उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद से रवि साज्झा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि उनहोंने काफी प्रयास किया तब जाके आज उनका टीका लेने का दिन आया है

गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश से रवि साझामंच के माध्यम से कह रहें हैं, उन्हें वैक्सीन नहीं मिलने की वजह से मालिक काम पे रखने को तैयार नहीं है ऐसे में उन्हें गांव जाना पड़ेगा जबकि वहाँ बारिश के वजह से बाड़ आया हुआ है तथा वहाँ रोज़गार का कोई साधन भी नहीं है.

जौनपुर डिस्ट्रिक्ट, जिला गाज़ियाबाद, राज्य उत्तरप्रदेश से ऋतुराज साझामंच के माध्यम से बताया की, आधार में फ़ोन नंबर लिंक नहीं होने के कारण बच्चों को असुविधा का सामना करना पार्द रहा है.

गाज़ियाबाद से रवि साझामंच के माध्यम से कह रहें हैं, अब तक वो सात बार वैक्सीन लेने के लिए गए हैं लेकिन उन्हें वैक्सीन नहीं मिला, जिस कारण अब उन्हें अपने नौकरी पे खतरा नज़र आने लगा है अक्सर वैक्सीन ख़तम हुई रहती है तो कभी छुट्टी होती है.

उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि ग़ाज़ियाबाद के कंपनियों में श्रमिकों को काम से निकाला जा रहा है। साथ ही कह रहे है की कंपनियों में काम करने वाले श्रमिकों को कोरोना का टीका लगवाना बहुत जरूरी है यदि कोई श्रमिक टीका लगवाए बिना कंपनी में काम करना चाहता है तो उन्हें काम पर या तो रखा नहीं जाता है या फिरर काम से निकाल दिया जाता हैं

उत्त्तर प्रदेश राज्य से रवि साझा आंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मजदूरों की समस्या दिनप्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। साथ ही कह रहे है कि कोरोना के बाद अब मजदूर ज़्यादा पैसे नहीं कमा पाते हैं

जिला ग़ाज़ियाबाद, राज्य उत्तर प्रदेश से रवि साझामंच के माध्यम से बताया की, शहरों में नौकरी की और तनख्वाह में कमी से मज़दूर परेशान हो कर राखी के तेहवार में अपने गांव को लौटने पे मजबूर हैं.

उत्तर प्रदेश के ग़ज़िआबाद से रवि साझामंच के माध्यम से बोल रहें हैं की जब से ये लोहामंडी में रह रहें हैं तब से पह बार डेढ़ से दो घंटे लाइट कटी है. लोग गर्मी से परेशान हो रहें हैं लेकिन अभीतक लाइट नहीं आया है.

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला गाज़ियाबाद से रवि साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, स्वतंत्रता दिवस को लेकर दो दिन पहले से ही वैक्सीन के केंद्रों में छुट्टी मनाई जा रही है जिस कारण मज़दूरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. बिना वैक्सीन के नौकरी पे आने नहीं दिया जाता है जिस कारण मज़दूरों का दो दिन की मज़दूरी का नुक्सान हो रहा है.

साझामंच के माध्यम से ये बोल रहें हैं की मौसम बदलने की वजह से लोगों को समस्या हो रहे है, सर्दी खांसी बुखार के लक्षण हर दूसरे में देखने को मिल रहा है. किसी भी डॉक्टर्स के पास मरीज़ों की भीड़ देखने को मिल रही है.