तिरुपुर सिडको से रेशमा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि अगले रविवार 17 तारीख को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी
तिरुपुर सिडको से रेशमा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वार्ड नंबर 49 के लोगों को पीने वाले पानी की समस्या हो रही थी ,लेकिन इसपर मकानमालिक कोई कार्यवाई नहीं कर रहे थे। पंचायत ने पानी की समस्या को दूर किया
तिरुपुर से पुष्पा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कंपनियों में कोरोना टेस्ट किया गया
तिरुपुर से रेशमा साझा मंच के माध्यम से बताती हैं कि मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर 14 एवं 15 जनवरी को सिडको इंग्लिश मीडियम स्कूल के पास पोंगल का आयोजन किया जा रहा है
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से सिमा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि तमिलनाडु के तिरुपुर में सभी कार्डधारकों को 2500 रुपए दिया गया
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको से रेशमा ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि मुथालिपलायम में स्थानीय लोगों व प्रवासियों को जिनके पास राशन कार्ड है उन्हें टोकन दे कर एक किलो चावल,चीनी व काजू ,किशमिश ,बादाम,साड़ी ,धोती और 2500 रूपए दिए जा रहे है। इससे सभी लोग खुश है और पोंगल के अवसर पर खिचड़ी दी जा रही है
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से नेहा कुमारी साझा मंच काबिले वाणी के माध्यम से बता रही है कि 17 जनवरी के दिन सभी छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी के तहत पोलियो पिलाया जायगा
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर से मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि बिजली का झटका लगने से युवक और युवती की मौत हो गई है
तिरुपुर से नेहा साझा मंच के माध्यम से कहती हैं कि फैक्ट्रियों में काम कम होने के कारण मजदूरों को परेशानी हो रही है
तमिलनाडु के तिरुपुर से रेशमा साझा मंच के माध्यम से कहती हैं कि इसके क्षेत्र में कूड़ा उठाने के लिए निगम द्वारा गाड़ी नहीं भेजे जाने के कारण रास्ते में गली का कूड़ा फैलने लगा था जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। अब कुछ दिनों से कूड़े उठाने के लिए गाडी आने लगा