तिरुपुर से हमारी एक श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि सरकार बच्चों के भविष्य के बारे में नहीं सोच रही है। सरकार ने शराब की दुकान खोल दी लेकिन स्कूल कॉलेज नहीं खोल रही है। ऐसे में बच्चों का भविष्य कैसे बनेगा
तिरुपुर से हमारी एक श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि जिस तरह महंगाई बढ़ रही है वैसे ही कंपनियों में मजदूरों को वेतन देना चाहिए
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से नेहा ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि सरकार द्वारा अब बहुत छूठ मिल चुकी है। कई कार्यालय खुल चुके है। देखा जा रहा है कि अभी भी लोग सोशल डिस्टन्सिंग का पालन नहीं कर रहे है। इससे कोरोना का खतरा और बढ़ने के आसार है। असम में अभी कोरोना के आकड़े बढ़ रहे है। इसलिए सभी से निवेदन है कि कोरोना से सुरक्षा के लिए लापरवाही न बरते। मास्क का प्रयोग और उचित दूरी का पालन करें
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से अशोक कुमार ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनकी मुलाक़ात एक श्रमिक रवि से हुई। रवि ने बताया कि वो पवित्र एक्सपोर्ट कंपनी में कंपनी में उन्हें एक पीस का तीन रूपए मिलता है। हर रविवार को कंपनी वाले श्रमिकों के पैसे का हिसाब क्लियर कर देती है। श्रमिकों के आने जाने के लिए कंपनी वाहन की सुविधा भी प्रदान करती है।
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से रंजन साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कल तमिलनाडु में मौसम साफ़ होने के कारण हर तरफ धुम्म धाम से करवाचौथ बनाया गया
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से रंजन साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनहोंने बस में सफर करने के दौरान देखा हर जगह बाहर गन्दगी फैली हुई है। साथ ही बता रहे है कि लोग स्वच्छ भारत अभियान का पालन नहीं कर रहे हैं
तमिलनाडु राज्य के सिडको से नेहा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कंपनियों में मजदूरों को पीएफ नंबर नहीं दी जा रही है
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से अशोक कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बुधवार को करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाएगा।
तमिलनाडु राज्य के साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की तिरुपुर के एक कंपनी में प्रोडक्शन सही ढंग से नहीं होने के कारन मैनेजर और सुपरवाइजर के बिच काफी बहस हो गया
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से अशोक कुमार साझा के माध्यम से बता रहे है कि कंपनी में काम करने वाले मजदूर जिस किराए के रूम में रहते है वह पर पानी की बहुत समस्या थी। साथ ही बता रहे है कि अशोक द्वारा रूम के मालिक से बात करने पर मालिक ने वह पर बोरिंग करवाने का फैसला लिया हैं
Comments
यदि नियोक्ता आपके वेतन से पी.एफ काट रहा है, तो उसे आपको यू.ए.एन प्रदान करना अनिवार्य है, जैसे- आपकी वेतन पर्ची में आपका यू.ए.एन और पी.एफ कटौती का विवरण। लेकिन यदि आपके नियोक्ता आपको जवाब नहीं देता है, तो आप ई.पी.एफ.ओ की वेबसाइट पर "नो योर यू.ए.एन" विकल्प पर क्लिक कर इसे ऑनलाइन प्राप्त करने का प्रयास कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके नियोक्ता द्वारा आपके पी.एफ खाते के साथ आपका आधार कार्ड या पैन कार्ड लिंक होना चाहिए या कम से कम आपके पास आपका पी.एफ नंबर होना चाहिए। दूसरा तरीका यह है कि आप अपने पी.एफ खाते के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर से 7738299899 पर "EPFOHO UAN" एस.एम.एस भेजकर आप अपना यू.ए.एन प्राप्त करने के साथ ही अपने पी.एफ खाते की शेष राशि की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। अगर ये चीजें भी काम नहीं कर रही हैं, तो आप पी.एफ कार्यालय से संपर्क कर उस कम्पनी में कार्यरत होने के सबूत के तौर पर अपना पहचान पत्र या अन्य कोई दस्तावेज़ संलग्न करते हुए इस संबंध में एक लिखित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। हम आपको सुझाव देना चाहते हैं कि यू.ए.एन प्राप्त करने के बाद आप अपना पी.एफ बैलेंस शीट भी निकालें ताकि आपको पता चले कि आपका पी.एफ सही तरीके से जमा हुआ है कि नहीं। कई बार कम्पनियाँ बिना पी.एफ का योगदान किये बिना अपने मज़दूरों का पी.एफ काटती है और अंत में यू.ए.एन नहीं देती.
Nov. 7, 2020, 9:20 a.m. | Tags: UID industrial work labour govt entitlements int-PAJ workplace entitlements