Transcript Unavailable.

हरियाणा राज्य के गुड़गांव से राम करन मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि रखेजा कंपनी के सिलाई कारीगर साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गए। मणिशकंर को एक फ़ोन आया था जिसने बताया कि आपके खाते में श्रम कार्ड के 2000 रूपये आये है। और जब तक मणिशंकर समझ पाते इससे पहले उनके खाते में 2000 रूपये आ गए। फिर ठगी करने वाले ने उन्हें किसी और फ़ोन से फ़ोन करने को कहा तो मणिशंकर ने रहमान के फ़ोन से फ़ोन किया। फिर ठगी करने वाले ने जैसा बोला वैसा करते गए और रहमान के खाते से 7200 रूपये निकल गए। दो लोगों के खाते से 12000 रूपये निकल गए। जब बैंक जाकर मदद मांगी तो बैंक कर्मचारी ने कहा वह किसी तरह से मदद नहीं कर सकते। इसलिए किसी भी अनजान के फ़ोन आने पर और ओ टी पी मांगने पर उसे न बताये। इस तरह की धोखाधड़ी पुरे भारत में चल रही है इसलिए सभी सावधान रहे

हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ से एस एल कश्यप मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बहादुरगढ़ इंडस्ट्रियल क्षेत्र है। इस समय श्रमिकों की स्तिथि ख़राब होने के दो मुख्य कारण है। पहली ठेकेदारी प्रथा और दूसरी कंपनियों में पीस रेट का प्रचलन। इसमें कंपनियों को कोई नुक्सान नहीं होता है। कंपनियों का महीने का टारगेट पूरा हो जाता है। ठेकेदारी की वजह से कभी भी किसी को भी नौकरी से निकाल दिया जाता है क्योंकि ठेकेदारी प्रथा में कोई नियम कानून लागू नहीं होते है। एक ही नियम है काम नहीं दाम नहीं। जब कंपनियों में आर्डर होता है तो दिन रात काम करवाकर आर्डर पूरा करवा लिया जाता है। और आर्डर पूरा होते ही श्रमिक बेरोजगार हो जाते है श्रमिकों को यह कहकर मना कर दिया जाता है कि अब काम नहीं है। ऐसे में मजदुर परेशान होता है लेकिन ठेकेदार और कंपनी अपना मुनाफा कमा लेती है। मजदुर को महीने में कुछ दिन ही वेतन मिल पाता है और श्रमिक के लिए जीविकोपार्जन करना मुश्किल हो जाता है

हरियाणा राज्य के जिला बहादुरगढ़ से एस एल कश्यप मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बहादुरगढ़ में कई कम्पनियाँ जहाँ कई मजदुर बाहर से आकर काम करते है। आजकल कंपनियों में काम नहीं है या अचानक से काम बंद हो जाता है जिससे सैकड़ो की संख्या में श्रमिक बेरोजगार हो जाते है और काम की तलाश में इधर उधर भटकते है। किन्तु अत्यधिक कंपनियों की स्तिथि यही हो रही है इससे श्रमिकों की स्थिति ख़राब होती जा रही है। जिससे मजदूरों को न अपने राज्य में काम मिल रहा है न अन्य राज्यों में काम मिलता है इससे बेरोजगारी बढ़ती जा रही है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ से एस एल कश्यप मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बहादुरगढ़ इंडस्ट्रियल क्षेत्र है। यहाँ कई प्रवासी मजदुर अपने जीविका यापन के लिए अस्थायी रूप से रहते है किन्तु अभी कंपनियों की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। लोगों को ठेकेदारी प्रथा के कारण काम नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण मजदूरों की स्तिथि ख़राब हो रही है। कमपनी को फायदा है कि वह अपना काम ठेकेदार को दे देती है और ठेकेदार मजदुर को काम होने तक ही अपने साथ रखता है। उसके बाद उसे काम से निकाल देता है। और उतने ही दिन के पैसे दिए जाते है जितने दिन मजदुर से काम करवाया गया है। ठेकेदार कम मजदूरों में अधिक काम लेते है और कभी कभी मजदूरों को पूरा पैसा भी नहीं देते है काम का किन्तु कंपनी के अधिकारी कुछ नहीं बोलते है। ऐसी स्तिथि में ठेकेदार श्रमिकों का शोषण कर रहे है। काम करवाने के बाद उन्हें पूरा पैसा नहीं दिया जाता है। इससे मजदूरों की स्तिथि ख़राब हो रही है। इसके लिए प्रशाशन को ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि ठेकेदारी प्रथा बंद हो सके

हरियाणा से एस एल कश्यप आज मकर संक्रांति का त्यौहार की शुभकामनाऐं देते हुए मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मकर संक्रांति पर सूर्य कर्क रेखा से मकर रेख की और आती है और सूर्य की किरणे धरती पर सीधी आने लगती है और ठण्ड का प्रकोप कम होने लगता है। इस दिन तिल और गुड़ से बनी मिठाई खाते है

हरियाणा राज्य के जिला बहादुरगढ़ से एस एल कश्यप मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि पावर हाउस चौक पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है क्योंकि आस पास के दूकान दार रोज यहाँ कूड़ा लाकर डाल देते है क्योंकि नगरपालिका की तरफ से कचरा पात्र यहाँ नहीं लगाया गया है। इससे बीमारी का खतरा भी रहता है और चौक पर कचरा अच्छा भी नहीं लगता है

हरयाण राज्य के बहादुर गढ़ से सत्रुधन कश्यप ने श्रमिक वाणी के माध्यम से राहुल से बतचीत किया। बातचीत के दौरान राहुल ने बताया की, ये कंपनी में काम करते थे। लेकिन ठेकेदार के द्वारा वेतन नहीं दिया गया है और 2022 में भी इन्होने कंपनी में काम किया था लेकिन इनका 3,000 रूपए वेतन अभी तक नहीं दिया गया है