Transcript Unavailable.

दिल्ली के जंतर मंतर से हस्मत अली की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से समीना से हुई। समीना बताती है कि उनकी मांग है कि गरीबों को रहने का स्थान मिले और गरीबों को रोजी रोटी मिले। गरीबों की सूध लेने वाला कोई नहीं है। वहीं कुसुम ने कहा कि मंडी भी उजाड़ दिया गया ,इसकी कोई सूचना भी नहीं मिली। मज़दूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे है ,सरकार द्वारा सहायता चाहिए।

दिल्ली के जंतर मंतर से हस्मत अली ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि जंतर मंतर पर मजदूर आवास संघर्ष समिति द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। हज़ारों की संख्या में महिला व पुरुष मौजूद है। लोगों की मांग है कि जब तक पुनर्वास न दिया जाए तब तक झुग्गियों को तोड़ा नहीं जाए

गुरुग्राम के सेक्टर-52 बंजारा बाजार से रफ़ी और इनके साथ रोहतास है वे साझा मंच के माध्यम से कहते हैं कि बंजारा बाजार में लगभग पंद्रह वर्ष से रह कर अपना रोजगार चला रहे हैं। इसके जैसे लगभग ढाई सौ परिवार हैं जो यहाँ निवास करते हैं। अब सरकार द्वारा इन सभी को यहाँ से हटाने का विचार बना रही है जिससे इन निवासियों का काफी नुकसान हो रहा है।

हरियाणा के झज्जर ज़िला के बहादुरगढ़ से सतरोहन लाल कश्यप की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से सीआईटीयू के प्रदेश महासचिव जय भगवन से हुई। जय भगवन ने बताया कि 7 जून को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद खोरी गाँव जो 40 सालों से बसी मज़दूरों की बस्ती है ,उसे खाली करवाने का काम किया जा रहा है। सरकार इन बस्ती के निवासियों को पुर्नवास की सुविधा नहीं दे रहे है।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। इसके खिलाफ अब भी लड़ रहे है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी साक्षात्कार...

झारखण्ड राज्य के जामताड़ा ज़िला से पंकज ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वो आंध्र प्रदेश में 10 साल से निवास किये है और वहीं से अपनी पढ़ाई पूरी किये है। उन्हें यह जानकारी चाहिए कि किसी राज्य में कितने साल निवास करने पर वहाँ के स्थानीय नागरिक का प्रमाण मिलेगा ?क्या उन्हें आंध्रप्रदेश का निवास प्रमाण मिलेगा ?