ा हुआ था इसका खबर प्रमुखता से मोबाइल वाणी पर 1/09/2023 को प्रसारित किया गया और संबंधित पदाधिकारी के पास भेजा गया। खबर भेजते ही सफाई कर्मी गांव में आकर कूड़ा कचरा का उठाव प्रारंभ कर दिए तथा सार्वजनिक स्थलों का साफ सफाई भी प्रारंभ कर दिया।इस तरह से खबर के असर होने से ग्रामीण खुश हैं और मोबाइल वाणी का धन्यवाद दे रहे हैं