हमारे एक श्रोता काली चरण ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से अरुण यादव से कहते है किअगर आशा वर्कर व प्रसव सम्बंधित समस्या आ रही है तो आँगनबाड़ी का क्रमांक नंबर नोट कर सीएम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज़ कर सकते है। इस पर अतिशीघ्र सुनवाई हो सकती है।

हमारे एक श्रोता सुमित,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि स्कॉलरशिप का फॉर्म भरते समय कौन से दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ती है ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं हैं कि अलग-अलग छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते समय उसके साथ संलग्न किए जानेवाले प्रमाण पत्रों की प्रकृति भी अलग-अलग होती है। इसलिए आपसे आग्रह है कि अपनी छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करते समय इसके दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। आपको वहीं उसके साथ संलग्न करने वाले प्रमाण पत्रों की सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।
Download | Get Embed Code

Aug. 5, 2020, 6:59 p.m. | Tags: skd   int-PAJ   stipend  

Transcript Unavailable.

कामकाजी महिलाओं का अपना खास कार्यक्रम "अब मैं बोलूंगी" साथियों,रोजी-रोटी की तलाश में गाँवों से शहरों में पलायन करते समय कई बार महिलाएं दलालों और असामाजिक तत्वों के चंगुल में भी फँस जाती हैं और मानव तस्करी से लेकर यौन शोषण तक का शिकार होती हैं।दूसरों के घरों में काम करने वाली महिला श्रमिकों की संख्या लगभग एक करोड़ है।आखिर क्यों सरकार द्वारा लागु की जा रही तरह-तरह की योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जा रहीं हैं कामकाजी महिलाएं। विस्तार पूर्वक जानकारी पाने के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी बातों को।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दिल्ली से हस्मत अली साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से सलमान अली से बात की जो पेशे से श्रमिक मजदुर हैं। सलमान अली कहते हैं, कि श्रमिकों के लिए एक यूनियन होना चाहिए और सरकार की ओर से श्रमिक मजदूरों के हित के लिए सरकारी योजना और कम्पनी में ईएसआई से जुड़ी सुविधाएँ उपलब्ध होनी चाहिए।

Transcript Unavailable.

हमारे एक श्रोता अमरेश कुमार चंद्रवंशी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि वो एक कंपनी में ऑपरेटर का कार्य कर रहे थे। उनकी पी.एफ भी कट रही थी। वो पी.एफ फॉर्म भरने के बाद जमा करने के लिए कार्यालय गए लेकिन वहा पी.एफ नंबर नहीं मिल रहा था। कार्यकर्त्ता ,कंपनी द्वारा एप्लीकेशन की माँग कर रहे थे। कंपनी से एप्लीकेशन नहीं मिला तो कैसे पी.एफ निकलेगा।उनको इसकी जानकारी चाहिए।

Comments


आमतौर पर कंपनी को खुद ही आपका पीएफ फार्म आपसे भरवाकर आगे पीएफ विभाग में जमा करवाना चाहिए था, लेकिन अगर कंपनी आपको पीएफ नंबर देने से भी इनकार कर रही है तो आप पीएफ विभाग में जाकर शिकायत फार्म भरें, जिसके बाद पीएफ विभाग ही कंपनी प्रबंधकों को संपर्क करेगा। अक्सर ऐसे मामलों में जहां कंपनी श्रमिकों के साथ सहियोग नहीं करती हैं, पीएफ विभाग की कार्रवाई के बाद कंपनियों को पीएफ फार्म भरने में सहियोग करना पड़ता है।
Download | Get Embed Code

Nov. 26, 2018, 11:08 a.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   workplace entitlements