उत्तरप्रदेश राज्य से नौमान की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से राम विलास से हुई जो जौनपुर के निवासी है। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि नहीं मिली है। उनका लिस्ट में नाम निकल चूका था जब अधिकारी से बात करने पर उन्हें पता चला कि राशि की पर्याप्त उपलब्धि नहीं होने के कारण उन्हें राशि नहीं मिली है।इस खबर को नौमान के द्वारा दिनांक- 12/1/2021 को साझा मंच में प्रसारित किया और व्हाट्सप्प एवं फेसबुक के माध्यम से सम्बंधित विभागीय अधिकारियों तथा जिला अधिकारी को फॉरवर्ड कर सुनाया गया था। उन्होंने इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए राम विलास के खाते में चालीस हजार रूपए की राशि दे दी गई। राशि प्राप्त कर राम विलास बहुत प्रसन्न हुए और साझा मंच को धन्यवाद दिए।

उत्तरप्रदेश राज्य से नौमान की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से राम विलास से हुई जो जौनपुर के निवासी है। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि नहीं मिली है। उनका लिस्ट में नाम निकल चूका है ,अधिकारी से बात करने पर उन्हें पता चला कि राशि की पर्याप्त उपलब्धि नहीं होने के कारण उन्हें राशि नहीं मिली है। उनके ग्राम सभा के अलावा बाकि ग्राम सभा में आवास योजना का लाभ मिल चूका है

उत्तरप्रदेश राज्य के जौनपुर ज़िला से गंगाराम प्रसाद यादव ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनका यूडीआईडी कार्ड खो गया है ,इसके लिए क्या करना होगा ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि यूडीआइडी कार्ड खो जाने पर आप इसके पोर्टल www.swavlambancard.gov.in/pwd/pwdlostcard पर जाकर यूडीआइडी कार्ड विवरण और जन्मतिथि के माध्यम से अपना कार्ड दुबारा प्राप्त कर सकते हैं। इसके निदेशक कार्यालय नम्बर- 011- 24369054 या सचिव कार्यालय नम्बर- 011- 24369055 पर कॉल कर भी आप सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आपसे निवेदन है कि आप अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निःशुल्क नंबर 926-634-4222 पर कॉल कर पूछें, ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर सकें, धन्यवाद।
Download | Get Embed Code

Oct. 12, 2020, 12:34 p.m. | Tags: int-PAJ   disability   Identity proof  

उत्तरप्रदेश राज्य के जौनपुर ज़िला से गंगाराम प्रसाद यादव ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वो नेत्रहीन है और पहले महाराष्ट्र में अपना व्यवसाय करते थे। लॉक डाउन होने पर वो अपने गृह राज्य आए ,उसके बाद से वो परेशान है। उनके पास खाने की कोई व्यवस्था नहीं है

जौनपुर, उत्तर प्रदेश से दिव्यांशु पाल साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से कोरोना-संक्रमण के इस दौर में छात्रों की पढ़ायी न बाधित हो, इसलिए सरकार से ऑनलाइन क्लास शुरू करवाने का निवेदन कर रहे हैं।