तमिलनाडु राज्य से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मजदूरों की पानी की समस्या दूर हो गई है

Transcript Unavailable.

तमिलनाडु राज्य से मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि 31 जनवरी के दिन बच्चों को पोलियो की खुराख दी जायगी

तमिलनाडु राज्य से मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि आंगनबाड़ी सेविकाओं ने। है कि सब पेंशन की मांग कर रही है साथ ही वेतन समय पर नहीं मिलता है इसका भी आरोप लगा रही हैं

तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से अशोक कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कंपनियों में बिजली की सुविधा नहीं होने के कारण श्रमिकों को नुक्सान होता है नुक्सान

तमिलनाडी तिरुपुर से मीना कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि तबियत खराब होने के कारण महिला श्रमिक दो दिन काम पर नहीं जा पायी। दो दिन बाद वह काम पर गयी तो कम्पनी मालिक ने उन्हें दो सप्ताह बाद आने को कह कर काम से हटा दिया

तमिलनाडु तिरुपुर से मीना कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि खुद का व्यवसाय खोलने वाले व्यक्ति ठगी का शिकार हुए

तमिलनाडु तिरुपुर से मीना कुमारी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वैसी महिलाएं जो रात में सफ़र करती हैं उनकी सुरक्षा के लिए तमिलनाडु पुलिस द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी की है। यदि कभी किसी महिला को सफर करते दौरान कुछ खतरा नज़र ए तो वे इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकती है। नंबर है -9969777888

तमिलनाडु राज्य से मीणा कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि लोक् डाउन में कंपनियों में टाइमिंग को लेकर मुद्दा चलाया गया। साथ ही बता रही है कि कंपनियों में लंच का समाये काट दिया गया जिसके कारण मजदूर कंपनियों से बाहर जाकर चाय नाश्ता नहीं कर पाते थे जिसका सीधा असर बाहर दूकान खोले चाय नाश्ता के दुकानों में देखा गया था

तमिलनाडु तिरुपुर से रेशमा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कंपनी में काम करने वाले एक श्रमिक से वार्ता की। जहाँ उन्होंने बताया कि उनके लिए पीस रेट में काम करना आसान है