उत्तरप्रदेश राज्य के जिला गाज़ियाबाद से रवि साझामंच सेबोल रहें हैं की मज़दूरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है वो सड़क पे सोने को मजबूर हैं गरीबी के कारण तथा कोरोना का भी काफी असर हो रहा है उनकी ज़िन्दगी मे

रवि गाज़ियाबाद से साझामंच के माध्यम से बोल रहें की उन्हें आज सातवें दिन भी कोरोना का टिका नहीं मिला क्यूंकि मेरा नंबर आते आते वैक्सीन ख़तम हो गया.

गाज़ियाबाअद से रवि साझामंच के माध्यम से जानकारी देते हुए बोल रहें हैं की, कोविड के कारण मज़दूरों की नौकरी चुटी जा रही है. मज़दूर टिका करण के पंजीकरण के लिए पैसे दे रहें हैं लेकिन इसके बावजूद भी उनका टिका करण नहीं हो पा रहा है वो टिका लगवाने सेण्टर जाते हैं लेकिन उन्हें वहां से बहाना कर के वापस कर दिया जाता है. मज़दूर को ऐसे में न कोई टिका मिल रहा है और ना ही उस दिन की मज़दूरी मिल रही है.

साझा मंच के माध्यम, से हमारे श्रोता बोल रहें हैं कि एक श्रमिक राहुल ने चार से पांच बार पीएफ ऑनलाइन करने की कोशिश की थी लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो सका था। फिर जानकारी मिलने के बाद 30 तारीख को राहुल ने पूरा कागज़ ले कर ऑफिस गए लेकिन अभी भी पीएफ नहीं आया है ,इसके लिए क्या किया जाए ?

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला गाज़िया बाद से रवि साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, इनके साथ काम करने वाले साथी अशोक का घर बारिश के कारण गिर गया है

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला गाज़ियाबाद से रवि साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, मैंने खबर रिकॉर्ड किया था की वैक्सीन के पंजीकरण के लिए पैसे ले रहें हैं, इस खबर के चलने से पैसे लेना तो बंद हुआ साथ ही वहाँ पंजीकरण करना भी बंद कर दिया गया है.

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला गाज़ियाबाद से रवि साझामंच के माध्यम से बोल रहें हैं की मज़दूर को वैक्सीन लेने के लिए बहुत ही समस्या का सामना करना पद रहा है पहले तो उन्हें वैक्सीन के पंजीकरण के लिए 150 रूपए देना होता है यदि वैक्सीन नहीं मिली तो फिर दूसरे दिन के लिए नामांकन करवाना पड़ता है इस कारण उनका नामांकन में पैसा खर्च हो रहा है साथ ही उनकी इक दिन की मज़दूरी जो की तीन से चार सॉ रुपए होते हैं वो भी नहीं मिलती छुट्टी करने की वजह से.

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद से रवि साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, मज़दूरों के सुविधा के लिए एक ही अस्थान पे एक से अधिक कैंप लगने चाहिए वैक्सीन की.

उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उन्होंने कुछ दिन पहले एक खबर प्रकाशित किया था। खबर में बताया गया था की ग़ाज़ियाबाद में कई जगह कोरोना का टीका लगाने के लिए लोगों से पैसे लिए जा रहे थे। खबर को हमारे सामूहिक संवादाता ने व्हाट्सअप तथा फेसबुक पर साझा किया तथा खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि आज दिनांक 07-08-2021 को सभी कम्पों में मुफ्त वक्सीनशन किया जा रहा है जिस वजह से लोग बहुत खुश है तथा साझा मंच मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे हैं।

Transcript Unavailable.