गाज़ियाबाद से रवि साझामंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, गाज़ियाबाद में गर्मी के वजह से मज़दूर को काम करने में समस्या हो रही है जहाँ वो बारह घंटे काम करते थें, वहीँ गर्मी की वजह से आठ घंटे ही काम कर पा रहें हैं.
गाज़ियाबाद, उत्तरप्रदेश से रवि साझामंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं की, गाज़ियाबाद में पंद्रह दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से गर्मी काफी हो रही, जिससे की मज़दूर हो रहें हैं परेशान।
गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश से रवि साझामंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, बिहार में पूल टूटने के कारण काफी नुक्सान हुआ है लोगों को
गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश से रवि साझामंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं की, लोहामंडी के ब्रिटानिया कंपनी ने क्रोना वैक्सीन नहीं लेने के कारण पचास मज़दूरों को निकाल दिया, दूसरे मज़दूरों से जानकारी मिली के कंपनी में काम कम होने के वजह से मज़दूरों को हटाया गया.
गाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश से रवि साझामंच माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, बिहार के सीतामढ़ी में बाढ़ के कारण पल टूट लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है गांव में पानी घुस जाने से फसल को नुक्सान हो रहा है. चाइना के हार साल पानी बरसात के मौसम में चोर्ड्ने से बाड़ह की परिस्थिति उत्पन हो जाती है.
गाज़ियाबाद उत्तरप्रदेश से रवि साझामंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं की, बिहार में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है जबकि गाज़ियाबाद में लोग बारिश को तरस रहें हैं.
उत्तर प्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि, साझामंच के माध्यम से ये जानकारी दे रहें हैं कि उन्होंने सात बार वैक्सीन के लिए पंजीकरण करवाया था लेकिन वैक्सीन नहीं मिल रहा था। इस बार के आवेदन करने के बाद उन्हें अब जाकर उन्हें टीका लग चुका है।
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कंपनियों में भी श्रमिकों को काम मिलना मुश्किल हो गया है। कंपनियों में अब वैक्सीन ,आधार से ज्यादा महत्वपुर्ण हो गयी है ,इस कारण भी श्रमिकों को काम मिलना मुश्किल हो गया है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...
उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि श्रमिकों को दिहाड़ी में काम मिलना मुश्किल हो गया है। लोग कोरोना के भय से भी श्रमिकों को दिहाड़ी में काम देने को तैयार नहीं है। इससे श्रमिकों की स्थिति बिगड़ गई है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...
उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि कोरोना का टीका लगवाने के लिए हर जगह लोगों की बहुत लम्बी कटारे लगी हुई है। साथ ही बता रहे है कि लोगों को भीड़ की वजह से परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा हैं।