उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बिहार में अधिकारी अच्छे से कार्य नहीं करते है। किसान योजना के तहत जो किसानों को दाल मिल रही है ,उसको लेकर प्रखण्ड में भीड़ होने से मारपीट होने लगी। इस पर पुलिस ने तत्काल मामला सुलझाया। लेकिन इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ को पांच दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है
उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बिहार में किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभुकों को प्रति यूनिट पांच किलों दाल मिलेगा । ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...
उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ज़िआबाद जिला से रवि साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, चार दिनों से हो रही बारिश से सड़क के गड्ढों में पानी भर गया जिसमें एक बत्त्र्य रिक्शा फंसने से सवार को चोट आई है.
उत्तरप्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि श्रमिकों का टीकाकरण नहीं हो पा रहा था तो वे काफ़ी चिंतित थे अपने रोज़गार को लेकर ,लेकिन अब लोहा मंडी भाटिया मोड़ के आसपास टीकाकरण कैंप लगने से कई श्रमिकों का टीकाकरण हो पाया। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...
उत्तर प्रदेश राज्य के जिला गाज़ियाबाद से रवि साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, अम्बाला रोड पे सकती सवार महिला का पानी से स्लिप होने के कारण एक्सीडेंट हुआ. पुलिस को मास्क न लगाने के लिए जैसे फैन लेती है उसी तरह हेलमेट के लिए भी फाइन होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ियाबाद से रवि साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, फैक्ट्री मालिक से ठेकेदार मज़दूरों के लिए जो भी तन्खा लेते हैं उसमें से पार्टी मज़दूर चार सॉ रुपए ठेकेदार रखते हैं. जिस वजह से मज़दूर को पूरा पैसा ानहीं मिल पाटा है.
उत्तर प्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद जिला से रवि साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं कि उनहोंने आज से कुछ दिन पहले मोबिओले वाणी पर एक खबर प्रसारित किया किया था। खबर में बताया गया था कि ग़ाज़ियाबाद स्थित चौमिन बनाने की फैक्ट्री में वह स्तेमाल करने वाला सामग्री जैसे मैदा को अच्छे से साफ़ नहीं किया जाता था जिस कारण उसमे कीड़े लग जाते थे। इस खबर को हमारे सामूहिक संवादाता रवि ने मोबाइल वाणी पर प्रकाशित किया साथ ही व्हट्सएप और फेसबुक पर खबर को साझा किया। खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि खबर को सुनने के बाद फैक्ट्री में मैदों की सफाई की गई।
Transcript Unavailable.
उत्तर प्रदेश राज्य के जिला गाज़ियाबाद से रवि साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, बीटैनया चौक पे ममता सींग नामक सरकारी हॉस्पिटल में मज़दूर तथा और भी लोग कोरोना वैक्सीन के लिए लाइन में लगे इंतज़ार कर रहें लेकिनबारिश के कारन स्वास्थ कर्मी नदारत हैं
उत्तर प्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद से रवि साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, बिटैनिया फैक्ट्री के पास के नज़दीक पुल्या में पानी भरने के कारन मज़दूरों को आने जाने के लिए समस्या का हो रहा है.