तिरुपुर वासियों को नहीं मिल रही है कंपनी से कोई मदद।

तिरुपुर से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि वो तिरुपुर में जा कर फंस गए हैं। कंपनी वाले कोई मदद नहीं कर रहा है। भोजन के लिए राशन नहीं है। वे साझा मंच से आग्रह कर रहें है कि मदद करें।

तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से दयालु ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें लॉक डाउन के कारण खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है

तिरुपुर से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि भोजन का दिक्क्त है ,मदद करें

Transcript Unavailable.

I am Somnath from Tirupur. We are 3 people here. Due to lock-down we are struggling for food. Please help us.

तमिलनाडु के तिरुपुर से बाबुलिटी और इनके साथ सुबोध कुमार हैं वे साझा मंच के माध्यम से कहते हैं तिरुपुर वासियों को नहीं मिल रहा है कोई भी सुविधा का लाभ। जिसके कारण तिरुपुर में रहना बहुत मुश्किल हो रहा है

तमिलनाडु तिरुपुर से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उनके दस दिन से काम नहीं है। जिस कारण उनके पास पैसा भी नहीं है साथ ही राशन भी नहीं है। वे बताते हैं कि बहुत परेशान हैं। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें या क्या न करें।

तिरुपुर से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि वे एक निजी कनि में काम करतें है। और लोक डाउन के कारण अभी कंपनी बंद हो गई है। जिस कारण भोजन की बहुत समस्या हो रही हैं। आगे बताते हैं कि सरकार के द्वारा कुछ लोगों को तो राशन बाट गया था। परन्तु इन्हे राशन नहीं मिला है। वे साझा मंच से आग्रह कर रहें हैं कि सहायत करें

तमिलनाडु के तिरुपुर से बाबुलिटी साझा मंच के माध्यम से बताते हैं कि लॉक डाउन होने के कारण लोगों को काफी परेशान हो रहे हैं उन्हें खाने के लिए भी कोई मदद नहीं कर रहे हैं। साथ ही मकान मालिक भी पैसे लेने के लिए काफी परेशान कर रहे हैं।