उत्तरप्रदेश के कानपूर देहात से लज्जाराम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, अभी चुनावों का तेहवार चल रहा है तो नेताओं के वादे भी श्रु हैं. लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार अपने वादे कुन भूल जाती है. और जो जनता उन्हें सीट में बिठाती है वो पांच साल किस हाल में है इसे देखने वाला कोई नहीं होता।

उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर दिहात से लज्जाराम साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, बदलते मौसम से लोगों को स्वास्थ में समस्या होनी शरू हो चुकि हैं. वाइरल ज्वर तो हर तरफ ही लोगों को परेशान कर रखा है ऐसे में लोग अपना ध्यान रखें खान पान ाचा रखें ताकि बिमारी से लड़ने की छमता मिल सके.

उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उत्तरप्रदेश में दिव्यांगजनों द्वारा पेंशन की माँग बढ़ रही है। मिर्ज़ापुर निवासी मुनीब कहते है कि महँगाई को देखते हुए 3000 रूपए पेंशन मिलना चाहिए।

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला कानपूर देहात से लज्जाराम साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, अभी तो चुनाव में पांच माह बाक़ी हैं लेकिन अभी से चुनावी बिसात बिछनि श्रु हो गई है.

उत्तरप्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कानपूर में तीन दिनों लगातार बारिश हो रही है अब जा कर आज राहत मिली है । ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...

उत्तर प्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, समाजवादी पार्टी के एक प्रोग्राम में अखिलेश जी के भाषण के दौरान अचानक से मुलायम सिंह के आने से बिद्ध में ख़ुशी की लहार देखि गई.

उत्तर प्रदेश राज्य के कानपूर देहात से लज्जा राम जानकारी दे रहें हैं, आज देश में मनाई गई धूम धाम से बिश्वकर्मा पूजा।

उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर देहात से लज्जा राम साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने घोषणा की है की यदि वो सत्ता में आती है तो चौबीस घंटे बिजली मिलिगी तथा तीन सॉ यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की बात कही तो वहीँ बकाया बिल को माफ़ भी की जायेगी।