तिरुपुर से रेशमा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से सभी श्रोताओं को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं साझा कर रही हैं

तिरुपुर से रेशमा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक प्रवासी श्रमिक का साक्षात्कार लिया। जिसका ठेकेदार उसे वेतन नहीं दे रहा

तिरुपुर से पुष्पा साझा मंच के माध्यम से कहती हैं कि कम्पनी में काम तो होता है लेकिन शिफ्ट बहुत कम मिलता है साथ ही जरुरी सुविधा नहीं रहती है जिसके कारण मजदूरों को गर्मी के मौसम काम करने में काफी परेशानी होती है

तमिलनाडु राज्य से मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि राशनकार्ड धारक लोगों को तमिलनाडु सर्कार 2500 रूपए दे रही हैं

तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि मजदूरों के साथ बहुत भेदभाव किया जाता है साथ ही बता रही काम की बहुत कमी है

तिरुपुर से नेहा साझा मंच के माध्यम से बताती हैं कि तिरुपुर की कई कंपनियों में मजदूरों के साथ काम में भेद भाव किया जाता है। कई मजदुर जो हॉस्टल में रहते हैं उनसे फूल टाइम काम कराया जाता है वहीँ जो मजदुर रूम लेकर रहते हैं उनसे हाफ शिफ्ट में काम कराया जाता है

तिरूपुर से रेशमा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से वे एक कपड़ा कारखाने में काम करने वाली एक महिला श्रमिक का साक्षात्कार ले रही हैं। वे बता रही हैं कि वो अपने ठेकेदार से केवल 50 पैसे प्रति पीस प्राप्त कर रही हैं, जबकि उसी कारखाने में एक अन्य ठेकेदार अपने कार्यकर्ता को 75 पैसा दिया रहा है।

तिरुपुर से रेशमा साझा मंच के माध्यम से बताती हैं कि कंपनियों में कम वेतन पर काम करने वाले मजदुर मिल जाने पर काम कर रहे मजदूर को निकाल दिया जाता है

तिरुपुर से रेशमा साझा मंच के माध्यम से बताती हैं कि बैठक में आज वार्ड की बैठक में बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा की गयी

Transcript Unavailable.