झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि देश के किसान व मज़दूर बेहाल है। सरकार भी इन पर सही से ध्यान नहीं दे रहे है। सरकार कोई भी कानून पारित कर लें लेकिन श्रमिकों को कोई लाभ नहीं हो रहा है। ऑडियो पर क्लिक कर सूने शंकर पाल की राय ..

झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि तुबेरा ग्राम में झारखण्ड क्रांति मंच पार्टी का बैठक हुआ। बैठक में यूरिया खाद की कालाबाज़ारी और क़िल्लत आदि विषय पर चर्चा की गई। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...

पलामू, झारखण्ड से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, लोग दिन के समय भी बिना किसी कारण बल्ब को जला कर रखते हैं और कहीं तो मोटर को शुरू करने के बाद बंद करना भूल जाते हैं. ये सारा सर बिजली की बर्बादी है.

पलामू, झारखण्ड से शंकर पल साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, डाल्टेनगंज शहर में यूरिया खाद मांगने पे दुकानदारों का कहना है की पैतालीस किलो की यूरिया खाद की बोरी जो की चार सॉ रुपए का है उसके साथ दस किलो का सीरम लेना अनिवार्य है अन्यथा यूरिया नहीं मिलेगी।

पलामू झारखण्ड से साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, पलामू हॉस्पिटल में मरीज़ों को परेशानी हो का सामना करना पड़ रहा है यहां आयुष्मान कार्ड के लिए डॉक्टर का कहना है की हमें इस की जानकारी नहीं है.

झारखण्ड से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं, पलामू प्रखंड में यूरिया खाद नहीं मिल रहा है

झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकार पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि शहरों में जगह जगह पानी की व्यवस्था होती है परन्तु ग्रामीण इलाक़ों में पानी की उतनी व्यवस्था नहीं है। लोग दूर सफ़र कर पानी लेने जाते है। सरकार को भी ग्रामीण क्षेत्रों का ध्यान नहीं है

झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पलामू के छतरपुर डिस्ट्रिक्ट थाना जहाँ पहाड़ी क्षेत्र है ,वहाँ सही सुविधा नहीं है। बच्चों को पढ़ाई के लिए भी अधिक पैसा देना पड़ रहा है। इसपर किसी का कोई ध्यान नहीं है

झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान परेशान है। इससे खेती करने में उन्हें समस्या हो रही है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...

झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि तुबेरा ग्राम के दो किलोमीटर दूर बाज़ार लगती है ,जहाँ चौक निकट दुकानों में राखी और मिठाइयों की ख़रीद बिक्री हो रही है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...