झारखंड राज्य गिरिडीह से सर्वेश तिवारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 79909 हुए। जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 66797 वही कुल मौतें 679 हो चुकी है। इधर आज राज्य के जामताड़ा शहर स्थित एक हार्डवेयर प्रतिष्ठान में प्रतिष्ठान के 7 लोगों के बाद आज 13 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया है।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड केबात की कॉलेजों में इन दिनों अपराधियों एवं रंगदारों का बोलबाला है। रंगदारी एवं लेवी को लेकर आए दिन गोलीबारी मारपीट आदि आम बात हो गए हैं।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड हाई कोर्ट द्वारा एक सौ फ़ीसदी आरक्षण को गलत ठहराने के बाद 18000 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया रद्द हो गई है। जिससे राज्य के विभिन्न जिलों में सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के नियोजन प्रभावित होने पर शिक्षण व्यवस्था बुरी तरह चरमराने की संभावना है।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि बोकारो में ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चा ने किसान संगठनों द्वारा देशव्यापी आहूत बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने केंद्र सरकार की तीखी आलोचना करते हुए समर्थन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विपक्ष की अनुपस्थिति में सरकार जल्दी बाजी में मजदूर विरोधी श्रम कानून और औद्योगिक संबंध कोड बिल, सामाजिक सुरक्षा कोड बिल और व्यवसायिक स्वास्थ्य सुरक्षा एवं कार्य दशा जैसा कोड बिल लाकर कारपोरेट घरानों के पक्ष में पास करने जा रही हैं।
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जिसमें बिजली के डीपीएस में 6 महीने और फिक्स्ड चार्ज में 3 महीने की छूट वैश्विक कोरोना वायरस संक्रमण काल के कारण देने का आदेश जारी कर दिया गया है।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर..
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि बीसीसीएल के धनबाद स्थित ऐना परियोजना में डीईओ ट्रक लोडिंग में अपना वर्चस्व जमाने को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष की संभावना बनी हुई है। बता दें कि इस परियोजना में इससे पूर्व भी वर्चस्व को लेकर रंग दारों द्वारा भिड़ंत हो चुकी है।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर..
झारखंड में झारखंड लैंड म्यूटेशन बिल 2020 को भाजपाइयों ने राज्य भर में काला कानून करार दिया है और इसकी प्रतियां जला विरोध जताई।
झारखण्ड राज्य के गिरिडीह ज़िला से सर्वेश तिवारी ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि गिरिडीह जिले के ग्रामीणों ने मुख्य द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं के नाम पर है अनियमितता बरते जाने की शिकायत सांसद उपायुक्त एवं बीडीओ से की है।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर
मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड की राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में 6 दिनों से आंदोलनरत सहायक पुलिस कर्मियों को खदेड़ने के लिए आज पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। बता दें कि राज्य भर के लगभग 2500 पुलिसकर्मी अपनी सेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं।
झारखण्ड राज्य गिरिडीह जिला से सर्वेश तिवारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि गिरिडीह के उपायुक्त ने जिले के 85 विद्यालयों में बायो फेंसिंग बार वेड वायर फेंसिंग का निर्माण कार्य का लिया जायजा। विद्यालयों की संपूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने को लेकर किया निर्माण कार्य स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर कराए जा रहे हैं।