तमिलनाडु के तिरुपुर से मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही की तमिलनाडु में 21 नवम्बर को वोटर कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगाए जायेंगे

तमिलनाडु से अशोक कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दी कि तमिलनाडु सिडको में आपराधिक घटनाएँ बढ़ती जा रही है।

तमिलनाडु के तिरुपुर से मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही की तमिलनाडु में आयकर विभाग के द्वारा हर तरफ छापेमारी की जा रही हैं

तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि आंगनबाड़ी के तहत बच्चों को भोजन तथा अंडे दिए गए जिससे बच्चे बहुत खुश हैं

तमिलनाडु राज्य के सिडको से हमारी श्रोता मीणा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वहां से टकराने के कारन एक महिला की मौत हो गई है

तमिलनाडु के तिरुपुर से नेहा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि एक कम्पनी में एक टेलर से काम के दौरान छोटी सी गलती हो गई जिसके लिए सुपर वाइजर उसपर बहुत भड़क गए तथा उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं करने लगे

तमिलनाडु राज्य के सिडको से नेहा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की बिहार में चुनाव के दौरान मतदान देने गए लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे है। साथ ही बता रही है की वह की पोलिस भी कोरोना से जुड़े सरकारी निर्देशों का पालन नहीं करते नज़र आये है बता रही है की हमें ऐसा नहीं करना चाहिये यदि कोरोना से बचना है तो मास्क का प्रयोग जरूर करना चाहिए

तमिलनाडु तिरुपुर सिडको से नेहा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि आज कल पीएफ में ज्यादातर नाम और जन्म तिथि गलत होने की शिकायत समाने आते रहती है। इसलिए श्रमिकों को अपने आधार कार्ड के त्रुटियों को सही कर के ही कंपनी में जाना चाहिए।

तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको से अशोक कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके साथी जो झारखण्ड के निवासी है ,वो कंपनी में नए नियुक्त हुए है। इन्होने बताया कि कंपनी में पीएफ ,ईएसआई की सुविधा दी जा रही है। शनिवार को उन्हें वेतन मिलने का समय निर्धारित है। वो अपनी कंपनी में पैकजिंग का कार्य कर के खुश है। अगर आगे भी कार्य अच्छा चलता है तो वो अपने गांव से अन्य साथी को भी लाएगे

तमिलनाडु राज्य के सिडको से नेहा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि कंपनियों में मजदूरों के ऊपर बहुत शोषण किया जा रहा है। साथ ही कह रही है की मजदूरों को आने जाने के लिए कोई सुविधा जैसी बस वगैरा भी नहीं मिल रही है जिसके लिए मजदूर काफी परेशां हैं