आयुष्मान कार्ड में नाम गलत हो गया है कैसे चेंज होगा

Transcript Unavailable.

मैं ये जानना चाहता हूँ की हेल्थ कार्ड कैसे बनवा सकता हूँ ?

कर्नाटक से माधव साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की इन्हें साझा मंच के कार्यक्रम अच्छा लगता है.

डैनिश साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि क्या रिक्शा चालकों को किसी लाइसेंस की जरूरत होती है ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि साईकिल रिक्शा चालकों को भी शहरों में रिक्शा चलाने के लिए लाइसेंस की ज़रूरत होती है, बिना लाइसेंस के रिक्शा चलाने पर शहर की यातायात पुलिस उनके रिक्शे का चालान या फिर ज़ब्त भी कर सकती है। रिक्शे के लाइसेंस के लिए रिक्शा चालक को शहर के नगर निगम या नगरपालिका कार्यालय में आवेदन करना होता है। उनके आवेदन और काग़ज़ातों की जाँच के बाद सम्बन्धित अधिकारी रिक्शे का पंजीयन कर उसे एक पंजीयन नम्बर प्रदान कर उसे चलने के लिए एक रूट निर्धारित करता है। रिक्शा चालक को उस पंजीयन नम्बर को रिक्शे के पीछे लिखवाना होता है और निर्धारित रूट पर ही रिक्शा चलाना होता है। निर्धारित रूट से अलग रूट पर रिक्शा चलते पाए जाने पर उसके चालान और ज़ब्ती की कारवाई भी हो सकती है।
Download | Get Embed Code

Nov. 3, 2020, 4:42 p.m. | Tags: int-PAJ   transport  

Transcript Unavailable.

हमारे एक श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि परिस्थिति चाहे जो भी हो सबसे ज़्यादा परेशान मज़दूर ही होते है। वहीं कंपनी में भी श्रमिकों को उनके कार्य के अनुसार वेतन नहीं मिलता है।सरकार को मज़दूरों तक लाभ पहुँचाने का कार्य करना चाहिए।

हमारे एक श्रोता राधेश्याम,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि देह व्यापार व्यक्ति के इच्छा के ऊपर निर्भर करता है ना की उसकी मजबूरी पर। ऐसा देह व्यापार गलत है जहाँ व्यक्ति की मर्जी के अनुसार न हो

हमारे श्रोता कालीचरण ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि देश में देह व्यापार एक व्यापार है। जो अपनी स्वेच्छा से व्यापार करते है। लेकिन इसको लेकर क़ानून होना चाहिए ताकि ज़बरदस्ती किसी को भी इस व्यापार में न ढकेला जाए। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें इनकी पूरी राय।

Transcript Unavailable.